Ofloxacin Tablet Uses in Hindi |ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान

Ofloxacin Tablet Uses in Hindi : ओफ्लोक्‍सासिन एक एंटीबायोटिक टेबलेट है। इसका उपयोग मुख्य रूप से बैक्‍टीरियल संक्रमण और यूरिन इन्‍फेक्‍शन को ठीक करने में किया जाता है, इसके अलावा ओफ्लोक्‍सासिन के सेवन से और भी कई रोगों में राहत मिलती है जिसके बारे में लेख में आगे बताया गया है। यदि ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट का सेवन सही तरह से न किया जाये तो कुछ साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं। इस टेबलेट का उपयोग करने से पहले फायदे और नुकसान के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए। Ofloxacin Tablet Uses in Hindi के इस लेख में ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गयी है।

Table of Contents

Salt Composition Ofloxacin (200mg)
Manufacturer Ofloxacin (200 mg) एक एण्टीबायोटिक साल्‍ट है‚ जो कई एलोपैथिक दवा निर्माता कम्‍पनियां विभिन्‍न नामों से दवा बाजार में उपलब्‍ध कराती है। ओफ्लोक्‍सासिन 200 Mg के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्डों के नाम नीचे उपलब्‍ध कराये गये हैं।
M.R.P. कई कम्‍पनियों द्‍वारा इसे टेबलेट के रूप में बनाया जाता है इसलिये इसकी पैकिंग और MRP अलग –अलग होती है।

ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट के उपयोग और फायदे (Ofloxacin Tablet Uses in Hindi)

ओफ्लोक्‍सासिन एक एलोपैथिक टेबलेट है यह हमारे शरीर में होने वाले संक्रमण को ठीक करने में मदद करती है। ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से बैक्‍टीरियल संक्रमण और यूरिन इन्‍फेक्शन को ठीक करने में किया जाता है। इसके अलावा इसका प्रयोग स्‍किन इन्‍फेक्शन, आंख में होने वाले संक्रमण, कान में होने वाले इन्‍फेक्शन और सूजाक रोग को भी ठीक करने के लिये किया जाता है। आइये Ofloxacin Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते है कि ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट के उपयोग से होने वाले मुख्य फायदे क्या हैं-

और पढ़ें– बवासीर को जड़ समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट के फायदे (Ofloxacin Tablet Benefits in Hindi)

ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट के उपयोग से कई फायदे होते हैं जैसे-

ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट से बैक्‍टीरियल संक्रमण से लाभ (Ofloxacin Tablet Benefits in Bacterial Infections in Hindi)

बैक्‍टीरियल संक्रमण हमारे शरीर के कई भागों में हो सकता है जैसे गला, त्‍वचा, फेफड़े, आंत इत्‍यादि। बैक्‍टीरियल संक्रमण को ठीक करने के लिए एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग किया जाता है। ओफ्लोक्‍सासिन एक एंटीबायोटिक टेबलेट है इसका सेवन करने से बैक्‍टीरियल संक्रमण ठीक होता है।

ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट से यूरिन इन्‍फेक्शन में लाभ (Ofloxacin Tablet Benefits in Urine Infection in Hindi)

यूरिन इन्‍फेक्‍शन (मूत्र मार्ग संक्रमण) सूक्ष्मजीवों से होने वाला संक्रमण है। ओफ्लोक्‍सासिन एक एंटीबायोटिक टेबलेट है इसका सेवन करने से यूरिन ठीक होता है।

और पढ़ें– बीकासूल कैप्सूल के उपयोग, फायदे और नुकसान

स्‍किन इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या में ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट से लाभ (Ofloxacin Tablet Benefits in Skin Infection in Hindi)

हमारी त्‍वचा हमें रोगाणुओं से बचाने में मदद करती है। यदि स्‍किन पर कोई खरोंच या कट लग जाता है, तो स्‍किन इन्‍फेक्शन की समस्या हो सकती है। ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट का सेवन करने से स्‍किन इन्‍फेक्शन की समस्‍या ठीक होती है।

ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट से सूजाक रोग में लाभ (Ofloxacin Tablet Benefits in Gonorrhea in Hindi)

सूजाक (गोनोरिआ) यौन क्रियाकलाप के द्‍वारा फैलने वाला रोग है। यह रोग नीसेरिया गानोरिआ नामक जीवाणु से फैलता है। ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट का सेवन करने से सूजाक की समस्‍या में लाभ होता है।

ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट सेवन विधि (Ofloxacin Tablet Dosage in Hindi)

ओफ्लोक्‍सासिन एक एंटीबायोटिक टेबलेट है इसका सेवन करने से बैक्‍टीरियल संक्रमण और यूरिन इन्‍फेक्शन की समस्‍या ठीक होती है। इसके अलावा स्‍किन इन्‍फेक्शन, आंख में होने वाले संक्रमण, कान में होने वाले इन्‍फेक्शन और सूजाक रोग में लाभ होता है। ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट का सेवन डॉक्‍टर के अनुसार करना चाहिए। डॉक्‍टर हमेशा रोग की स्‍थिति के अनुसार टेबलेट की मात्रा और सेवन करने का समय निर्धारित करता है जिससे रोगी जल्‍द स्‍वस्‍थ्य हो जाता है। तो चलिये Ofloxacin Tablet Uses in Hindi के लेख में जानते हैं कि अलग–अलग प्रकार के संक्रमण में इसकी खुराक क्या है–

  • बैक्‍टीरियल संक्रमण होने पर ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट का सेवन दिन में दो बार भोजन करने के पश्चात करना चाहिए।
  • यूरिन इन्‍फेक्शन की समस्‍या होने पर 1 टेबलेट का सेवन सुबह और 1 टेबलेट का सेवन शाम को भोजन करने के पश्चात करना चाहिए।
  • सूजाक की समस्‍या में राहत पाने के लिए 1 टेबलेट सुबह और 1 टेबलेट शाम को खाना खाने के बाद लेनी चाहिए।

और पढ़ें– डोम्पेरिडोन टेबलेट के उपयोग, लाभ एवं नुकसान

ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट से होने वाले साइड इफेक्‍ट (Ofloxacin Tablet Side Effects in Hindi)

ओफ्लोक्‍सासिन एक एंटीबायोटिक टेबलेट है। इसका उपयोग करने से बैक्‍टीरियल संक्रमण और यूरिन इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या ठीक होती है। ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट का सेवन करने से कभी–कभी कुछ व्‍यक्‍तियों पर साइड इफेक्‍ट हो सकते हैं। यदि इस टेबलेट का सेवन करने से कोई दुष्‍प्रभाव हो रहा है, तो इसका सेवन करना तुरन्‍त बन्‍द कर देना चाहिए और किसी अच्‍छे डॉक्‍टर से सलाह लेनी चाहिए। आइये अब Ofloxacin Tablet Uses in Hindi के लेख में ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट से होने वाले साइड इफेक्‍ट के बारे में जानते है। इस टेबलेट से निम्नानुसार साइड इफेक्ट हो सकते है‚ जैसे-

  • चक्‍कर आना
  • उल्‍टी आना
  • अनिद्रा की समस्‍या होना
  • जननांग में खुजली होना

ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट से जुड़ी कुछ सावधानियां (Ofloxacin Tablet Precautions in Hindi)

  • ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट का सेवन एक्‍सपायरी डेट देख कर ही करना चाहिए।
  • डॉक्‍टर द्‍वारा निर्धारित की गयी दवा की मात्रा का सेवन करना चाहिए।
  • ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट को 30°C ताप पर रखना चाहिए।
  • ओेफ्लोक्‍सासिन टेबलेट को अन्‍य दवाओं के साथ लेने से पहले डॉक्‍टर से सलाह ले लेनी चाहिए।
  • Ofloxacin Tablet को छोटे बच्‍चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

निष्‍कर्ष (Conclusion)

आपने Ofloxacin Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जाना कि ओफ्लोक्‍सासिन एक एंटीबायोटिक टेबलेट है। इसका उपयोग मुख्य रूप से बैक्‍टीरियल संक्रमण और यूरिन इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या को ठीक करने के लिए किया जाता है। ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट का सेवन करने से कुछ साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं। इस टेबलेट का सेवन डॉक्‍टर के अनुसार करना चाहिए, ताकि रोग के अनुसार टेबलेट की सही खुराक और सेवन करने का सही समय निर्धारित हो सके।

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को ठीक करने की सवोत्तम दवा

Frequently Asked Questions (F&Qs)

मुझे ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट कब लेनी चाहिए ?

ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट का सेवन सुबह शाम भोजन करने पश्चात करना चाहिए।

क्या ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट का उपयोग दस्त के लिए किया जाता है ?

ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट के उपयोग से संक्रमण दस्‍त को ठीक करने में मदद मिलती है।

ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट की कीमत क्‍या है ॽ

कई एलोपैथिक दवा निर्माता कम्‍पनियां ओफ्लोक्‍सासिन को टेबलेट के रूप में बना कर विभिन्‍न प्रकार की पैकिंग में बाजार में बेंचती हैं। इसलिये इनकी कीमत अलग अलग हो सकती है।

Ofloxacin Tablet के प्रसिद्ध ब्राण्ड

Brand NameMRPManufacturer
Zanocin 200 Tablet (10 Tab 1 Strip) 100.00 Sun Pharmaceutical Industries Ltd
Oflox 200 Tablet (10 Tab 1 Strip) 97.00 Cipla Ltd
Zenflox 200 Tablet (10 Tab 1 Strip) 75.00Mankind Pharma Ltd
Oflomac 200 Tablet (10 Tab 1 Strip) 88.50 Macleods Pharmaceuticals Pvt Ltd
OF 200 Tablet (10 Tab 1 Strip) 100.00 J B Chemicals and Pharmaceuticals Ltd
Qmax 200mg Tablet (10 Tab 1 Strip) 79.00Alkem Laboratories Ltd
Ofler 200mg Tablet (10 Tab 1 Strip) 90.00 Aristo Pharmaceuticals Pvt Ltd
Bioff 200mg Tablet (10 Tab 1 Strip) 57.00 Zydus Healthcare Limited
Oflotas 200mg Tablet (10 Tab 1 Strip) 79.00 Intas Pharmaceuticals Ltd
Oson 200mg Tablet (10 Tab 1 Strip) 47.00 Unison Pharmaceuticals Pvt Ltd

ये भी पढ़ें–

त्रिभुवन कीर्ति रस के फायदे और नुकसान

अर्श कुठार रस के फायदे और नुकसान

एरिस्‍टोजाइम सीरप के फायदे और नुकसान

बवासीर की सर्वोत्तम दवा

Leave a Comment