Sunsilk Shampoo ke Fayde Nuksan : बालों में अलग–अलग प्रकार की समस्यायें होने के कारण बाजार में शैंम्पू के कई सारे ब्राण्ड आते हैं। जिनमें से एक ब्राण्ड सनसिल्क शैंम्पू का है। सनसिल्क शैंम्पू का उपयोग भारत में सबसे अधिक किया जाता है। सनसिल्क शैंम्पू की कई सारी वैरायटी बाजार में आती हैं जैसे‚ सनसिल्क ब्लैक शैंम्पू, सनसिल्क पिंक शैम्पू, सनसिल्क येलो शैम्पू व सनसिल्क ग्रीन शैम्पू आदि। लेकिन कुछ लोग सनसिल्क शैम्पू की कई सारी वैरायटी होने के कारण कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सी वैरायटी का शैम्पू बालों के लिये बेस्ट है। क्या आप भी इसी दुविधा में रहते हैं तो फिर बिल्कुल भी परेशान न हों। आज हम इस लेख के माध्यम से सनसिल्क शैंम्पू की सभी वैरायटी के फायदे एवं नुकसान के बारे में विस्तार से बतायेगें, इसलिये लेख को आरम्भ से लेकर अन्त तक पूरा अवश्य पढ़ें।
सनसिल्क शैम्पू के प्रकार | Sunsilk Shampoo Types in Hindi
सनसिल्क शैम्पू बाजार में कई प्रकार के आते हैं। जिनमें से कुछ प्रमुख हैं।
- सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक साइन शैंम्पू
- सनसिल्क पिंक शैम्पू
- सनसिल्क येलो शैम्पू
- सनसिल्क ग्रीन शैम्पू
सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक साइन शैंम्पू | Sunsilk Stunning Black Shine Shampoo in Hindi
सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक साइन शैंम्पू आमला पर्ल कॉम्प्लेक्स से युक्त है। जो बालों को चमकदार एवं काला करने में कारागर है। सनसिल्क साइन शैंम्पू की एक अच्छी बात यह है कि इसे बालों के डॉक्टर जमाल हम्मादी के साथ मिलकर बनाया गया है।
सनसिल्क पिंक शैम्पू | Sunsilk Pink Shampoo in Hindi
सनसिल्क पिंक शैम्पू बाजार में Sunsilk Lusciously थिक एण्ड लांग शैम्पू के नाम से आता है। यह काफी लोकप्रिय एवं अच्छा शैम्पू है। इसको बनाने में केराटिन एवं दही का इस्तेमाल किया जाता है। जो बालों के लिये काफी लाभदायक होते हैं।
सनसिल्क येलो शैम्पू | Sunsilk Yellow Shampoo in Hindi
सनसिल्क येलो शैम्पू भी काफी अच्छा एवं बेहतरीन शैम्पू है। इसका उपयोग भी कई सारे लोगों द्वारा किया जाता है। इस शैम्पू की एक अच्छी बात यह है कि इसे बालों के डॉक्टर थॉमस ताब के साथ मिलकर तैयार किया गया है। कंपनी के अनुसार सनसिल्क येलो शैम्पू के उपयोग से बाल चिकने एवं सॉफ्ट होते हैं।
सनसिल्क ग्रीन शैम्पू | Sunsilk Green Shampoo in Hindi
सनसिल्क शैम्पू का नया ब्राण्ड सनसिल्क ग्रीन शैम्पू है। यह बालों को स्वस्थ रखता हैं एवं उसकी ग्रोथ को बढ़ाता है। सनसिल्क ग्रीन शैम्पू को भी बालों के डॉक्टर Francesca Fusco के साथ मिलकर तैयार किया गया है।
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से ठीक करने की टॉपटेन दवायें
सनसिल्क शैंम्पू के फायदे और नुकसान | Sunsilk Shampoo ke Fayde Nuksan
सनसिल्क शैंम्पू को लगाने से बालों को काफी फायदे मिलते हैं‚ जिससे बाल मुलायम और चमकदार हो जाते हैं। सनसिल्क शैंम्पू के कई वैरियन्ट बाजार में उपलब्ध हैं जिनमें से चार प्रकार के शैम्पू के फायदे निम्नानुासार है।
सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक साइन शैंम्पू के फायदे | Sunsilk Stunning Black Shine Shampoo Benefits in Hindi
- बालों को चमकदार एवं मुलायम बनाने में लाभदायक।
- सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक साइन शैंम्पू का उपयोग करने के बाद बालों का रूखापन खत्म हो जाता है और वह बिल्कुल सिल्की हो जाते हैं।
- एक बार के उपयोग से ही बार बिल्कुल साफ हो जाते हैं।
- कम प्राइज में आता है।
- सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक साइन शैंम्पू की सुंगध काफी अच्छी होती है।
सनसिल्क पिंक शैम्पू के फायदे | Sunsilk Pink Shampoo Benefits in Hindi
- यह बालों की ठीक प्रकार से सफाई करता है।
- बालों को जड़ो से मजबूत बनाने में कारागर।
- इसमें केरोटिन पाया जाता है, जो बालों के लिये उपयोगी है।
- यह बालों की साइनिंग को बढ़ाता है।
- बालों को सिल्की एवं कोमल बनाने में सहायक।
सनसिल्क येलो शैम्पू के फायदे | Sunsilk Yellow Shampoo Benefits in Hindi
- बालों की साइनिंग बढ़ाने में सहायक।
- बालों को पोषण प्रदान करता है, जिसके कारण बाल मजबूत हो जाते हैं।
- रूखे एवं बेजान बालों को सिल्की बनाने में लाभदायक।
- बालों को सॉफ्ट (कोमल) बनाने में कारागर।
सनसिल्क ग्रीन शैम्पू के फायदे | Sunsilk Green Shampoo Benefits in Hindi
- बालों की लम्बाई बढ़ाने में लाभदायक।
- बालों को झड़ने से रोकने में मददगार।
- डैंड्रप को बालों में होने से रोके।
- ऑयली स्कैल्प की समस्या को दूर करने में कारागर।
सनसिल्क शैंम्पू के नुकसान | Sunsilk Shampoo Ke Nuksan
सनसिल्क शैंम्पू बाजार में कई प्रकार के आते हैं जिनको बालों में प्रयोग करने से लाभ तो मिलते ही हैं लेकिन इसके साथ –साथ इसके कुछ साइड इफेक्ट भी बालों पर होते है। बाजार में उपलब्ध कई प्रकार के सनसिल्क शैंम्पू में से निम्नांकित चार प्रकार के शैम्पू के साइड इफेक्ट्स निम्न प्रकार हैं–
सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक साइन शैंम्पू के साइड इफेक्ट | Sunsilk Stunning Black Shine Shampoo Side Effects in Hindi
सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक साइन शैंम्पू एस. एल. एस पाया जाता है। जो बालों के लिये लाभदायक नहीं माना जाता है, इसलिये इसके उपयोग से बालों में कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।
सनसिल्क पिंक शैम्पू के साइड इफेक्ट | Sunsilk Pink Shampoo Side Effects in Hindi
सनसिल्क पिंक शैम्पू को बनाने में सोडियम लॉरेथ सल्फेट का उपयोग किया गया है। इसलिये पूर्ण रूप से यह नहीं कहे सकते हैं कि यह बालों के लिये सुरक्षित है।
सनसिल्क येलो शैम्पू के साइड इफेक्ट | Sunsilk Yellow Shampoo Side Effects in Hindi
सनसिल्क येलो शैम्पू के उपयोग से बालों में कुछ नुकसान हो सकते हैं, क्योंकि इसमें सोडियम लॉरेथ सल्फेट पाया जाता है। जो बालों के लिये सुरक्षित नहीं माना जाता है।
सनसिल्क ग्रीन शैम्पू के साइड इफेक्ट | Sunsilk Green Shampoo Side Effects in Hindi
सनसिल्क ग्रीन शैम्पू में भी सोडियम लॉरेथ सल्फेट पाया जाता है। जिसके कारण कुछ लोगों में इसके उपयोग से नुकसान हो सकते हैं।
निष्कर्ष | Conclusion
आज हमने इस लेख में सनसिल्क के सभी शैम्पू की वैरायटी के फायदे एवं नुकसान के बारे में जाना है। यह सभी शैम्पू बालों के लिये लाभदायक हैं, इसलिये आपको इनमें से जो शैम्पू अच्छा लगे आप उसका इस्तेमाल अपने बालों के लिये कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें–
पोंड्स ब्यूटी क्रीम के फायदे