Soframycin Skin Cream Uses in Hindi : सोफ्रामायसिन स्किन त्वचा पर प्रयोग की जाने वाली एक एण्टीबायोटिक क्रीम है। जिसका उपयोग त्वचा पर बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम का उपयोग त्वचा पर होने वाली जलन और चोट लगने पर होने वाले घाव में भी किया जाता है।
सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम में फ्रैमेसीटिन नाकम साल्ट पाया जाता है। जो त्वचा पर संक्रमण उत्पन्न करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करता है। चलिये आगे लेख में विस्तार से Soframycin Skin Cream के उपयोग, फायदे एवं नुकसान के बारे में जानते हैं।
Salt Composition | Framycetin (1 % w/w) |
Manufacturer | Sanofi India Ltd |
M.R.P. | 173.00 (1 Tube 100 gm) |
सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम के उपयोग (Soframycin Skin Cream Uses in Hindi)
सोफ्रामायसिन स्किन एक एण्टीबायोटिक क्रीम है। जिसका उपयोग खासतौर से त्वचा पर होने वाले बैक्टीरिया इन्फेक्शन के उपचार में किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग आंख का संक्रमण, कान का इन्फेक्शन, आंख आना, त्वचा पर जलन, और चोट लगने पर होने वाले घाव में किया जाता है।
Soframycin Skin Cream का उपयोग केवल त्वचा पर होने वाले बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिये किया जाता है, त्वचा पर फंगल और वायरल इन्फेक्शन में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है। आइये आगे लेख में सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं।
सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम के फायदे (Soframycin Skin Cream Benefits in Hindi)
सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम में फ्रैमेसीटिन साल्ट पाया जाता है। जो त्वचा पर उत्पन्न होने वाले बैक्टीरिया संक्रमण के लक्षणो को नष्ट करने में मदद करता है। यह केवल बैक्टीरिया संक्रमण को ही खत्म नहीं करता है बल्कि त्वचा पर होने वाली जलन और चोट लगने के कारण होने वाले घाव को ठीक करने में भी काफी मदद करता है। डॉक्टर के अनुसार सोफ्रामायसिन स्किन त्वचा के बैक्टीरिया संक्रमण के लिये काफी फायदेमंद क्रीम है।
और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की टॉपटेन दवायें
सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम का उपयोग कैसे करें (How to use Soframycin Skin Cream in Hindi)
सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम का उपयोग त्वचा पर बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लक्षणो को कम करने के अलावा जलन, घाव, आंख आना और कान के बाहरी इन्फेक्शन को ठीक करने के लिये भी किया जाता है। त्वचा पर अलग– अलग समस्या होने के कारण क्रीम लगाने की मात्रा भी अलग– अलग हो सकती है। इसलिये सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम का उपयोग डॉक्टर की सलाह से डॉक्टर द्वारा बताये गई मात्रा के अनुसार करें।
- सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम का उपयोग प्रभावित वाले स्थान को पानी से साफ करके करना चाहिए।
- सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम को डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा के अनुसार ही इन्फेक्शन से प्रभावित वाले स्थान पर लगाना चाहिए।
सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम के साइड इफेक्ट (Soframycin Skin Cream Side Effects in Hindi)
डॉक्टर के अनुसार Soframycin Skin Cream के उपयोग से अभी तक कोई साइड इफेक्ट नहीं देखे गये हैं। क्योंकि यह एक एण्टीबायोटिक क्रीम है, जिसका उपयोग सिर्फ त्वचा के बाहरी इन्फेक्शन के लिये किया जाता है। इसलिये व्यक्ति को इसके इस्तेमाल से कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। लेकिन किसी– किसी व्यकित की त्वचा काफी संवेदनशील होती है जिसके कारण उसे त्वचा पर क्रीम के उपयोग से एलर्जी हो सकती है। यदि किसी कारण वश ऐसा होता है, तो मरीज को क्रीम का प्रयोग तुरन्त बन्द कर देना चाहिए और अपने डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।
और पढ़ें– एलोवेरा के उपयोग, फायदे और नुकसान
सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम से जुड़ी सावधानियां (Soframycin Skin Cream Precautions in Hindi)
- सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
- जिन मरीजों की त्वचा ज्यादा संवेदनशील होती है उन्हें क्रीम का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से अवश्य परामर्श करनी चाहिए।
- Soframycin Skin Cream का इस्तेमाल करने के बाद धूप में नहीं बैठना चाहिए।
- सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम का उपयोग क्रीम पर दी गई जानकारी को पढ़कर करना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
Soframycin Skin Cream का उपयोग त्वचा पर होने वाले बैक्टीरिया संक्रमण के इलाज के लिये किया जाता है। इसके अलावा कान के बाहरी इन्फेक्शन, जलन, घाव, आंख आना आदि में इसका प्रयोग किया जाता है। हमारे द्वारा लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य उद्देश्यों से है यदि आप सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम का उपयोग करना चाहते हैं तो एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को ठीक करने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें
Frequently Asked Questions (FAQs)
क्या घाव को ठीक करने के लिये सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम का उपयोग कर सकते हैं।
जी हां सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम का उपयोग त्वचा पर बैक्टीरियल इन्फेक्शन के साथ साथ जलन घाव और कान के बाहरी इन्फेक्शन के लिये भी किया जाता है।
सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम में कौन सा साल्ट पाया जाता है।
सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम में फ्रैमेसीटिन साल्ट पाया जाता है। जो त्वचा पर होने वाले बैक्टीरिया के संक्रमण को कम करता है।
ये भी पढ़ें–
शल्लकी के उपयोग‚ लाभ और नुकसान
आंवला के उपयोग, फायदे और नुकसान