Nestor Tablet uses in Hindi | नेस्टर टेबलेट के उपयोग फायदे और नुकसान

Nestor Tablet uses in Hindi : नेस्‍टर डॉक्‍टर द्‍वारा पर्चे पर लिखी जाने वाली एक एलोपैथिक टेबलेट है। इसका उपयोग मुख्य रूप से बढ़े हुए कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने के लिए किया जाता है, इसके अलावा हृदय रोग के खतरे को भी कम करने में मदद मिलती है। यदि इसका उपयोग सही तरह से न किया जाये तो, कुछ साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं। नेस्‍टर टेबलेट का उपयोग करने से पहले फायदे और नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए। आज Nestor Tablet uses in Hindi के इस लेख में नेस्‍टर टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गयी है।

नेस्टर टेबलेट क्या है (What is Nestor Tablet in Hindi)

नेस्टर टेबलेट एक ऐसी दवा है। जिसका उपयोग कई प्रकार की बीमारियों को दूर करने में किया जाता है। इसमें Amoxicillin साल्‍ट होता है। इसके उत्पादक Nestor pharmaceuticals है। नेस्टर टेबलेट की एक स्ट्रिप कीमत 44-00 रूपये है। चलिए आगे जाते है, कि नेस्टर टेबलेट के उपयोग फायदे और नुकसान (Nestor tablet uses in hindi) क्या है।

ManufacturerCrestmed Pharmaceuticals Private Limited
Salt CompositionAtorvastatin (5mg)
M.R.P. 44-00 Rs (10 Tablet in One Strip)

नेस्टर टेबलेट के उपयोग (Nestor tablet uses in hindi)

नेस्‍टर टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से बढ़े हुए कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने में किया जाता है। इसके अलावा हृदय रोग होने के खतरे को भी कम करने में मदद मिलती है। चलिये Nestor Tablet uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि नेस्‍टर टेबलेट के उपयोग से क्या–क्या फायदे मिलते हैं–

नेस्‍टर टेबलेट के फायदे (Nestor Tablet Benefits in Hindi)

नेस्‍टर एक एलोपैथिक टेबलेट है, इसका सेवन करने से होने वाले फायदे निम्‍न हैं-

नेस्‍टर टेबलेट से हाई कोलेस्‍ट्रॉल मे लाभ (Nestor Tablet Benefits in High Cholesterol)

कोलेस्‍ट्रॉल मोम या वसा जैसा पदार्थ होता है, इसका निर्माण लीवर द्‍वारा होता है। कोलेस्‍ट्रॉल के बढ़ जाने पर नसों में रक्‍त के बहाव मे कमी आ सकती है, जिससे दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है। नेस्टर टेबलेट का सेवन करने से हाई कोलेस्‍ट्रॉल की मात्रा कम होती है।

नेस्‍टर टेबलेट से हृदय रोग के खतरे को करें कम (Nestor Tablet Benefits in Heart Disease)

हृदय रोग जैसे हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर, एनजाइना, हृदय वाल्‍व रोग इत्‍यादि। नेस्‍टर टेबलेट का सेवन करने से हाई कोलेस्‍ट्रॉल की मात्रा कम होती है जिससे हृदय रोग होने का खतरा कम हो जाता है।

नेस्टर टेबलेट के फायदों के बारे में जानने के पश्चात् चलिये Nestor Tablet uses in Hindi के इस लेख में इसकी सेवन विधि विस्तार से जानते हैं।

और पढ़ें– चुकन्दर खाने के फायदे

नेस्‍टर टेबलेट सेवन विधि (Nestor Tablet Dosage in Hindi)

नेस्‍टर एक एलोपैथिक टेबलेट है इसका उपयोग मुख्य रूप से हृदय रोग को ठीक करने में किया जाता है। इसके अलावा हृदय रोग के खतरे को भी कम करने में मदद मिलती है। नेस्‍टर टेलबेट का सेवन डॉक्‍टर के अनुसार ही करना चाहिए। डॉक्‍टर हमेशा रोग की स्‍थिति के अनुसार दवा की मात्रा और दवा लेने का समय सही निर्धारित करता है, जिससे बीमारी जल्‍द ठीक हो जाती है।

नेस्टर टेबलेट को सेवन करने के बाद किसी किसी मरीज को कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते है तो चलिये Nestor Tablet uses in Hindi के इस लेख में जानते है कि इसको खाने के उपरान्त क्या–क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

नेस्‍टर टेबलेट के साइड इफेक्‍ट (Nestor Tablet Side Effects in Hindi)

नेस्टर टेबलेट का सेवन करने से हाई कोलेस्‍ट्रॉल की मात्रा कम होती है, जिससे हृदय रोग होने के खतरे को कम हो जाता है। यदि इस टेबलेट का सेवन सही तरह से न किया जाये तो कुछ साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं जैसे-

  • पेट में दर्द होना
  • अपच की समस्‍या होना।
  • उल्‍टी आना।
  • यूरिनरी ट्रैक्‍ट इन्‍फेक्‍शन।
  • डायरिया होना।

नेस्‍टर टेबलेट से जुड़ी कुछ सावधानियां (Nestor Tablet Precautions in Hindi)

  • नेस्‍टर टेबलेट का सेवन करने से पहले एक्‍सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
  • अन्‍य दवाओं के साथ नेस्‍टर टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्‍टर से सलाह लेनी चाहिए।
  • नेस्‍टर टेबलेट को 30°C ताप पर स्‍टोर करना चाहिए।
  • नेस्टर टेबलेट को छोटे बच्‍चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • लिवर रोग होने पर नेस्‍टर टेबलेट का सेवन डॉक्‍टर की सलाह से ही करना चाहिए।
  • डॉक्‍टर द्‍वारा निर्धारित की गयी खुराक का ही सेवन करना चाहिए।

निष्‍कर्ष (Conclusion)

आज इस “Nestor Tablet uses in Hindi” के लेख में हमने जाना कि नेस्‍टर टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से हाई कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने के लिए किया जाता है, इसके अलावा हृदय रोग के खतरे को भी कम करने में मदद मिलती है। नेस्‍टर एक एलोपैथिक टेलबेट है यदि इसका सेवन सही तरह से न किया जाये तो कुछ साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं। नेस्‍टर टेबलेट का सेवन डॉक्‍टर के अनुसार ही करना चाहिए, ताकि रोग के अनुसार टेबलेट सही खुराक निर्धारित हो सके।

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को जड़ से ठीक करने की सर्वोत्तम दवा

Frequently Asked Questions (F&Qs)

नेस्टर टेबलेट का उपयोग क्या है ?

नेस्‍टर टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से हाई कोलेस्‍ट्रॉल को कम में किया जाता है।

नेस्‍टर टेबलेट की कीमत क्‍या है ॽ

नेस्‍टर टेबलेट की कीमत 44-00 Rs (10 Tablet in One Strip) है।

नेस्‍टर टेबलेट कैसे काम करता है ॽ

नेस्‍टर टेबलेट ब्‍लड में खराब कोलेस्‍ट्रॉल की मात्रा को कम करता है और अच्‍छे कोलेस्‍ट्रॉल की मात्रा को बढ़ता है। जिससे दिल की बिमारियां होने का खतरा कम हो जाता है।

क्‍या गर्भवती महिलाएं नेस्‍टर टेबलेट का सेवन कर सकती हैं ॽ

गर्भवती महिलाओं को नेस्‍टर टेबलेट का सेवन करने से साइड इफेक्‍ट हो सकता है, इसलिए गर्भवती महिलाओं को नेस्‍टर टेबलेट का उपयोग डॉक्‍टर की सलाह पर ही करना चाहिए।

नेस्‍टर टेबलेट अन्य विकल्‍प

Brand M.R.P.Manufacturer
Atorva 5 Tablet (15 Tablet in One Strip)128-00 RsZydus Healthcare Limited
Aztor 5 Tablet (15 Tablet in One Strip)115-00 Rs Sun Pharma Laboratories LTD.
Storvas 5 Tablet (15 Tablet in One Strip)115-00 Rs Sun pharma Laboratories LTD.
Tonact 5 Tablet (15 Tablet in One Strip)138-00 Rs Lupin LTD.
Atorlip 5 Tablet (15 Tablet in One Strip)113-00 RsCipla Ltd

इसे भी पढ़ें–

स्किनशाइन क्रीम के उपयोग और फायदे

जिंकोविट सीरप के उपयोग और फायदे

लिव 52 सीरप के उपयोग और फायदे

Leave a Comment