ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट के फायदे और नुकसान | Oflocin Tablet (Laborat) Uses in Hindi

Oflocin Tablet (Laborat) Uses in Hindi : Oflocin Tablet (Laborate) डॉक्टर के पर्चे द्वारा दी जाने वाली एण्टीबायोटिक दवा है इस टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से कान के संक्रमण में, यूरिन इन्फेक्शन और बैक्टीरियल संक्रमण के इलाज में किया जाता है इसके अलावा और भी कई रोगों को दूर करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है जिसके बारे में लेख में आगे विस्तार से बताया गया है। यदि इस दवा का सेवन सही तरह से न किया जाए तो इसके उपयोग से कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।

इसलिये यदि आप द्‍वारा किसी भी एण्टीबायोटिक या अन्‍य प्रकार की दवा का सेवन किया जाता है तो उसके उपयोग, फायदे और उससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकरी कर लेना बहुत आवश्यक होता है। आज के इस लेख में हम Oflocin Tablet (Laborate) के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानेगें।

ManufacturerLaborate Pharmaceuticals India Ltd
Salt CompositionOfloxacin (200 mg)
MRP42.00 Rs (10 tablet in one strip)


ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट के उपयोग (Oflocin Tablet (Laborat) Uses in Hindi)

ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट का उपयोग कई बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है जो निम्न प्रकार हैं।

मुख्य लाभ

  • कान में होने वाले इन्फेक्शन को दूर करने में।
  • यूरिन इन्फेक्शन को दूर करने में।
  • बैक्टीरियल संक्रमण को दूर करने में।
  • आंख में होने वाले संक्रमण को दूर करने में।

अन्य लाभ

  • सूजाक रोग में।
  • स्किन इन्फेक्शन को दूर करने में।
  • पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज को कम करने में।
  • ब्रोंकाइटिस की समस्या में।
  • प्रोस्टेटाइटिस की समस्या होने पर
  • कान बजने की समस्या में
  • कान में दर्द होने पर
  • आंखों की सूजन को दूर करने में।
  • दस्त होने पर
  • टाइफाइड में
  • बाहरी कान के संक्रमण को कम करनें में।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट के फायदे (Oflocin Tablet (Laborat) Benefits in Hindi)

Oflocin Tablet के उपयोग से कई रोगों में लाभ होता है। ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है इसके उपयोग से बैक्टीरिया के कारण होने वाले कई तरह के संक्रमण को दूर करने में मदद मिलती है। यह इन्फेक्शन कारक बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता हैं और इन्फेक्शन को दूर करता है।

ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट की सेवन विधि (Oflocin Tablet Dosage in Hindi)

  • ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट का उपयोग कई रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है प्रत्येक रोग के लिए दवा की मात्रा और सेवन विधि अलग–अलग हो सकती है इसलिए इसका उपयोग डॉक्टर के परामर्शानुसार ही करना चाहिए।

ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट के उपयोग से जुड़ी कुछ सवाधानियां (Oflocin Tablet Precaution in Hindi)

  • इस दवा का सेवन करने से पहले इसकी एक्‍सपायर होने की तिथि अवश्य जांच लेनी चाहिए।
  • Oflocin Tablet का सेवन करने से पहले डाक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
  • यदि इस दवा का सेवन करने से आपको कोई नुकसान हो रहा है तो दवा का सेवन करना बन्द कर देना चाहिए।
  • डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक का सेवन करना चाहिए।
  • ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट को Zerodol MR Tablet , Meftal MR Tablet, Tizan 2 Mg Tablet और Brufen MR इत्यादि के साथ सेवन नहीं करना चाहिए।
  • इस दवा को छोटे बच्चों से दूर रखना चाहिए।
  • एट्रियल फाइब्रिलेशन, पोटेशियम की कमी होने पर, कैल्शियम की होने पर, थायराइड की समस्या होने पर, गुर्दे की बीमारी होने पर, शुगर की समस्या होने पर Oflocin Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए।

और पढ़ें– एलोवेरा के फायदे और नुकसान 

ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट के सेवन से होने वाले साइड इफेक्ट (Oflocin Tablet Side Effects in Hindi)

इस दवा से होने वाले होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट कुछ समय के बाद अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं। यदि साइड इफेक्ट खुद ठीक न हो और लक्षण बिगड़ते दिखाई देने लगें तो अपने डॉक्टर से तुरन्‍त सलाह लेनी चाहिए। ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट से होने वाले कुछ सामान्य साइड इफेक्ट होते जो निम्‍न हैं–

  • सिर दर्द होना।
  • चक्कर आना।
  • मितली आना
  • खुजली होना
  • अनिद्रा
  • रैश होना
  • योनि में सूजन
  • पेट में गैस बनना।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख को पढ़ कर आपने ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जाना होगा इस लेख के माध्यम से Oflocin Tablet के बारे में कुछ सामान्य जानकारी दी गयी हैं इस दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्शानुसार ही करना चाहिए।

और पढ़ें– बवासीर को हमेशा के लिये समाप्त करने की सर्वश्रेष्ठ दवा

प्रश्न और उनके उत्‍तर (FAQs)

क्या ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट का उपयोग करना सुरक्षित है।

ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह ले लेना चाहिये। डॉक्‍टर की सलाह के पश्चचात ही ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट का सेवन करना पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

क्या गर्भवती महिलाओं के लिए ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट का सेवन करना सुरक्षित हैं।

ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट एक एण्टीबायोटिक टेबलेट है इसलिये गर्भवती महिला को किसी भी प्रकार की एण्टीबायोटिक दवा लेने से पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह अवश्य करनी चाहिये।

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट का सेवन करना पूरी तरह सुरक्षित है।

ओफ्लोसिन (लेबोरेट) टेबलेट एक एण्टीबायोटिक टेबलेट है। इसलिये स्तनपान कराने वाली महिलायें को इस टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्‍टर से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिये।

ये भी पढ़ें–

जेरोडोल पी टैबलेट के उपयोग

एक किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है

एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट के उपयोग

(गर्भ निरोधक) अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से फायदे एवं नुकसान

Leave a Comment