Permethrin Cream Uses in Hindi | पर्मेथ्रिन क्रीम के फायदे‚ उपयोग और नुकसान

Permethrin Cream Uses in Hindi : पर्मेथ्रिन क्रीम एक साल्‍ट है इस साल्‍ट को अलग–अलग कम्‍पनियों द्‍वारा क्रीम के रूप में बाजार में उपलब्‍ध कराया जाता है। पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग मुख्य रूप से खाज या स्केबीज को ठीक करने के लिए किया जाता है। यदि इस क्रीम का उपयोग ठीक प्रकार से न किया जाये तो त्‍वचा पर कुछ दुष्‍प्रभाव भी हो सकते हैं। इसलिये पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग करने से पहले फायदे और नुकसान के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। आज के Permethrin Cream Uses in Hindi के इस में पर्मेथ्रिन क्रीम के फायदे‚ उपयोग और नुकसान के बारे में विस्‍तार से बताया गया है।

Salt Composition Permethrin (5% w/w)
Manufacturer Permethrin (5% w/w) एक साल्‍ट है इस साल्‍ट को कई एलोपैथिक दवा निर्माता कम्‍पनियां क्रीम के रूप में बाजार में उपलब्ध कराती हैं। Permethrin (5% w/w) के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्डों के नाम नीचे उपलब्‍ध कराये गये हैं।
M.R.P. इस साल्‍ट को कई एलोपैथिक दवा निर्माता कम्‍पनियां क्रीम के रूप में बाजार में उपलब्‍ध कराती है इसलिये इसकी पैकिंग और MRP अलग–अलग होती है।

पर्मेथ्रिन क्रीम के उपयोग (Permethrin Cream Uses in Hindi)

पर्मेथ्रिन पाइरेथ्रोइड यौगिक है और यह एक्‍टोपैरासाइटिसाइड नामक दवाओं की श्रेणी से सम्‍बन्धित होता है। पर्मेथ्रिन साल्‍ट बाजार में क्रीम के रूप में मिलता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से खाज या स्केबीज को ठीक करने के लिये किया जाता है।

आइये इस Permethrin Cream Uses in Hindi के इस लेख में पर्मेथ्रिन क्रीम के उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं-

और पढ़ें– फ्रामाइसिटिन के फायदे और नुकसान

पर्मेथ्रिन क्रीम के फायदे (Permethrin Cream Benefits in Hindi)

पर्मेथ्रिन क्रीम के उपयोग से होने वाले फायदे निम्‍नानुसार हैं-

पर्मेथ्रिन क्रीम से खाज में लाभ (Permethrin Cream Benefits in Scabies in Hindi)

खाज स्‍किन से जुड़ा एक संक्रामक रोग है यह सारकोपटेस स्केबीज़ (Sacoptes Scabies) नामक कीट के कारण होता है। इस रोग में तीव्रता के साथ खुजली होना‚ स्‍किन पर छोटे–छोटे पानी से भरे दाने पड़ना जो चमत्‍तों के रूप में दिखते हैं‚ खुजली वाली जगह पर अधिक खुजलने के कारण घाव होना इत्‍यादि समस्‍याएं होने लगती हैं। पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग से खाज को ठीक करने में मदद मिलती है।

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को जड़ से समाप्त करने की दवा

पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग कैसे करे (How to Use Permethrin Cream in Hindi)

पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग खाज को ठीक करने के लिये किया जाता है। पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग करने से पहले प्रभावित त्‍वचा को अच्‍छी तरह साफ कर लेना चाहिए और फिर क्रीम की छोड़ी सी मात्रा को उंगलियों पर लेकर सावधानीपूर्वक प्रभावित त्‍वचा पर लगाना चाहिए। क्रीम लगाने के बाद हांथों को धुलकर साफ कर लेना चाहिए।

चलिये आगे इस Permethrin Cream Uses in Hindi लेख में इसके साइड इफेक्‍ट्स पर भी प्रकाश डालते हैं।

पर्मेथ्रिन क्रीम से होने वाले साइड इफेक्‍ट (Permethrin Cream Side Effects in Hindi)

हर व्‍यक्‍ति की त्‍वचा एक जैसी नहीं होती है इसलिये पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग करने से किसी–किसी की त्‍वचा पर कुछ सामान्‍य दुष्‍प्रभाव भी हो सकते है। पर्मेथ्रिन क्रीम से होने वाले साइड इफेक्‍ट जैसे- जलन और चुभन होना।

और पढ़ें– मेलामेट क्रीम के उपयोग फायदे और नुकसान

पर्मेथ्रिन क्रीम से जुड़ी कुछ सावधानियां (Permethrin Cream Precautions in Hindi)

  • पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग करने से पहले एक्‍सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
  • पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग डॉक्‍टर के अनुसार करना चाहिए।
  • Permethrin Cream को छोटे बच्‍चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • पर्मेथ्रिन क्रीम को धूप और नमी वाले स्‍थानों पर स्‍थानों पर नहीं रखना चाहिए।
  • डॉक्‍टर द्‍वारा निर्धारित की गयी Permethrin Cream की उचित मात्रा उपयोग करना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के “Permethrin Cream Uses in Hindi” के लेख के माध्यम से हमने जाना कि पर्मेथ्रिन क्रीम के उपयोग से खाज (Scabies) को ठीक करने में मदद मिलती है। पर्मेथ्रिन एक साल्‍ट है यह बाजार में क्रीम के रूप में उपलब्‍ध है। पर्मेथ्रिन क्रीम के उपयोग से कुछ सामान्‍य साइड इफेक्‍ट भी सकते हैं‚ इसलिये इसका उपयोग डॉक्‍टर के निर्देशानुसार ही करना चाहिए।

और पढ़ें– ग्लाइको 6 क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान

Frequently Asked Questions (F&Qs)

आप खुजली के लिए Permethrin Cream का उपयोग कैसे करते हैं ?

पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग डॉक्‍टर द्‍वारा दिये गये निर्देशानुसार ही करना चाहिए। इस क्रीम को लगाने से पहले प्रभावित जगह को अच्‍छी तरह साफ कर लेना चाहिए फिर उंगलियों के माध्यम से क्रीम को प्रभावित त्‍वचा पर लगाना चाहिए।

पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग क्‍या है ॽ

पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग मुख्य रूप से खाज (Scabies) को ठीक करने के लिये किया जाता है।

Permethrin Cream के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Permethrin Cream Brand Name in Hindi)

Brand Name MRP Manufacturer/ Marketer
HHMite Cream (30 gm in 1 tube) 62-00 Rs Hegde and Hegde Pharmaceutical LLP
Permite 5 % Cream (60 gm in 1 tube) 124-00 RsCuratio Healthcare India Pvt Ltd
Scabent Cream (30 gm in 1 tube) 19-00 RsZeelab Pharmacy Pvt Ltd
Pernil 5% Cream (30 gm in 1 tube) 62-00 RsSuyash Pharmaceuticals Talent India
Scabper Cream (30 gm in 1 tube) 62-00 RsAkums Drugs & Pharmaceuticals Ltd
Temtrin 5% Cream (30 gm in 1 tube) 56-00 RsMaksun Biotech Pvt Ltd

ये भी पढ़ें–

स्‍किन लाइट क्रीम के फायदे

लिव 52 सीरप के फायदे और नुकसान

अभयारिष्ट सिरप के फायदे और नुकसान

सोफ्रामीसिन क्रीम के फायदे और नुकसान

Leave a Comment