पसोलिक्सिर क्रीम के उपयोग, फायदे एवं नुकसान | Psolixir Cream Benefits in Hindi

Psolixir Cream Benefits in Hindi : पसोलिक्सिर क्रीम का प्रयोग त्वचा सम्बंधी रोगो के लिये किया जाता है, जिसमें से एक सोरायसिस रोग है जो अधिकतर लोगों को प्रभावित करता है। यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। पसोलिक्सिर क्रीम का उपयोग से लगभग दो मिलियन से अधिक लोगों के सोरायसिस रोग को ठीक करने का दावा किया जाता है। यह सोरायसिस रोग के लिये सबसे उत्तम क्रीम मानी गई है। तो चलिये आगे लेख में पसोलिक्सिर क्रीम (Psolixir Cream) के उपयोग फायदे एवं नुकसान के बारे में विस्तार से जानते हैं, लेकिन इससे पहले यह जानते हैं कि पसोलिक्सिर क्रीम क्या है।

पसोलिक्सिर क्रीम क्या है (What is Psolixir Cream)

यह सोरायसिस रोग में इस्तेमाल की जाने वाली क्रीम है इसके अलावा पसोलिक्सिर क्रीम के प्रयोग से त्वचा सम्बन्‍धी अन्‍य रोगों को भी ठीक किया जाता है। पसोलिक्सिर एक प्राकृतिक एवं गैर हार्मोनल क्रीम है। जो सोरायसिस रोग के लिये काफी फायदेमंद है। सोरायसिस रोग से महिला व पुरूष दोनों समान रूप से प्रभावित होते हैं। सोरायसिस रोग में त्वचा की अधिक देखभाल व इलाज की आवश्यकता होती है। इसलिये सोरायसिस रोग से राहत पाने के लिये पसोलिक्सिर क्रीम का उपयोग किया जाता है।

Salt Composition Turmeric extract, Boswellia Serrata, Nutmeg, Aloe vera extract, Lemon oil.
M.R.P. 2200.00 Rs.


पसोलिक्सिर क्रीम की सामग्री (Psolixir Cream Ingredients in Hindi)

पसोलिक्सिर एक आयुर्वेदिक क्रीम है। जिसकी संरचना प्राकृतिक तत्वों जैसे- हल्दी का अर्क, वोसबोलिया सेराटा, जायफल और एलोवेरा का अर्क, नींबू का तेल से की जाती है। जिनके गुण और फायदे निम्नानुसार है।

हल्दी का अर्क (Turmeric extract) – हल्दी एक मसाला है जो सभी के घरों में प्रयोग किया जाता है। हल्दी में एंटीबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाये जाते हैं इसलिये इसके अर्क का उपयोग सोरायसिस में निकल आये दानों को ठीक करने के लिये किया जाता है।

लोबान (Boswellia Serrata)- इसका प्रयोग सोरायसिस रोग में बैक्टीरिया के प्रभाव को कम करने के लिये किया जाता है।

जायफल (Nutmeg)- सोरायसिस रोग में त्‍वचा पर आयी हुयी सूजन को कम करने के लिये जायफल काफी फायदेमंद होता है।

एलोवेरा का अर्क (Aloe vera extract)- एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाये जाते हैं जो त्वचा को कोमलता प्रदान करता है और त्वचा के रूखेपन को कम करता है।

नींबू का तेल (Lemon oil)- यह त्वचा सम्बंधी रोग में होने वाली खुजली को कम करता है व उससे राहत दिलाता है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से ठीक करने की टॉपटेन दवायें

पसोलिक्सिर क्रीम के उपयोग (Psolixir Cream Uses in Hindi)

पसोलिक्सिर क्रीम सोरायसिस रोग के लिये सबसे अच्छी क्रीम मानी जाती है। इसके उपयोग से सोरायसिस रोग में काफी लाभ पाया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने इस क्रीम का निर्माण प्राकृतिक तत्वों के मिश्रण से किया है। पसोलिक्सिर क्रीम का उपयोग न केवल सोरायसिस में किया जाता है बल्कि त्वचा सम्बंधित अन्य कई रोगों में भी Psolixir Cream का उपयोग किया जाता है। यह क्रीम सोरायसिस को पूरी तरह ठीक नहीं करती है लेकिन कुछ हद उसके लक्षणों को कम कर देती है।

पसोलिक्सिर क्रीम के फायदे (Psolixir Cream Benefits In Hindi)

पसोलिक्सिर क्रीम के फायदे निम्‍नानुसार हैं–

  • Psolixir Cream के इस्तेमाल से सोरायसिस के लक्षणों को कम किया जाता है।
  • पसोलिक्सिर क्रीम त्वचा पर होने वाली खुजली में आराम दिलाती है।
  • पसोलिक्सिर क्रीम दरारें और घावों को भरने के लिये लाभदायक है।
  • पसोलिक्सिर क्रीम त्वचा पर निकलने वाले दानों को कम करती है।
  • यह कुछ ही मिनटों में अपना असर दिखाना शुरू कर देती है तथा जलन और खुजली से तुरन्त राहत दिलाती है।
  • पसोलिक्सिर क्रीम त्वचा पर तुरन्त विलीन हो जाती है और सोरायसिस रोग से जमी हुयी पपड़ी को धीरे-धीरे हटा देती है।

और पढ़ें– सोफ्रामीसिन स्किन क्रीम के लाभ

पसोलिक्सिर क्रीम का उपयोग कैसे करें (How to Uses in Psolixir Cream in Hindi)

पसोलिक्सिर क्रीम से केवल सोरायसिस के लक्षणों को कम किया जा सकता है। इसको त्‍वचा पर निम्‍नानुसार प्रयोग करें–

  • पसोलिक्सिर क्रीम का उपयोग करने से पहले प्रभावित वाले स्थान को गर्म पानी से गीला करें।
  • पसोलिक्सिर क्रीम को त्वचा पर लगाने से पहले अपने हाथों की सुरक्षा के लिये सिलोफन दस्तानें पहनें।
  • पसोलिक्सिर क्रीम को प्रभावित वाले स्थान पर मटर के दाने के समान हल्के हाथो से लगायें, और धीरे-धीरे मालिश करें।
  • इसके अलावा त्वचा पर पसोलिक्सिर क्रीम को 20 से 25 मिनट के लिये लगा रहने दें

पसोलिक्सिर क्रीम के परिणाम (Psolixir Cream Result in Hindi)

  • पसोलिक्सिर क्रीम का उपयोग दिन में दो बार करना चाहिए। पसोलिक्सिर क्रीम का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से परिणाम अच्छे मिलते हैं।
  • इसके प्रयोग से कुछ ही दिनों में सूजन और लालिमा कम हो जाती है।
  • पसोलिक्सिर क्रीम के इस्तेमाल से 3 से 4 दिन में खुजली कम हो जायेगी।
  • पसोलिक्सिर क्रीम के लगातार प्रयोग से क्ष्रतिग्रस्त हुयी त्वचा फिर से पहले की तरह ठीक होती नजर आने लगती है।
  • पसोलिक्सिर क्रीम के उपयोग से 10 से 15 दिनों के अन्दर ही पपड़ी जमे हुये धब्बे कम होने लगते हैं।

और पढ़ें– ग्लाइको 6 क्रीम के उपयोग, फायदे

पसोलिक्सिर क्रीम के साइड इफेक्ट (Psolixir Cream Side Effects in Hindi)

यह शरीर की त्‍वचा की उपरी सतह पर लगाने वाली क्रीम है। इसलिये इसका बहुत ही कम दुष्‍प्रभाव देखा गया है‚ जिनकी त्‍वचा ज्‍यादा संवेदनशील होती है उनको कुछ साइड इफेक्‍ट महसूस हो सकते हैं। इस क्रीम के प्रयोग से यदि कोई साइड इफेक्ट नजर आते हैं तो तुरन्त इस क्रीम को त्वचा पर लगाना बंद कर देना चाहिए और अपने डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।

पसोलिक्सिर क्रीम से जुड़ी सावधानियां (Psolixir Cream Precautions in Hindi)

  • पसोलिक्सिर क्रीम का प्रयोग दिन में दो से तीन बार ही करना चाहिए।
  • इसका प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए।
  • डॉक्टर के दिये गये समय के अनुसार ही इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • पसोलिक्सिर क्रीम को केवल प्रभावित वाले स्थान पर ही लगायें।
  • इसके अलावा पसोलिक्सिर क्रीम को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

निष्कर्ष (Conclusion)

पसोलिक्सिर क्रीम से केवल सोरायसिस के लक्षणों को कम कर सकते हैं। जैसे खुजली, चकत्ते और पपड़ीदार त्वचा आदि। पसोलिक्सिर क्रीम सोरायसिस रोग को पूर्णरूप से ठीक नहीं कर सकती हैं। सोरायसिस रोग को पूरी तरह से ठीक करने के लिये योग्‍य स्किन डॉक्टर के पास जाना चाहिए। वह आपको पसोलिक्सिर क्रीम का उपयोग करने के साथ- साथ कुछ दवाइयों का सेवन करने की सलाह देंगे जिससे सोरायसिस रोग से पूरी तरह ठीक हो सकता है।

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

Frequently asked questions(F&Qs)

पसोलिक्सिर क्रीम का इस्तेमाल किसलिये किया जाता है।

इसका उपयोग त्वचा सम्बंधी रोग जैसे सोरायसिस के लिये जाता है। इसके अलावा इसका प्रयोग और अन्य त्वचा विकार के लिये किया जाता है।

पसोलिक्सिर क्रीम के प्रयोग से क्या कोई साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

डॉक्टरो के अनुसार अभी तक किसी व्यक्ति में पसोलिक्सिर क्रीम के प्रयोग से कोई साइड इफेक्ट नहीं देखे गये हैं। यदि फिर भी आपको इसके उपयोग से त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट नजर आते हैं तो आपको तुरन्त अपने डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए।

पसोलिक्सिर क्रीम किन तत्वों से तैयार की जाती है।

इसका निर्माण प्राकृतिक तत्वों के मिश्रण से किया जाता है। जैसे हल्दी का अर्क, वोसबोलिया सेराटा, जायफल और एलोवेरा का अर्क, नींबू का तेल आदि।

ये भी पढ़ें–

निशोथ के उपयोग‚ फायदे और नुकसान

एलोवेरा के उपयोग, फायदे और नुकसान

आंवला के उपयोग, फायदे और नुकसान

बवासीर को ठीक करने की सर्वोत्तम दवा

Leave a Comment