Speman Tablet Uses in Hindi : स्पेमन बिना डॉक्टर के पर्चे के मिलने वाली आयुर्वेदिक टेबलेट है इस टेबलेट को कोकिलक्षा‚ गोखरू‚ कौंच(कपिकच्छु) इत्यादि आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों से मिलाकर बनाया जाता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से पुरुषों में होने वाली नपुंसकता (पुरुष में बाँझपन) और वीर्य संबंधी समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है इसके अलावा और भी कई रोगों में लाभ होता है। स्पेमन टेबलेट का उपयोग करने से पहले फायदे और नुकसान के बारे अवश्य जान लेना चाहिए। आज Speman Tablet Uses in Hindi के इस लेख में स्पेमन टेबलेट के उपयोग से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे से विस्तार से बताया गया है।
Manufacturer | Himalaya Wellness Company |
Ingredients | Gokshura‚ Kapikachchu‚ Kokilaksha‚ Vridhhadaru‚ Jeevanti‚ Shaileyam‚ Vanya kahu. |
M.R.P. | 195-00 Rs (60 Tablets in one Bottle) |
स्पेमन टेबलेट में सम्मिलित औषधियां (Speman Tablet Ingredients in Hindi)
स्पेमन एक आयुर्वेदिक टेबलेट है इसे कई औषधियों से मिलाकर बनाया गया है जैसे-
गोखुरू (Gokshura) – गोखुरू को आयुर्वेद में एक विशेष औषधि का दर्जा दिया जाता है इसका उपयोग सदियों से रोगों के उपचार में होता चला आ रहा है। इसके उपयोग से पुरुषों में होने वाली शुक्राणु की कमी (low sperm count)‚ पेशाब संबंधी बीमारी‚ दमा‚ सिरदर्द इत्यादि में लाभ होता है।
कपिकच्छु (Kapikachchu) – कपिकच्छु (कौंच) के फायदों के बारे में कई आयुर्वेदिक ग्रन्थों में बताया गया है। आयुर्वेद में कौंच का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता रहा है कौंच से पुरुषो में होने वाली बांझपन की समस्या में‚ योनि के ढीलेपन में‚ मासिक धर्म के विकार में‚ घाव सुखाने इत्यादि में फायदा मिलता है।
कोकिलाक्ष (Kokilaksha) – कोकिलाक्ष को तालमखाना के नाम से भी जाना जाता है कोकिलाक्ष का उपयोग सदियों से बीमारियों को ठीक करने के लिए होता चला आ रहा है। कोकिलाक्ष में अनगिनत औषधीय गुण मौजूद होते हैं इसका उपयोग मुख्य रूप से सेक्स संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। कोकिलाक्ष के प्रयोग से पुरुषों में काम शक्ति बढ़ाने‚ शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने‚ पीलिया‚ पेट फूलना इत्यादि समस्याओं में लाभ होता है।
स्पेमन टेबलेट में उपर्युक्त औषधियों के अलावा विधारा (Vridhhadaru), जीवन्ती (Jeevanti), Shaileyam, Vanya kahu को भी मिलाया जाता है। इन औषधियों से भी पुरुषों में होने वाली सेक्स संबंधी समस्याओं से लाभ होता है जैसे नपुंसकता (पुरुष में बाँझपन), शुक्राणु की कमी‚ पुरुषों में कामेच्छा बढ़ाने इत्यादि।
आइये Speman Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते है कि स्पेमन टेबलेट के उपयोग से होने वाले फायदे क्या होते हैं।
और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को जड़ से ठीक करने की सर्वोत्तम दवा
स्पेमन टेबलेट के उपयोग (Speman Tablet Uses in Hindi)
स्पेमन टेबलेट को कई आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों से मिलाकर बनाया जाता है। इस टेबलेट के उपयोग से नपुंसकता‚ पुरुषों में कामेच्छा की कमी‚ शुक्राणु की कमी और शीघ्रपतन की समस्या में लाभ होता है। इसके उपयोग से होने वाले फायदे निम्न हैं-
स्पेमन टेबलेट से होने वाले फायदे (Speman Tablet Benefits in Hindi)
स्पेमन एक आयुर्वेदिक टेबलेट है इसके उपयोग से नपुंसकता (पुरुष में बाँझपन) और पुरुषों में होने वाली कई सेक्स संबंधी समस्याओं से लाभ होता है जैसे-
स्पेमन टेबलेट से पुरुष में बाँझपन की समस्या से लाभ
आमतौर पर पुरुषों में बाँझपन की समस्या शुक्राणुओं की कमी या स्खलन से जुड़ी समस्याओं की वजह से होती है। स्पेमन टेबलेट में उपस्थिति कोकिलाक्ष (Kokilaksha) और कपिकच्छु (Kapikachchu) औषधियों से पुरुषों में होने वाला बाँझपन रोग ठीक होता है।
पुरुषों में कामेच्छा की कमी होने पर स्पेमन टेबलेट से लाभ
पुरुषों की कामेच्छा में कमी होने के कारण उनके विवाहित जीवन में समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। टेस्टोस्टेरोन की कमी‚ पुरानी बीमारी‚ दवाइयों के साइड इफेक्टस‚ नींद की कमी‚ तनाव‚ शराब पीना‚ धुम्रपान इत्यादि से पुरुषों में कामेच्छा की कमी हो सकती है। स्पेमन टेबलेट मे उपस्थिति कोकिलाक्ष (Kokilaksha)‚ विधारा (Vridhhadaru) और जीवन्ती (Jeevanti) औषधियों से पुरुषों में कामेच्छा बढ़ाने में मदद मिलती है।
स्पेमन टेबलेट से शीघ्रपतन की समस्या में लाभ
शीघ्रपतन पुरुषों में होने वाली एक यौन समस्या है। स्पेमन टेबलेट में उपस्थिति विधारा (Vridhhadaru), जीवन्ती (Jeevanti), Shaileyam, Vanya kahu इत्यादि औषधियों से शीघ्रपतन की समस्या में लाभ होता है।
शुक्राणुओं की कमी होने पर स्पेमन टेबलेट से लाभ
शुक्राणुओं की कमी हो जाने को मेडिकल भाषा में ओलिगोस्पर्मिया कहा जाता है। शुक्राणुओं की कमी हो जाने पर स्पेमन टेबलेट में उपस्थिति गोखुरू (Gokshura) और कोकिलाक्ष (Kokilaksha) औषधियों से फायदा मिलता है।
और पढ़ें– Tentex Forte Tablet के उपयोग, फायदे और नुकसान
स्पेमन टेबलेट का सेवन कैसे करे (How to Use Speman Tablet Capsule in Hindi)
स्पेमन टेबलेट के उपयोग से नपुंसकता‚ पुरुषों में कामेच्छा की कमी‚ शुक्राणुओं की कमी और शीघ्रपतन की समस्या में लाभ होता है। स्पेमन एक आयुर्वेदिक टेबलेट है इसका सेवन डॉक्टर की सलाह लिये बिना भी किया जा सकता है। लेकिन डॉक्टर के अनुसार इसका सेवन करने से बीमारी में जल्दी लाभ हो सकता है डॉक्टर हमेशा रोग की स्थिति को देखकर दवा की उचित खुराक और दवा लेने का सही समय निर्धारित करता है।
चलिये दोस्तों Speman Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते है कि स्पेमन टेबलेट की खुराक किस तरह लेनी चाहिये।
स्पेमन टेबलेट की खुराक (Speman Tablet Dosage in Hindi)
- पुरुषों में बाँझपन की समस्या होने पर 1 स्पेमन टेबलेट का सेवन सुबह और 1 टेबलेट का सेवन शाम को भोजन करने के पश्चात गुनगुने पानी के साथ करना चाहिए।
- शुक्राणुओं की कमी होने पर एक स्पेमन टेबलेट का सेवन सुबह और एक टेबलेट का सेवन शाम को खाना खाने के बाद गुनगुने पानी के साथ करना चाहिए।
- पुरुषों में कामेच्छा की कमी होने पर 1 टेबलेट सुबह और 1 टेबलेट टेबलेट शाम को खाना खाने के पश्चात गुनगुने पानी के साथ लेनी चाहिए।
स्पेमन टेबलेट की खुराक जानने के पश्चात् इस Speman Tablet Uses in Hindi के लेख में चलिये आगे जानते हैं कि इसके क्या–क्या साइड इफेक्ट्स होते है।
स्पेमन टेबलेट से होने वाले साइड इफेक्ट (Speman Tablet Side Effects in Hindi)
स्पेमन टेबलेट को कोकिलाक्ष (Kokilaksha)‚ विधारा (Vridhhadaru)‚ जीवन्ती (Jeevanti) इत्यादि औषधियों से मिलाकर बनाया गया है। स्पेमन टेबलेट का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर अभी तक कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है। यदि आपको इसका सेवन करने से कोई साइड इफेक्ट हो रहा है‚ तो इसका सेवन करना तुरन्त बन्द कर देना चाहिए और दोबारा इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
स्पेमन टेबलेट से जुड़ी कुछ सावधानियां (Speman Tablet Precautions in Hindi)
- स्पेमन टेबलेट का सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
- डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गयी टेबलेट की खुराक का सेवन करना चाहिए।
- अन्य दवाओं के साथ स्पेमन टेबलेट का सेवन करने से पहले चिकित्सक से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
- स्पेमन टेबलेट को धूप और नमी वाले स्थानों पर नहीं रखना चाहिए।
- Speman Tablet को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस Speman Tablet Uses in Hindi के लेख में जाना कि स्पेमन टेबलेट के उपयोग से नपुंसकता (पुरुष में बाँझपन) और पुरुषों में होने वाली कई सेक्स संबंधी समस्याओं से लाभ होता है। स्पेमन टेबलेट को आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों से मिलाकर बनाया जाता है इसका सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। इसका सेवन डॉक्टर की सलाह लिए बिना भी किया जा सकता है लेकिन डॉक्टर रोगी की आयु‚ वजन‚ रोग की स्थिति और पुराने चिकित्सा इतिहास को देखकर दवा की उचित खुराक और दवा के सेवन करने का सही समय निर्धारित करता है जिससे रोगी जल्द ठीक हो जाता है।
Frequently Asked Questions (F&Qs)
स्पेमन टेबलेट के साइड इफेक्ट्स क्या हैं ?
स्पेमन एक आयुर्वेदिक टेबलेट है यदि इसका सेवन सही तरह से किया जाये तो कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
स्पेमन टेबलेट की कीमत क्या है ?
स्पेमन टेबलेट की कीमत 195-00 Rs (60 Tablets in one Bottle) है।
स्पेमन टेबलेट क्या काम करता है ?
Speman Tablet के उपयोग से नपुंसकता‚ पुरुषों में कामेच्छा की कमी‚ शुक्राणु की कमी और शीघ्रपतन की समस्या में लाभ होता है।
ये भी पढ़ें–
साफी सीरप के फायदे, उपयोग और नुकसान