Baidyanath Mall Tail Uses in Hindi | मल्‍ल तेल के उपयोग और फायदे

Baidyanath Mall Tail Uses in Hindi : मल्ल तेल विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों को मिलाकर तैयार किया जाने वाला एक आयुर्वेदिक तेल है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से पुरूषों में होने वाली यौन कमजोरियों को दूर करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा कई अन्य समस्याओं को दूर करने के लिये भी इसका उपयोग किया जाता है। चलिये इस Baidyanath Mall Tail Uses in Hindi के लेख में विस्तार से मल्ल तेल के उपयोग और फायदे के बारे में जानते हैं। लेकिन उससे पहले यह जानते हैं कि मल्ल तेल क्या है।

Manufacture Baidynath
Salt Composition श्वेत संखिया (Shwet Sankhiya ), जायफल (Jaiphal ), जावित्री (Javitri ), खुरासानी अजवाइन (Khurasani Ajwain), अजवाइन (Ajwain), अजमोद (Ajmoda), भांग के बीज (Bhang seed), लौंग (Lavanga), मालकांगनी (Malkangni), केशर (Kesar), तिल का तेल (Sesame oil)
MRP 357.00 (5 ML Per Bottle)

मल्ल तेल क्या है | Baidyanath Mall Oil in Hindi

वैद्यनाथ मल्ल तेल एक आयुर्वेदिक तेल है जो कई सारी जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाया जाता है। मल्ल तेल में श्वेत संखिया जड़ी बूटी का प्रयोग होता है, जो पुरूषों के यौनांग की नसों को शक्ति प्रदान करता है और उन्हे मजबूत बनाता है।

आइये Baidyanath Mall Tail Uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते है कि इसको किन–किन जड़ी–बूटियों से मिलाकर बनाया गया है।

मल्‍ल तेल की सामग्री | Mall Oil Ingredients in Hindi

Baidyanath Mall Oil का निर्माण कई औषधियों को मिलाकर किया जाता है। जिसमें मुख्य कार्य श्वेत संखिया का होता है। श्वेत संखिया पुरूषों की यौनांग की नसों और मांसपेशियों को मजबूत बनाने में का कार्य करता है। जिससे उसकी नपुंकसता सही हो जाती है। इसके अलावा भी मल्ल तेल में कई सारी जड़ी बूटियों का प्रयोग किया जाता है जो भी पुरूषों की नपुंकसता को ठीक करने में सहायता करती है।

बैद्यनाथ मल्ल तेल की सामग्री निम्‍नवत् है–

  • श्वेत संखिया (Shwet Sankhiya )
  • जावित्री (Javitri )
  • जायफल (Jaiphal )
  • अजवाइन (Ajwain)
  • खुरासानी अजवाइन (Khurasani Ajwain)
  • अजमोद (Ajmoda)
  • भांग के बीज (Bhang seed)
  • मालकांगनी (Malkangni)
  • केसर (Kesar)
  • तिल का तेल (Sesame oil)
  • लौंग (Lavanga)

और पढ़ें– शारीरिक कमजोरी को दोबारा पाने की सर्वोत्तम दवा

मल्ल तेल के उपयोग | Baidyanath Mall Tail Uses in Hindi

वैद्यनाथ मल्ल तेल आयुर्वेदिक औषधियों से तैयार किया गया तेल है जिसका उपयोग शरीर में होने वाली कई सारी समस्याओं को ठीक करने के लिये किया जाता है। जैसे–

  • पुरूषों में यौन कमजोरी को दूर करने के लिये इन्द्रिय पर मल्ल तेल को लगाकर उपयोग किया जाता है।
  • नपुंसकता की समस्या को दूर करने के लिये भी इसका उपयोग किया जाता है।
  • मल्ल तेल का उपयोग नसों की कमजोरी को दूर करने के लिये किया जाता है।
  • वात रोग के कारण होने वाले दर्द को ठीक करने के लिये मल्ल तेल का उपयोग होता है।

मल्ल तेल के उपयोग जानने के पश्चात् आइये Baidyanath Mall Tail Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि इसके फायदे क्या–क्या होते हैं।

वैद्यनाथ मल्ल तेल के फायदे | Baidyanath Mall Tail Benefits in Hindi

  • मल्ल तेल पेनिश की मालिश करने में भी उपयोगी है। इसके नियमित प्रयोग से नसों की शिथिलता (कमजोरी) दूर होती है।
  • मल्ल तेल कामोद्दीपक है, जो पुरूषों में होने वाली यौन कमजोरी को दूर करने में मदद करता है।
  • नपुंसकता की परेशानी को दूर करने में कारागर।
  • वात की बीमारी में होने वाले दर्द से राहत पाने में लाभदायक।

इसके फायदों के बारे में जानने के बाद इसकी प्रयोग विधि जानना बहुत आवश्यक होता है। इसलिये आगे Baidyanath Mall Tail Uses in Hindi के इस लेख में इसको कैसे प्रयोग किया जाय इसके बारे में जानते हैं।

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर की सर्वोत्तम दवा

मल्ल तेल की प्रयोग विधि | Mall Tail Uses in Hindi

  • मल्ल तेल का उपयोग कई सारी अलग– अलग प्रकार की समस्याओं को ठीक करने के लिये किया जाता है। अलग– अलग प्रकार की परेशानी होने के कारण इसको लगाने की मात्रा भी कम या ज्यादा हो सकती है। इसलिये तेल का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से अवश्य परामर्श लेनी चाहिए।
  • नसों की कमजोरी को दूर करने और वात रोग के दर्द से आराम पाने के लिये मल्ल तेल को जरूरत के मुताबिक हाथ पर लेकर प्रभावित वाले स्थान पर सुबह शाम हल्के हाथ से मालिश करनी चाहिए।
  • यौन समस्या को ठीक करने के लिये मल्ल तेल को शारीरिक सम्बंध बनाने से 1 घण्टे पहले मल्ल तेल की 2 बूदों को तिल के तेल की 10 बूदों में मिलाकर पेनिश की त्वचा पर हल्के हाथों से मालिश करनी चाहिए।

मल्ल तेल को प्रयोग करने से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं तो चलिये Baidyanath Mall Tail Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि इसके क्या–क्या नुकसान हैं।

मल्ल तेल के नुकसान | Baidyanath Mall Tail Side Effects in Hindi

Mall Oil जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनाया गया एक आयुर्वेदिक तेल है, इसलिये इसके उपयोग से त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं, लेकिन इसका उपयोग अधिक मात्रा में करने से त्वचा पर कुछ साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं। यदि मल्ल तेल के उपयोग से किसी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट त्वचा पर दिखते हैं तो तेल का इस्तेमाल करना तुरन्त बन्द कर देना चाहिए, और अपने नजदीकी डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए।

मल्ल तेल से जुड़ी सावधानियां | Baidyanath Mall Tail Precautions in Hindi

  • मल्ल तेल का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
  • मल्ल तेल को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • इस तेल का उपयोग अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए। अधिक मात्रा में प्रयोग करने से त्वचा पर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • मल्ल तेल को बनाने के लिये प्रयोग की जाने वाली जड़ी बूटियों में से यदि किसी जड़ी बूटी से एलर्जी है, तो इस तेल का उपयोग न करें।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस Baidyanath Mall Tail Uses in Hindi के लेख में हमने जाना कि Baidyanath Mall Oil आयुर्वेदिक तेल है। जिसका उपयोग खासतौर से पुरूषों में होने वाली यौन समस्याओं को दूर करने के लिये किया जाता है। इसके अधिक प्रयोग से साइड इफेक्ट हो सकते हैं, इसलिये इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद बताई गई मात्रा के अनुसार ही करना चाहिए।

(F&QS)

क्‍या मल्‍ल तेल से नपुंसकता ठीक होती है।

मल्‍ल तेल की प्रतिदिन मालिश करने से लिंग की नसों की कमजोरी दूर होती है और नपुंसकता में लाभ होता है।

मल्‍ल तेल क्‍यों प्रयोग करना चाहिये।

मल्‍ल तेल यौनांग की नसों की कमजोरी को दूर करता है और शीघ्र पतन से बचाता है।

यौन शक्‍ति को बढ़ाने में मल्‍ल तेल का क्‍या उपयोग है।

मल्‍ल तेल की मालिश से पुरूषों के यौनांग की नसों में मजबूती मिलती है जिसके कारण संसर्ग का समय बढ़ता है।

ये भी पढ़ें–

मर्दाना कमजोर को दूर करने की बेहतरीन दवा

Tentex Forte Tablet के उपयोग, फायदे और नुकसान

Leave a Comment