Albendazole Tablet uses in Hindi | एल्बेंडाजोल का उपयोग‚लाभ और नुकसान

Albendazole Tablet uses in Hindi : Albendazole 400mg एक एलोपैथिक साल्ट है जिसका निर्माण अलग अलग कम्पनियां अपने–अपने ब्राण्ड (Brand Name) के नाम से टेबलेट तैयार करके बाजार में उपलब्ध कराती हैं। जिसका उपयोग मुख्य रूप से पेट में होने वाले कीड़ों के इलाज के लिये किया जाता है। इसके अलावा परजीवी संक्रमण को शरीर में फैलने से रोकने के लिये भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। अल्बेंडाजोल टेबलेट का उपयोग शरीर में परजीवी की ग्लूकोज को सोखने की क्षमता को कम करता है और परजीवी के चयापचय को रोकता है जिसके कारण परजीवी ऊर्जा प्राप्त नहीं कर पाता है और वह धीरे– धीरे समाप्त हो जाते हैं। चलिये आगे लेख में विस्तार से Albendazole Tablet के उपयोग, फायदे एवं साइड इफेक्ट के बारे में जानते हैं।

Salt CompositionAlbendazole (400mg)
ManufacturerAlbendazole एक एंटीबायोटिक साल्ट है। जो विभिन्न प्रकार की कम्पनियां अलग अलग ब्रांडो के नामों से बाजार में अपनी दवा उपलब्ध कराती है। अल्बेंडाजोल के कुछ ब्राण्डों के नाम नीचे लेख में दिये गये हैं। जिनको पढ़कर आप Albendazole (400mg) साल्ट पाये जाने वाले टैबलेट के बारे में जान सकते हैं।
M.R.P.यह टेबलेट कई एलोपैथिक कम्पनियों द्वारा बनायी जाती है इसलिये इसकी पैकिंग और MRP अलग अलग हो सकती है।

अल्बेंडाजोल टेबलेट के उपयोग (Albendazole Tablet uses in Hindi)

Albendazole 400mg एक साल्ट है जो कई प्रकार की कम्पनियों द्वारा तैयार की जाने वाली दवा में पाया जाता है। Albendazole 400mg का उपयोग पेट में होने वाले कीड़ों को नष्ट करने के लिये किया जाता है।

अल्बेंडाजोल टेबलेट के फायदे (Albendazole Tablet Benefits in Hindi)

अल्बेंडाजोल एक एलोपैथिक टेबलेट है जो कई प्रकार के परजीवी संक्रमण का उपचार करने में मदद करती है। परजीवी संक्रमण कुछ बीमारियां या फिर दूषित भोजन या पानी के कारण शरीर में पनपने लगते हैं। अल्बेंडाजोल टेबलेट शरीर में संक्रमण फैलाने वाले परजीवियों की वृद्धि को कम कर देता है और धीरे धीरे उन्हें नष्ट कर देता है। यह टेबलेट पेट में होने वाले कीड़ों को खत्म करने में बहुत जल्दी असर करती है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने वाली टॉपटेन दवायें

अल्बेंडाजोल टेबलेट का उपयोग कैसे करें (How to use Albendazole Tablet in Hindi )

अल्बेंडाजोल टेबलेट का उपयोग शरीर में से परजीवी संक्रमण को नष्ट करने के लिये किया जाता है। परजीवी संक्रमण कई प्रकार के होते हैं, अलग– अलग प्रकार के परजीवी संक्रमण के कारण मरीज की दवा लेने की मात्रा भी अलग अलग होती है। इसलिये Albendazole Tablet का उपयोग रोगी की आयु, वजन, एवं पहले की चिकित्सा इतिहास को देखकर डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।

अल्बेंडाजोल टेबलेट की खुराक (Albendazole Tablet Dosage in Hindi )

  • पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिये अल्बेंडाजोल टेबलेट की एक गोली भोजन करने से पहले लेना चाहिए।
  • शरीर से परजीवी संक्रमण को नष्ट करने के लिये अल्बेंडाजोल टेबेलट की एक गोली डॉक्टर के द्वारा दिये गये निर्धारित समय पर भोजन करने के बाद लेनी चाहिए।

अल्बेंडाजोल टेबलेट के साइड इफेक्ट (Albendazole Tablet Side Effects in Hindi)

अल्बेंडाजोल टेबलेट के उपयोग से रोगी में कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं लेकिन इनसे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह सामान्य साइड इफेक्ट होते हैं जो टेबलेट का सेवन बन्द करने के बाद स्वतः समाप्त हो जाते हैं यदि Albendazole Tablet का सेवन बन्द करने के बाद भी साइड इफेक्ट खत्म नहीं होते हैं तो आपको तुरन्त अपने चिकित्सक को दिखाना चाहिए।

और पढ़ें– एलोवेरा के उपयोग, फायदे और नुकसान

अल्बेंडाजोल टेबलेट के उपयोग से होने वाले सामान्य साइड इफेक्ट निम्नानुसार हैं–

  • अल्बेंडाजोल टेबलेट के सेवन से भूख में कमी आ सकती है।
  • अंल्बेंडाजोल टेबलेट के उपयोग से उल्टी या फिर चक्कर आने की समस्या हो सकती है।
  • इसके अलावा रोगियों के शरीर में अलग अलग प्रकार के परजीवी संक्रमण होने के कारण कुछ अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।

अल्बेंडाजोल टेबलेट से जुड़ी सावधानियां (Albendazole Tablet Precautions in Hindi)

  • अल्बेंडाजोल टेबलेट का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से अवश्य परामर्श करनी चाहिए।
  • Albendazole Tablet का सेवन स्ट्रिप पर दी गई एक्सपायरी डेट को चेक करके करना चाहिए।
  • Albendazole Tablet का सेवन पीछे स्ट्रिप पर दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़कर करना चाहिए।
  • यदि आप पहले से किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहे हैं तो Albendazole Tablet का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें।
  • लीवर या किडनी रोग से पीड़ित मरीज को Albendazole Tablet के प्रयोग से रोग और भी गंभीर हो सकता है इसलिये उन्हें अल्बेंडाजोल टेबलेट का इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर सलाह लेनी चाहिए।
  • अंल्बेंडाजोल टेबलेट को ठण्डे व नमी वाले स्थानों से दूर रखना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

Albendazole Tablet का उपयोग शरीर में दूषित भोजन या पानी के कारण होने वाले परजीवी संक्रमण के इलाज के लिये किया जाता है। यदि आप अल्बेंडाजोल टेबलेट का उपयोग करना चाहते हैं। तो एक बार अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें, क्योंकि इसके प्रयोग से आपको कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।

और पढ़ें– बवासीर के मस्से सुखाने की टॉपटेन दवायें

Frequently Asked Questions (FAQs)

पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिये कौन सी दवा सबसे अच्छी है।

पेट के कीड़ों को नष्ट करने के लिये आप Albendazole 400mg साल्ट की गोली का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक एण्टीबायोटिक साल्ट है जिसका उपयोग खासतौर से पेट के कीड़ो के उपचार के लिये किया जाता है।

Albendazole 400mg टेबलेट को कब लेना चाहिए।

अल्बेंडाजोल टेबलेट को भोजन करने के बाद लें, खासकर वसा युक्त भोजन करने बाद लें ताकि यह शरीर में ठीक प्रकार से अवशोषित हो सकें।

अल्बेंडाजोल टेबलेट का उपयोग कौन सी बीमारी को ठीक करने के लिये किया जाता है।

Albendazole 400mg टेबलेट का उपयोग शरीर में पनपने वाले परजीवी संक्रमण जैसे पेट के कीड़ों को नष्ट करने के लिये किया जाता है।

Albendazole 400mg के विकल्प

Brand NameMRPManufacturer
Albee Tablet (400mg x 1 Tab) 8.00 Omega Pharmaceuticals Pvt Ltd.
Albee Suspension ( 30 ml Per Bottel) 21.00 Omega Pharmaceuticals Pvt Ltd.
Bendross Tablet (400mg x 1 Tab) 7.50 Emami Frank Ross Ltd
Safebend Tablet (400mg x 1 Tab) 37.50 Gaiety Life
Bend Tablet (400mg x 2 Tab) 6.00 Skn Organics.
Benzol Tablet (400mg x 1 Tab) 21.00 Axodin Pharmaceuticals Pvt. Ltd.
Albins Tablet (400mg x 1 Tab) 7.50 Kentreck Laboratories Ltd.
Alenda Suspension ( 30 ml Per Bottel) 17.50 Prompt Cure Pharm Pvt Ltd
Benle (400mg x 1 Tab) 11.00 Blue Star Laboratories Pvt Ltd
Syband Suspension ( 10 ml Per Bottel) 9.90 Syncom Formulations I Limited


ये भी पढ़ें–

आंवला के उपयोग, फायदे और नुकसान

बीकासूल कैप्सूल के उपयोग, फायदे और नुकसान

ड्यूफ्लैक सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान

बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा

Leave a Comment