Polybion Syrup Uses in Hindi | पोलीबियोन सीरप के उपयोग‚ फायदे और नुकसान

Polybion Syrup Uses in Hindi : पोलीबियोन एक एलोपैथिक सीरप है यह सीरप बाजार में पोलीबियोन LC और पोलीबियोन SF के नाम से मिलती है। पोलीबियोन सीरप का उपयोग पोषण और विटामिन-बी की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है । यदि पोलीबियोन सीरप का उपयोग सही तरह से न किया जाये तो कुछ साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं। पोलीबियोन सीरप का उपयोग करने से पहले फायदे और नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए। इस Polybion Syrup Uses in Hindi के लेख में पोलीबियोन सीरप के उपयोग‚ फायदे और नुकसान के बारे में विस्‍तार से बताया गया है।

Manufacturer Procter & Gamble Health Ltd (Polybion Lc Syrup)
Salt Composition Pyridoxine Hydrochloride‚ Nicotinamide‚ Cyanocobalamin‚ Lysine Hydrochloride‚ Sorbitol Solution
M.R.P. 252-00 (300 ML Per Bottel)

पोलीबियोन सीरप के उपयोग (Polybion Syrup Uses in Hindi)

पोलीबियोन सीरप बाजार में Polybion LC और Polybion SF के नाम से उपलब्‍ध है। पोलीबियोन एक एलोपैथिक सीरप है इसके उपयोग से विटामिन-बी और पोषण की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है।

आइये इस Polybion Syrup Uses in Hindi के लेख में आगे जानते हैं कि इसके क्या–क्या लाभ होते हैं।

पोलीबियोन सीरप के फायदे (Polybion Syrup Benefits in Hindi)

पोलीबियोन सीरप को Pyridoxine Hydrochloride‚ Nicotinamide‚ Cyanocobalamin‚ Lysine Hydrochloride‚ Sorbitol Solution से मिलाकर बनाया जाता है। इसके उपयोग से विटामिन–बी और पोषण की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है। इसके उपयोग से होने वाले फायदे निम्‍न हैं-

विटामिन-बी की कमी होने पर पोलीबियोन सीरप से लाभ

विटामिन–बी हमारे शरीर के प्रत्येक भाग के लिए आवश्यक होता है। विटामिन-बी कान‚ बाल‚ लीवर‚ तंत्रिका और मुंह को स्‍वस्‍थ बनाये रखने में मदद करता है। विटामिन-बी की कमी हो जाने पर बेरी–बेरी‚ एनीमिया और मानसिक रोग होने की सम्‍भावना बढ़ जाती है। पोलीबियोन सीरप विटामिन-बी की कमी को पूरा करता है और बाल‚ लीवर और तंत्रिका को स्‍वस्‍थ बनाये रखने में मदद करता है।

पोषण की कमी होने पर पोलीबियोन सीरप से लाभ

जब हमारे शरीर को भोजन के माध्यम से पर्याप्‍त मात्रा में पोषण नहीं मिल पाता है तो शरीर में पोषक तत्‍वों की कमी हो जाती है। जिसके कारण थकान‚ सांस लेने में कठिनाई‚ अधिक नींद आना‚ बालों का झड़ना‚ कब्‍ज‚ नजर का कमजोर होना इत्‍यादि समस्‍याएं होने लगती हैं। पोलीबियोन सीरप का सेवन करने से शरीर में होने वाली पोषक तत्‍वों की कमी पूरी होती है।

और पढ़ें– जिंकोविट सीरप के उपयोग और फायदे

पोलीबियोन सीरप सेवन विधि (How to Use Polybion Syrup in Hindi)

पोलीबियोन सीरप का सेवन करने से पोषण और विटामिन-बी की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है। पोलीबियोन सीरप की खुराक रोगी के रोग‚ आयु‚ वजन और पुराने चिकित्‍सा इतिहास को देखकर निर्धारित की जाती है। इसलिए पोलीबियोन सीरप का सेवन डॉक्‍टर अनुसार ही करना चाहिए।

इसकी सेवन विधि जानने के पश्चात् आइये इस Polybion Syrup Uses in Hindi के लेख में आगे जानते हैं कि इसकी खुराक कितनी कितनी लेनी चाहिये।

पोलीबियोन सीरप की खुराक (Polybion Syrup Dosage in Hindi)

  • पोषण की कमी होने पर 5-10ML पोलीबियोन सीरप का सेवन सुबह–शाम भोजन करने के पश्चात करना चाहिए।
  • विटामिन-बी की कमी होने पर दो चम्‍मच (10ML) पोलीबियोन सीरप को सुबह–शाम खाना खाने के बाद पीना चाहिए।

इसकी खुराक के बारे में जानने के बाद आइये इस Polybion Syrup Uses in Hindi के लेख में आगे जानते हैं कि इसके क्या–क्या साइड इफेक्‍ट होते हैं।

पोलीबियोन सीरप से होने वाले साइड इफेक्‍ट (Polybion Syrup Side Effects in Hindi)

इसका सेवन करने से शरीर में होने वाली विटामिन-बी और पोषक तत्‍वों की कमी पूरी होती है‚ इसके अलावा भूख को भी बढ़ाने में भी मदद मिलती है। पोलीबियोन एक एलोपैथिक सीरप है यदि इसका सेवन सही तरह से न किया जाये तो कुछ सामान्‍य साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं जैसे-

  • चक्‍कर आना
  • सिर दर्द होना
  • उल्‍टी आना
  • पेट दर्द होना

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को जड़ से समाप्त करने की आयुर्वेदिक दवा

पोलीबियोन सीरप से जुड़ी कुछ सावधानियां (Polybion Syrup Precautions in Hindi)

  • पोलीबियोन सीरप का सेवन करने से पहले एक्‍सपायरी डेट जरूरी देख लेनी चाहिए।
  • डॉक्‍टर द्‍वारा निर्धारित की गयी Polybion Syrup की खुराक का सेवन करना चाहिए।
  • अन्‍य दवाओें के साथ पोलीबियोन सीरप का सेवन करने से पहले डॉक्‍टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
  • यदि पोलीबियोन सीरप का सेवन करने से कोई साइड इफेक्‍ट हो रहा है तो इसका सेवन करना तुरन्‍त बन्‍द कर देना चाहिए।
  • पोलीबियोन सीरप को छोट बच्‍चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • Polybion Syrup को धूप और नमी वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए।

निष्‍कर्ष (Conclusion)

इस Polybion Syrup Uses in Hindi के लेख में हमने जाना कि पोलीबियोन सीरप का सेवन करने से विटामिन-बी और पोषक तत्‍वों की कमी पूरी होती है। यह एक एलोपैथिक दवा है यदि इसका सेवन सही तरह न किया जाये तो कुछ साइड इफेक्‍ट हो सकते हैं। पोलीबियोन सीरप का सेवन डॉक्‍टर के अनुसार ही करना चाहिए डॉक्‍टर रोगी के रोग के अनुसार सीरप उचित मात्रा और सेवन करने का सही समय निर्धारित करता है।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Polybion Syrup किसके लिए प्रयोग किया जाता है ?

पोलीबियोन सीरप के प्रयोग से विटामिन-बी और पोषक तत्‍वों की कमी पूरी होती है इसके अलावा भूख को बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

पोलीबियोन सीरप का सेवन कब करना चाहिए ॽ

पोलीबियोन सीरप का सेवन सुबह–शाम भोजन करने के पश्चात करना चाहिए।

Polybion Lc Syrup की कीमत क्‍या है ॽ

Polybion Lc सीरप की कीमत 252-00 (300ML Per Bottel) है।

ये भी पढ़ें–

साफी सीरप के फायदे, उपयोग और नुकसान

ए टू जेड सीरप के उपयोग और फायदे

एरिस्‍टोजाइम सीरप के उपयोग फायदे और नुकसान

अर्जुनारिष्ट के उपयोग, फायदे और नुकसान

Leave a Comment