Liv 52 Syrup Uses in Hindi | लिव 52 सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान

Liv 52 Syrup Uses in Hindi : लिव 52 सीरप एक आयुर्वेदिक दवा है यह बिना डॉक्टर के पर्चे के मिल जाती है। इसका उपयोग मुख्य रूप से Liver के रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग करने से पाचन तंत्र ठीक रहता है और भूख भी ठीक से लगने लगती है। इसके अलावा यह पीलिया जैसे रोग में भी इस सीरप का उपयोग करने की सलाह डॉक्‍टरों के द्‍वारा दी जाती है। यह विभिन्‍न प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों से मिलाकर तैयार किया गया एक अच्‍छा आयुर्वेदिक टॉनिक है जिसको पीने से शरीर पर किसी भी प्रकार के कोई दुष्‍प्रभाव अभी तक नहीं देखे गये हैं।

इस सीरप का उपयोग करने से पहले इसके फायदे और इसको किस तरह से सेवन करना चाहिये यह अवश्य जान लेना चाहिये। आज Liv 52 Syrup Uses in Hindi के इस लेख में हम लिव 52 सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जानेगें।

ManufacturerHimalaya Wellness Company
IngredientsKasani, Himsra, Mandur, Bhasma, Kakamachi, Arjuna, Kasamarda, Jhabhuka, Biranjasipha
MRP180 रूपये (200 ML per bottle)

लिव 52 सीरप की औषधियां (Liv 52 Syrup Ingredients in Hindi)

  • हिमस्रा (Capparis spinosa L) –हिमस्रा एक आयुर्वेदिक जड़ी–बूटी है जिसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो लीवर के लिये काफी फायदेमंद होते हैं।
  • कासनी (Kasani) – कासनी का वानास्पतिक नाम Cichorium intybus है। आयुर्वेद में कासनी को औषधि के रूप में जाना जाता है। इसके उपयोग से लीवर से सम्‍बन्धित रोगों में लाभ होता है।
  • काकजंघा (Kakjangha)– काकजंघा एक औषधि है इसमें कई औषधीय गुण पाये जाते हैं इसके उपयोग से बदहजमी, दस्त, कुष्ठ रोग और पेट में कीड़े होने की समस्या इत्यादि में लाभ होता है।
  • अर्जुना (Arjuna) – अर्जुना एक सदाबहार पेड़ इसका उपयोग औषधि के रूप में होता है इसके उपयोग से पेट में बन गैस को ठीक करने के लिये किया जाता है।

इसके अलावा भी अन्य जड़ी–बूटियों को भी इस सीरप में मिलाया जाता है जो भी लीवर से सम्बन्धी परेशानियों को ठीक करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती हैं।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

लिव 52 सीरप के उपयोग (Liv 52 Syrup Uses in Hindi)

हिमालया कम्पनी आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण करने वाली की एक काफी पुरानी कम्‍पनी है। इस कम्‍पनी के विशेषज्ञों द्‍वारा लीवर से जुड़ी कई की समस्‍याओं को ठीक करने के लिये अनेकों जड़ी बूटियों पर रिसर्च करने के पश्चात् कुछ ऐसी विशेष जड़ी–बूटियों को मिलाकर Liv 52 Syrup का निर्माण किया है। यह सीरप लीवर से सम्‍बन्धित रोगों अलावा पाचन तंत्र को ठीक करके भूख को भी बढ़ाने का कार्य करता है। तो आइये Liv 52 Syrup Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं इसके मुख्य लाभ क्या –क्या हैं–

लिव 52 सीरप के फायदे (Liv 52 Syrup Benefits in Hindi)

Liv 52 syrup सीरप के उपयोग से यकृत (Liver) सम्‍बन्‍धी कई रोगों में लाभ मिलता है जो निम्न प्रकार हैं–

  • लिवर रोगों में।
  • लीवर सिरोसिस होने पर।
  • पीलिया रोग होने पर।
  • हेपेटाइटिस होने पर।
  • एनोरेक्सिया की समस्या में।
  • बदहजमी होने पर।

चलिये Liv 52 Syrup Uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते हैं कि इसकी खुराक विभिन्न प्रकार की बीमारियों में किस तरह से लेना चाहिये ताकि इससे जल्दी से लाभ मिल सके।

लिव 52 सीरप की खुराक (Liv 52 Syrup Dosage in Hindi)

लिव 52 सीरप का उपयोग मुख्य रूप से लीवर की समस्याओं को ठीक करने में किया जाता है इसके अलावा यह पाचन तंत्र को सुधार कर भूख को बढ़ाने में भी काफी लाभदायक होता है। इसलिये इन रोगों को सही करने के लिए सीरप की मात्रा और सेवन विधि अलग–अलग हो सकती है। लीवर से सम्‍बन्धित अलग – अलग बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इस सीरप का सेवन डॉक्टर से परामर्श लेने के उपरान्त ही करना चाहिए।

  • लीवर से सम्‍बन्धित रोगों में लाभ पाने के लिये 5 से 10 ML सीरप सुबह और शाम को खाना खाने के बाद पीना चाहिये।
  • जिन व्यक्तियों का पाचन तंत्र कमजोर होता है उनको भी 5 से 10 ML सीरप सुबह और शाम को खाना खाने के बाद पीना चाहिये।
  • इसका सेवन करने से पीलिया रोग में काफी आराम मिलता है‚ इस रोग में भी रोगी को 5 से 10 ML सीरप सुबह और शाम को खाना खाने के बाद पीना चाहिये।

और पढ़ें– एलोवेरा के उपयोग, फायदे और नुकसान

Liv 52 सीरप से जुड़ी कुछ सावधानियां (Liv 52 Syrup Precaution in Hindi)

  • इस दवा का सेवन करने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
  • लिव 52 सीरप को धूप में नहीं रखना चाहिए।
  • डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा का सेवन करना चाहिए
  • इस दवा को छोटे बच्चों और जानवरों से दूर रखना चाहिए।
  • लिव 52 सीरप को अन्य दवाओं के साथ लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।

चलिये Liv 52 Syrup Uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते हैं कि इसका सेवन करने से शरीर पर क्या–क्या नुकसान हो सकते हैं।

लिव 52 सीरप के सेवन से होने वाले साइड इफेक्ट (Liv 52 Syrup Side Effects in Hindi)

लिव 52 सीरप एक आयुर्वेदिक दवा है इसका सेवन करने से अभी तक कोई ऐसे साइड इफेक्ट नहीं देखे गये हैं जो शरीर के स्‍वास्‍थ्‍य पर विपरीत प्रभाव डालते हों यदि इस सीरप को पीने से आपको किसी तरह की कोई परेशानी महसूस हो रही है तो इसका सेवन करना बन्द कर देना चाहिए और अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusions)

Liv 52 Syrup का प्रयोग मुख्य रूप से लीवर की समस्‍याओं को ठीक करने और पाचन तंत्र को सुधारने के लिये किया जाता है। यह पीलिया रोग में इसको पीने से काफी लाभ मिलता है। इसका सेवन करने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। परन्तु इसको प्रयोग करने से पहले रोगी को अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिये ताकि निश्चित हो सके कि प्रतिदिन कितनी मात्रा में किस समय इसका प्रयोग करना उचित रहेगा और कितने दिनों तक इसका सेवन करने से लीवर सम्‍बन्‍धी रोगों को ठीक किया जा सकेगा।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा

(FAQs)

क्या लिव 52 सीरप का सेवन करना सुरक्षित है।

Liv 52 syrup का सेवन से कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होते हैं परन्‍तु इसको डॉक्टर के परामर्श के उपरान्‍त ही सेवन करना ठीक रहता है।

क्या गर्भवती महिलायें लिव 52 सीरप का सेवन कर सकतीं हैं।

गर्भवती महिलाओं को Liv 52 syrup का सेवन कर सकती हैं‚ इससे कोई दुष्‍प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन इसे डॉक्टर की सलाह के बाद लेना ज्‍यादा सही है।

क्या Liv 52 syrup का सेवन करना बच्चों के लिए सुरक्षित है।

बच्चे के लिए Liv 52 syrup का सेवन करना पूरी तरह सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें–

आंवला के उपयोग, फायदे और नुकसान

जेरोडोल पी टैबलेट के उपयोग

लेवोसेटिरिजन टेबलेट के उपयोग

एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग

Leave a Comment