Omee-D Capsule uses in Hindi : ओमी–डी एक एलोपैथिक कैप्सूल है जो डॉक्टर द्वारा मरीज को पर्चे पर लिखकर कर गैस्ट्रिक एसिड से सम्बंधित समस्या के इलाज के लिये दिया जाता है। जिसका उपयोग गैस, एसिडिटी, पेट का अल्सर और गर्ड (जीईआरडी) की बीमारी से आराम पाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा Omee D Capsule का उपयोग गैस के कारण होने वाली जलन को ठीक करने के लिये किया जाता है। यह दो साल्ट के मिश्रण Domperidone (डोमपरिडोन 10 mg) + Omeprazole (ओमेप्राज़ोल 20 mg) से तैयार किया जाता है। जो कि गैस्ट्रिक एसिड से सम्बंधित समस्या के लिये काफी लाभकारी है। चलिये आगे Omee-D Capsule uses in Hindi के इस लेख में Omee-D Capsule के उपयोग, फायदे एवं नुकसान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Manufacturer | Alkem Laboratories Ltd |
Salt Composition | Domperidone (10 mg) + Omeprazole (20 mg) |
M.R.P. | 145.00 (15 Tablet 1 Strip) |
ओमी–डी कैप्सूल के उपयोग (Omee-D Capsule uses in Hindi)
ओमी–डी कैप्सूल का उपयोग पेट सम्बंधित कई सारी बीमारियों के लिये किया जाता है जैसे–
- ओमी–डी कैप्सूल का उपयोग पेट में बनने वाली गैस के लिये किया जाता है।
- पेट का अल्सर की बीमारी के लिये ओमी–डी कैप्सूल का उपयोग किया जाता है।
- गैस के कारण होने वाली जलन से राहत पाने के लिये Omee-D Capsule का प्रयोग किया जाता है।
- ओमी–डी कैप्सूल का उपयोग गैस के कारण होने वाली उल्टी और जी मिचलाने की समस्या को रोकने के लिया जाता है।
- पाचन क्रिया का ठीक प्रकार से काम न करने पर ओमी–डी कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाता है।
आइये आगे Omee-D Capsule uses in Hindi के इस लेख में इसके फायदों के बारे में जानते हैं।
और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को ठीक करने की टॉपटेन दवायें
ओमी–डी कैप्सूल के फायदे (Omee-D Capsule Benefits in Hindi)
Omee-D Capsule में दो साल्ट Domperidone (डोमपरिडोन 10 mg) + Omeprazole (ओमेप्राज़ोल 20 mg) पाये जाते हैं इसमें डोमपरिडोन उल्टी और जी मिचलाने की समस्या को रोकता है और ओमेप्राज़ोल पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करता है। यह पेट सम्बंधित बीमारी के लिये काफी अच्छा कैप्सूल माना जाता है। आइये विस्तार से ओमी–डी कैप्सूल के फायदे के बारे में जानते हैं।
उल्टी और जी मिचलाने की समस्या में लाभदायक– ओमी–डी कैप्सूल में डोमपरिडोन पाया जाता है जो गैस के कारण होने वाली उल्टी और जी मिचलाने की समस्या ठीक करता है।
एसिडिटी को करे ठीक– अधिक वसा युक्त भोजन का सेवन करने के कारण पेट में एसिडिटी की समस्या हो जाती है ओमी–डी कैप्सूल एसिडिटी की समस्या को दूर करने में जल्द राहत दिलाता है।
पेट के अल्सर की बीमारी में दिलाये राहत– ओमी–डी कैप्सूल पेट के अल्सर की समस्या को ठीक करने में मदद करता है।
और पढ़ें– रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट के फायदे एवं नुकसान
ओमी–डी कैप्सूल की सेवन विधि ( Omee-D Capsule uses in Hindi)
Omee-D Capsule का उपयोग मुख्य रूप से एसिडिटी, पेट में बनने वाली गैस, पेट का अल्सर, गैस के कारण उल्टी और जी मिचलाने की समस्या से आराम पाने के लिये किया जाता है पेट में अलग– अलग प्रकार की समस्या होने के कारण दवा लेने की मात्रा भी अलग अलग हो सकती है इसलिये ओमी–डी कैप्सूल का सेवन अपने डॉक्टर की सलाह द्वारा बतायी गई खुराक के अनुसार करे। चलिये आगे Omee-D Capsule uses in Hindi के इस लेख में इसकी खुराक के बारे में जानते हैं।
ओमी–डी कैप्सूल की खुराक ( Omee-D Capsule Dosage in Hindi)
- गैस और एसिडिटी से आराम पाने के लिये ओमी–डी–कैप्सूल को सुबह भोजन करने से पहले खाली पेट लेना चाहिए।
- पेट का अल्सर और गर्ड की बीमारी से राहत पाने के लिये ओमी–डी कैप्सूल को डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा के अनुसार एक कैप्सूल सुबह और एक कैप्सूल शाम को खाना खाने से पहले लेनी चाहिए।
कभी–कभी ओमी–डी कैप्सूल को खाने के बाद शरीर पर कुछ दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते हैं तो चलिये Omee-D Capsule uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि इसको सेवन करने के बाद शरीर पर क्या–क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
ओमी–डी कैप्सूल के साइड इफेक्ट (Omee-D Capsule Side Effects in Hindi)
ओमी–डी कैप्सूल के सेवन से कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। लेकिन यह सामान्य साइड इफेक्ट होते हैं, इसलिये इनमें डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता नहीं होती है। दवा का सेवन बन्द करने के बाद यह खुद ही समाप्त हो जाते हैं। यदि फिर भी किसी कारण वश ऐसा नहीं होता है तो अपने डॉक्टर से सम्पर्क कीजिए।
ओमी–डी कैप्सूल के सामान्य साइड इफेक्ट–
- ओमी–डी कैप्सूल के सेवन से मुंह सूखने की परेशानी हो सकती है।
- मांसपेशियों में दर्द की समस्या हो सकती है।
- ओमी–डी कैप्सूल के अधिक प्रयोग से चक्कर आने की समस्या हो सकती है।
और पढ़ें– बवासीर की सर्वोत्तम दवा
ओमी–डी कैप्सूल से जुड़ी सावधानियां (Omee-D Capsule Precautions in Hindi)
- ओमी–डी कैप्सूल का उपयोग चिकित्सक की परामर्श से बताई गई खुराक के अनुसार करना चाहिए।
- ओमी–डी कैप्सूल का सेवन एक्सपायरी डेट चेक करके करना चाहिए।
- ह्रदय रोग और लीवर से ग्रसित मरीज को ओमी–डी कैप्सूल का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बगैर नहीं करना चाहिए।
- ओमी–डी कैप्सूल का सेवन करने के बाद शराब या ध्रुमपान का इस्तेमाल न करे।
- यदि पहले से किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहें हैं तो ओमी–डी कैप्सूल का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करें।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस “Omee-D Capsule uses in Hindi” के लेख के माध्यम से हमने जाना कि Omee-D Capsule का उपयोग पेट में बन रही एसीडिटी‚ गैस और उल्टी आने जैसी समस्याओं के इलाज में किया जाता है। ओमी–डी कैप्सूल का इस्तेमाल मरीज की आयु, वजन एवं चिकित्सा स्थिति को देखकर डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
और पढ़ें– लिव 52 सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान
Frequently Asked Questions (FAQs)
ओमी–डी कैप्सूल को किस समय खाना चाहिए।
Omee-d Capsule को भोजन करने से 30 मिनट पहले खाना चाहिए। या भोजन करने के बाद कम से कम दो घंटे के उपरान्त लेना चाहिए।
क्या गर्भवती महिलाओं के लिये ओमी–डी कैप्सूल सुरक्षित है।
यह पूर्ण रूप से नहीं कहा जा सकता है कि यह सुरक्षित है या नहीं इसलिये गर्भवती महिलाओं को ओमी–डी कैप्सूल का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
क्या शराब का सेवन करने के बाद ओमी–डी कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं।
नहीं शराब का सेवन करने के बाद ओमी–डी कैप्सूल का उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे शरीर पर गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें–
मैक्सीरिच कैप्सूल के फायदे और नुकसान
सूमो टैबलेट के फायदे और नुकसान