Sporlac DS Tablet Uses in Hindi : कभी–कभी लोग जाने अनजाने में दूषित भोजन या पानी का सेवन कर लेते हैं जिसके कारण पाचन क्रिया में संक्रमण हो जाता है‚ जिससे दस्त जैसी समस्या होने लगती हैं इस समस्या को ठीक करने के लिए स्पोरलैक डीएस टेबलेट का सेवन किया जा सकता है। स्पोरलैक डीएस डॉक्टर द्वारा अपने मरीजों के लिये पर्चे पर लिखी जाने वाली एक प्रोबायोटिक टेबलेट है। इसका उपयोग दस्त को रोकने और पेट फूलने की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है इसके अलावा और भी कई समस्याओं में लाभ होता है। यदि इस टेबलेट का उपयोग सही तरह से न किया जाये तो कुछ सामान्य साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं‚ इसलिये स्पोरलैक डीएस टेबलेट का सेवन करने से पहले फायदे और नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए। आज Sporlac DS Tablet Uses in Hindi के लेख के माध्यम से स्पोरलैक डीएस टेबलेट के फायदे‚ उपयोग और नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है।
Manufacturer | J B Chemicals and Pharmaceuticals Ltd |
Salt Composition | Lactic Acid Bacillus (Earlier Known As Lactobacillus Sporogenes) |
M.R.P. | 158 Rs (20 tablets in 1 strip) |
स्पोरलैक डीएस टेबलेट के उपयोग (Sporlac DS Tablet Uses in Hindi)
स्पोरलैक डीएस डेबलेट को J B Chemicals and Pharmaceuticals Ltd कम्पनी द्वारा बनाया गया है जो एक प्रोबायोटिक टेबलेट है। दस्त को रोकने‚ आंत के स्वास्थ्य में सुधार करने और अपच की समस्या में इसका उपयोग किया जाता है।
स्पोरलैक डीएस टेबलेट के उपयोग जानने के पश्चात् इस Sporlac DS Tablet Uses in Hindi के लेख में इससे होने वाले फायदों के बारे में भी जान लेते हैं।
स्पोरलैक डीएस टेबलेट के फायदे (Sporlac DS Tablet Benefits in Hindi)
इस टेबलेट का उपयोग करने से होने वाले फायदे निम्न प्रकार हैं-
दस्त होने पर स्पोरलैक डीएस टेबलेट से लाभ (Sporlac DS Tablet Benefits in diarrhea in Hindi)
दस्त होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे दूषित भोजन या पानी का सेवन करने से‚ बासी भोजन करने से‚ बाहर की तैलीय चीजों का सेवन करने से‚ मल को ज्यादा समय तक रोककर रखने से। दस्त होने पर स्पोरलैक डीएस टेबलेट का सेवन करने से लाभ होता है।
स्पोरलैक डीएस टेबलेट से अपच की समस्या में लाभ (Sporlac DS Tablet Benefits in indigestion in Hindi)
अपच को अजीर्ण और बदहजमी भी कहते हैं। अपच होने पर पूरी तरह खाना खाये बिना ही पेट का भरा हुआ महसूस होना‚ पेट का अधिक समय तक भरा रहना‚ कभी–कभी घबराहट महसूस होना‚ छाती में जलन होना‚ पेट फूलना‚ कब्ज‚ पेट में गैस का बनना‚ भोजन का ठीक प्रकार से हजम न होना इत्यादि समस्याएं होने लगती हैं। स्पोरलैक डीएस टेबलेट का सेवन करने से अपच की समस्या को ठीक करने में मदद मिलती है।
और पढ़ें– कब्ज का घरेलू इलाज
स्पोरलैक डीएस टेबलेट से आंत के स्वास्थ्य में सुधार (Sporlac DS Tablet Benefits in improve intestinal health in Hindi)
आंत में खराब बैक्टीरिया की अधिकता और अच्छे बैक्टीरिया की कमी हो जाने के कारण आंत का स्वास्थ्य खराब होने लगता है। जिसके कारण पेट दर्द‚ दस्त‚ कब्ज‚ एसिडिटी और थकावट जैसी समस्याएं होने लगती हैं। स्पोरलैक डीएस टेबलेट आंत में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाकर पोषक तत्वों के अवशोषण में मदद करती है।
स्पोरलैक डीएस टेबलेट की खुराक (Sporlac DS Tablet Dosage in Hindi)
स्पोरलैक डीएस एक प्रोबायोटिक टेबलेट है। इसके उपयोग से दस्त को रोकने‚ आंत के स्वास्थ्य में सुधार करने और अपच को ठीक करने में मदद मिलती है। इस टेबलेट का प्रयोग कई बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है इसलिये इस टेबलेट का सेवन डॉक्टर के अनुसार करना चाहिए। डॉक्टर हमेशा रोगी के रोग की स्थिति‚ आयु‚ वजन और पुराने चिकित्सा इतिहास को देखकर टेबलेट की उचिति खुराक और टेबलेट लेने का सही समय निर्धारित करता है जिससे व्यक्ति जल्द ठीक हो जाता है। चलिये Sporlac DS Tablet Uses in Hindi के इस लेख में इसकी खुराक के बारे में जानते हैं।
- चिकित्सकों की देखरेख में इस स्पोरलैक डीएस की एक टेबलेट सुबह और एक टेबलेट शाम को खाना खाने के बाद सेवन किया जाता है।
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक दवा
स्पोरलैक डीएस टेबलेट से होने वाले साइड इफेक्ट (Sporlac DS Tablet Side Effects in Hindi)
स्पोरलैक डीएस टेबलेट का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर अभी तक कोई साइड इफेक्ट नहीं देखे गया हैं‚ लेकिन इसका प्रयोग करने से कुछ सामान्य दुष्प्राभाव हो सकते है। तो चलिए Sporlac DS Tablet Uses in Hindi के इस लेख में स्पोरलैक डीएस टेबलेट होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में जानते हैं‚ जो निम्न प्रकार हैं-
- पेट में गैस बनना।
- पेट फूलना।
और पढ़ें– लिव 52 सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान
स्पोरलैक डीएस टेबलेट से जुड़ी कुछ सावधानियां (Sporlac DS Tablet Precautions in Hindi)
- स्पोरलैक डीएस टेबलेट का सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
- अन्य दवाओं के साथ स्पोरलैक डीएस टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
- चिकित्सक द्वारा निर्धारित की गयी स्पोरलैक डीएस टेबलेट की खुराक का सेवन करना चाहिए।
- Sporlac DS Tablet को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
- स्पोरलैक डीएस टेबलेट को धूप और नमी वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस Sporlac DS Tablet Uses in Hindi के लेख का निष्कर्ष यही है कि स्पोरलैक डीएस टेबलेट का प्रयोग दस्त को रोकने‚ आंत के स्वास्थ्य में सुधार करने और अपच की समस्या में लाभ पाने के लिए किया जाता है। एलोपैथिक टेबलेट होने के कारण इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं इसलिए इस टेबलेट का सेवन चिकित्सक के निर्देशानुसार ही करें।
Frequently Asked Questions (F&Qs)
क्या Sporlac DS Tablet को दिन में 3 बार लिया जा सकता है ?
स्पोरलैक डीएस एक प्रोबायोटिक टेबलेट है इसका सेवन डॉक्टर के अनुसार करना चाहिए।
स्पोरलैक डीएस टेबलेट की कीमत क्या है ॽ
स्पोरलैक डीएस टेबलेट की कीमत 158 Rs (20 tablets in 1 strip) है।
स्पोरलैक डीएस टेबलेट कैसे काम करती है ?
Sporlac DS Tablet आंत में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाकर पोषक तत्वों के अवशोषण में मदद करती है।
क्या स्पोरलैक डीएस टेबलेट लूज मोशन के लिए अच्छा है ?
स्पोरलैक डीएस टेबलेट के उपयोग से दस्त की समस्या में लाभ होता है।
ये भी पढ़ें–
हेपेटोग्लोबिन सीरप के उपयोग फायदे और नुकसान
अभयारिष्ट सिरप के उपयोग‚ फायदे और नुकसान