Mediker Shampoo Uses in Hindi : वर्तमान समय में बालों में जूं होना एक आम बात है यह अक्सर बालों की गंदगी की वजह से होते हैं जूं का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत जल्दी फैलता है यह खासकर तब होता है जब हम बालों में इस्तेमाल की गई चीजों को एक दूसरे से शेयर करते हैं जैसे कंघी, तौलिया आदि।
आज हम मेडिकर शैम्पू के उपयोग (Mediker Shampoo Uses) के बारे में जानेगें और यह भी जानेगें कि यह क्या है इसके प्रयोग से क्या फायदे होते हैं और क्या दुष्प्रभाव होते हैं मेडिकर शैम्पू जुओं से निजात पाने का काफी अच्छा शैम्पू है तो चलिये Mediker Shampoo Uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते हैं मेडिकर शैम्पू के उपयोग (Mediker Shampoo Uses) के बारे में, लेकिन उससे पहले यह जानते हैं, कि मेडिकर शैम्पू क्या है।
मेडिकर शैम्पू क्या है (What is Mediker Shampoo in Hindi)
मेडिकर शैम्पू (Mediker Shampoo) बालों में जूं को खतम करने वाला एक शैम्पू है इसके उपयोग से जूं के संक्रमण को नष्ट किया जाता है मेडिकर शैम्पू का निर्माण प्राकृतिक तत्वों से किया जाता है, जैसे नीम, कपूर और सीताफल अर्क आदि। इसके एक बार के ही उपयोग से जूं को खतम किया जा सकता है लेकिन यदि आपके जूं के साथ साथ लीकें भी हैं तो आपको कम से कम 2 से 3 बार इस शैम्पू का प्रयोग करना चाहिए। मेडिकर शैम्पू के उपयोग जानने से पहले Mediker Shampoo Uses in Hindi के इस लेख में शैम्पू में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री के बारे में जानते हैं।
मेडिकर शैम्पू में उपयोग कि जाने वाली मुख्य सामग्री (Mediker Shampoo Ingredients in Hindi)
मेडिकर शैम्पू के बनाने के लिये प्राकृतिक चीजों का प्रयोग किया जाता है जैसे नीम, कपूर और सीताफल अर्क आदि। तो आइये जानते हैं इन साम्रगियो के बारे में विस्तार से।
- नीम– नीम का प्रयोग कई सारे रोगो को ठीक करने के लिये किया जाता है नीम में एंटी बैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीवायरल और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाये जाते हैं जो बालों में हूये जूं के संक्रमण को खतम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इसके अलावा नीम बालों में हुये डैंडरफ को भी कम करने में मदद करता है।
- कपूर– यह बालों के लिये काफी ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि यह बालों के डैंडरफ को तो कम करता ही है और साथ ही बालों को घना और मुलायम बनाने में भी मदद करता है। यदि आप अपने बालों की वजह से परेशान रहते हैं उन पर किसी प्रकार का शैम्पू या तेल असर नहीं करता है तो आपको एक बार कपूर के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके प्रयोग से बालों की ग्रोथ भी बढ़ेगी और साथ ही बाल घने एवं मुलायम हो जायेगें।
- सीताफल अर्क– सीताफल को शरीफा भी कहा जाता है यह बालों से जूं को खतम करने में काफी मदद करता है।
आइये Mediker Shampoo Uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते हैं कि इसके उपयोग क्या –क्या हैं।
और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की टॉपटेन दवायें
मेडीकर शैम्पू के उपयोग (Mediker Shampoo Uses in Hindi)
- मेडिकर शैम्पू का उपयोग बालों में होने वाले जूं से निजात पाने के लिये किया जाता है यह जूं को खतम करने का सबसे अच्छा शैम्पू है। इससे जूं तो खतम होते ही हैं और साथ ही डैंडरफ भी कम होता है।
- मेडिकर शैम्पू का इस्तेमाल जूं से छुटकारा पाने के लिये किया जाता है।
- मेडिकर शैम्पू के प्रयोग से जूं के संक्रमण को खतम करने में मदद मिलती है
- इसके प्रयोग से डैंडरफ भी कम होता है।
आइये Mediker Shampoo Uses in Hindi के इस लेख में अब जानते हैं कि मेडिकर शैम्पू के फायदे क्या–क्या हैं
मेडीकर शैम्पू के फायदे (Mediker Shampoo Benefits in Hindi)
- मेडिकर शैम्पू के प्रयोग से कई सारे फायदे होते हैं क्योंकि मेडिकर शैम्पू में प्राकृतिक तत्वों का उपयोग किया गया है। इसके उपयोग से बालो से जूं तो खतम होते ही हैं और साथ ही बालों में जूं होने वाले संक्रमण भी खतम हो जाते हैं।
- यह शैम्पू बालों में हुये जूं को खत्म करता है।
- बालों में होने वाले डैंडरफ को भी कम करने में मदद करता है।
- इसके अलावा बालों को मुलायम बनाता है।
और पढ़ें– एक किलो चुकन्दर खाने से कितना खून बढ़ता है
मेडीकर शैम्पू का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Mediker Shampoo in Hindi)
मेडिकर शैम्पू का उपयोग करने के लिये सबसे पहले अपने बालों को पानी डालकर गीला कर लें फिर अपने बालों में इस शैम्पू को लगाये इसके बाद लगभग 5 से 10 मिनट इसे बालों में लगा रहने दें, उसके बाद इसे धों दें और फिर गीले बालों में ही कंघी करें। कंघी करने से आपके बालों से सारे जूंए निकल जायेगे, और आपको बालों में हुये जुंओ से छुटकारा मिल जायेगा।
मेडीकर शैम्पू के दुष्प्रभाव (Mediker Shampoo Side Effects in Hindi )
वैसे तो मेडिकर शैम्पू के दुष्प्रभाव देखे नहीं जाते हैं लेकिन कुछ लोगों में इसके दुष्प्रभाव नजर आ सकते हैं। जैसे–
- मेडिकर शैम्पू के प्रयोग से सिर में खुजली होना।
- सिर की त्वचा का लाल हो जाना।
- सिर में दाने निकल आना।
- सिर में जलन होना।
यदि आपको मेडिकर शैम्पू के इस्तेमाल से दिये गये साइड इफेक्ट में से किसी प्रकार के दुष्प्रभाव नजर आते हैं तो आपको तुरन्त डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज Mediker Shampoo Uses in Hindi के इस लेख में हमने मेडिकर शैम्पू के उपयोग, उसके फायदे एवं दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जाना है और मेडिकर शैम्पू का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ये भी जाना है। यह जूं से निजात पाने का सबसे अच्छा शैम्पू है इसके उपयोग से जूंओ को खत्म किया जा सकता है लेकिन बालों में हुई लीके इससे खत्म नहीं होती हैं इसलिये यह पूरी तरह एक बार में जुंओ से छुटकारा नहीं दिलाता है।
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें
मेडिकर शैम्पू से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उनके उत्तर (FAQs)
क्या मेडिकर शैम्पू का उपयोग प्रतिदिन किया जा सकता है।
इसका इस्तेमाल रोजाना नहीं करना चाहिए। इसे सप्ताह में सिर्फ एक बार ही बालों में लगाना चाहिए। यदि आपके बालों में सिर्फ जुंए ही हैं तो इसके एक बार के प्रयोग से आपके जुंए खत्म हो जायेगें, लेकिन यदि जूं के साथ लीकें भी हैं तो आपको मेडिकर शैम्पू का इस्तेमाल दो से तीन बार करना होगा।
क्या मेडिकर शैम्पू के उपयोग से दुष्प्रभाव होते हैं
आमतौर पर इसके दुष्प्रभाव नहीं देखे जाते हैं लेकिन 1 प्रतिशत लोगों में मेडिकर शैम्पू के साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं क्योंकि सभी के सिर की त्वचा अलग अलग होती है। इसलिये यदि आपको इसके प्रयोग से कोई दुष्प्रभाव होते हैं तो आपको तुरन्त डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
मेडिकर शैम्पू का उपयोग किसलिये किया जाता है।
बालों में जूं को खतम करने के लिये मेडिकर शैम्पू का उपयोग किया जाता है यह जूं को खत्म करने का सबसे प्रभावी उपाय है। यदि बालों में लीकें न हो तो इसके एक बार के प्रयोग से ही जूं से छुटकारा पाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें–