प्लेटेन्जा टेबलेट के उपयोग | Platenza Tablet Uses in Hindi

Platenza Tablet Uses in Hindi : यह एक आयुर्वेदिक टेबलेट है इसलिये प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग आप डॉक्टर की सलाह के बिना भी कर सकते हैं। प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग खासतौर से डेंगू और मलेरिया के उपचार के लिये किया जाता है। इसके अलावा Platenza tablet (प्लेटेन्जा टेबलेट) का उपयोग कुछ अन्य समस्याओं को दूर करने के लिये भी किया जाता है जिसके बारे में हम आपको आगे लेख में विस्तार से बतायेगें। तो चलिये जानते हैं Platenza tablet के के बारे में विस्तार से।

Manufacturar Himalaya Wellness Company
Salt Composition Papaya, Guduchi, Marich.
M.R.P. 114 (20 tablets in one strip)

प्लेटेन्जा टेबलेट क्या है – What is Platenza Tablet in Hindi

प्लेटेन्जा टेबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है। प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग डेंगू, मलेरिया बुखार में घट जाने वाली प्लेलेट्स को बढ़ाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा और अन्य कई रोगों को ठीक करने के लिये भी प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग किया जाता है। यह तीन तत्वों के मिश्रण से बनाई गई टेबलेट है जिसके बारे में हम आपको बतायेंगे। तो आइये जानते हैं प्लेटेन्जा टेबलेट में किन तत्वों का समावेश किया गया है।

प्लेटेन्जा टेबलेट के अवयव (घटक) – Platenza Tablet Ingredients in Hindi

प्लेटेन्जा टैबलेट में तीन अवयवों का उपयोग किया गया है जो निम्नानुसार है–

  • पपीता
  • गुडुची (गिलोय)
  • मारीच (काली मिर्च)

यह तीनों घटक मलेरिया और डेंगू बुखार को ठीक करने में अपनी अलग अलग भूमिका निभाते हैं। जैसे पपीता बुखार में घट जाने वाली प्लेलेट्स का बढ़ाने का कार्य करता है, गुडुची यानि गिलोय यह बुखार को कम करने का कार्य करता है और मारीच (काली मिर्च) शरीर में एंटी–वायरल का कार्य करती है।

और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

प्लेटेन्जा टेबलेट के उपयोग – Platenza Tablet uses in Hindi

डेंगू एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है यदि इसके इलाज में लापरवाही बरती जाय तो यह जानलेवा भी हो जाता है। प्लेटेन्जा टेबलेट अधिकतर डेंगू से पीड़ित मरीज के उपयोग में आती है। इसका मुख्य कार्य ब्लड में प्लेटलेट्स को बढ़ाना होता है। शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ जाने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो जाती है।

प्लेटेन्जा टेबलेट के लाभ – Platenza Tablet Benefits in Hindi

इस टेबलेट को सेवन करने से निम्नांकित लाभ मिलते हैं–

  • प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग रक्त में प्लेटलेट्स को बढ़ाने के लिये किया जाता है।
  • प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये किया जाता है।
  • प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग डेंगू एवं मलेरिया बुखार को ठीक करने के लिये किया जाता है।
  • प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग लीवर के इलाज के लिये किया जाता है।
  • इसके अलावा घाव को भरने में भी प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग किया जाता है।

प्लेटेन्जा टेबलेट के साइड इफेक्ट – Platenza Tablet Side Effect in Hindi

प्लेटेन्जा टेबलेट के उपयोग से अभी तक कोई साइड इफेक्ट नहीं देखे गये हैं क्योंकि प्लेटेन्जा टेबलेट एक आयुर्वेदिक औषधि है। लेकिन कुछ लोगो में प्लेटेन्जा टेबलेट के साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं तो चलिये जानते हैं प्लेटेन्जा टेबलेट के उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में –

  • प्लेटेन्जा टेबलेट के उपयोग से आपको दस्त की समस्या हो सकती है।
  • प्लेटेन्जा टेबलेट के उपयोग से पेट दर्द की समस्या हो सकती है।

और पढ़ें– अर्जुन की छाल के फायदे

प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग कैसे करें – How To Use Platenza Tablet in Hindi

  • प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करें।
  • प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग आप सुबह खाली पेट कर सकते हैं।
  • यदि आप प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से कर रहे हैं तो आपको प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग डॉक्टर के दिये गये निर्धारित समय पर करना चाहिए।

प्लेटेन्जा टेबलेट से जुड़ी सावधानियां – Platenza Tablet Precaution in Hindi

  • प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग 6 साल से कम् उम्र के बच्चों को देने की अनुमति नहीं दी जाती है।
  • गर्भवती महिलाओं को प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
  • किडनी, ह्रदय, रक्तचाप जैसे रोग से ग्रसित व्यक्तियों को प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में प्लेटेन्जा टेबलेट के उपयोग के बारे में जाना है इसके अलावा यह भी जाना कि प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग डेंगू और मलेरिया के बुखार को ठीक करने के लिये किया जाता है। वैसे तो प्लेटेन्जा टेबलेट प्लेटेन्जा टैबलेट के अभी तक कोई साइड इफेक्ट नहीं देखे गये हैं क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक टेबलेट है लेकिन फिर भी यदि आप प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग करना चाहते तो आपको एक बार डॉक्टर से जरूर परामर्श करनी चाहिए।

और पढ़ें– बवासीर का टॉपटेन दवायें

F&Qs

क्या छोटे बच्चे प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।

नहीं 6 साल से कम उम्र के बच्चो को प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई है।

क्या शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।

पूरी तरह से तो यह नहीं कहा जा सकता है कि शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं लेकिन डॉक्टर की परामर्श से वह Platenza tablet का सेवन कर सकते हैं।

क्या प्लेटेन्जा टेबलेट के उपयोग से साइड इफेक्ट होते हैं।

डॉक्टरों के अनुसार प्लेटेन्जा टेबलेट के उपयोग से कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं लेकिन कुछ लोगों में इसके साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं इसलिये प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की परामर्श से करें।

प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से किस रोग को ठीक करने के लिये किया जाता है।

प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग खासतौर से डेंगू और मलेरिया बुखार में कम हुई प्लेलेट्स को बढ़ाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा और अन्य कई रोगों में भी प्लेटेन्जा टेबलेट का उपयोग किया जाता है

इसे भी पढ़ें–

एक किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है

मैक्सीरिच कैप्सूल के उपयोग

बवासीर की सर्वोत्तम दवा

Leave a Comment