लेवोसेटिरिजन टेबलेट के उपयोग | Levocetirizine Tablet Uses in Hindi

Levocetirizine Tablet Uses in Hindi : लेवोसेटिरिजन डॉक्टर की परामर्श से डॉक्टर के द्वारा पर्चे पर लिखकर दी जाने वाली टेबलेट है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से मौसमी एलर्जी के इलाज के लिये किया जाता है। इसके अलावा लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग जुकाम, पित्ती, खुजली और अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा (Urticaria Pigmentosa) जैसी समस्याओं से राहत पाने के लिये भी किया जाता है। लेवोसेटिरिजन टेबलेट सीरप (Syrup) के रूप में भी मार्केट में उपलब्ध है। लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग (Levocetirizine Tablet Uses) मरीज का रोग और आयु, लिंग एवं वजन को जानकर डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए। तो आइये आगे लेख में लेवोसेटिरिजन टेबलेट के उपयोग से होने वाले फायदे एवं नुकसान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Salt Composition Levocetirizine (5 mg)
Manufacturar लेवोसेटिरिजन 5 Mg एक एलर्जी को दूर करने वाला साल्ट है‚ जो विभिन्न कम्पनियां कई नामों से दवा बाजार में उपलब्ध कराती है। लेवोसेटिरिजन 5 Mg के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्डों के नाम नीचे उपलब्ध हैं।
M.R.P. यह कई एलोपैथिक कम्पनियों के द्वारा बनायी जाती है‚ जिनकी पैकिंग और MRP अलग–अलग हो सकती है।

लेवोसेटिरिजन टेबलेट के उपयोग – Levocetirizine Tablet Uses in Hindi

  • लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग एलर्जी के उपचार के लिये किया जाता है।
  • लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग (Levocetirizine Tablet Uses)सर्दी जुकाम को ठीक करने के लिए किया जाता है।
  • लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग परागज ज्वर (Hay Fever or Allergic Rhinitis) से आराम पाने के लिये किया जाता है।
  • इसके अलावा लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग पित्ती, अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा (Urticaria Pigmentosa) के उपचार में भी किया जाता है।

और पढ़ें– बवासीर की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

लेवोसेटिरिजन टेबलेट के फायदे – Levocetirizine Tablet Benefits in Hindi

लेवोसेटिरिजन टेबलेट के कई सारे फायदे होते हैं जैसे–

  • मौसमी एलर्जी में।
  • जुकाम को ठीक करने के लिये।
  • परागज ज्वर में।
  • पित्ती से आराम पाने के लिये।
  • अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा
  • खुजली को दूर करने में।

लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग कैसे करें – How to Use Levocetirizine Tablet Uses in Hindi

  • चिकित्सक की परामर्श से लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग करना चाहिए।
  • लेवोसेटिरिजन टेबलेट का सेवन आप भोजन करने के बाद या पहले किसी भी समय कर सकते हैं।
  • लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग आप पानी के स्थान पर दूध से भी कर सकते हैं।
  • लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग दिन में सिर्फ एक बार ही करना चाहिए।
  • अगर आप डॉक्टर की सलाह से लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग कर रहें हैं तो

आपको लेवोसेटिरिजन टेबलेट (Levocetirizine Tablet) का उपयोग डॉक्टर के अनुसार दिये गये निर्धारित समय पर करना चाहिए।

और पढ़ें– एक किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है

लेवोसेटिरिजन टेबलेट के साइड इफेक्ट – Levocetirizine Tablet Side Effects in Hindi

लेवोसेटिरिजन टेबलेट (Levocetirizine Tablet) के उपयोग से जहां निम्न फायदे हैं वहीं कुछ लोगो में इसके उपयोग से साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं इसलिये लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की परामर्श से करें–

  • लेवोसेटिरिजन टेबलेट के उपयोग से पेट में कब्ज की समस्या हो सकती है।
  • लेवोसेटिरिजन टेबलेट के उपयोग से उल्टी की समस्या हो सकती है।
  • इसके अलावा लेवोसेटिरिजन टेबलेट के उपयोग से आपको सिरदर्द या फिर चक्कर आने की परेशानी हो सकती है।
  • यदि आपको लेवोसेटिरिजन टेबलेट के उपयोग से ये सारे दुष्प्रभाव होते हैं तो आपको डॉक्टर की सलाह लेने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि लेवोसेटिरिजन टेबलेट का सेवन बन्द करने के बाद यह स्वतः समाप्त हो जायेगें। यदि ऐसा नहीं होता है तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श करनी चाहिए।

लेवोसेटिरिजन टेबलेट से जुड़ी सावधानियां – Levocetirizine Tablet Precaution in Hindi

  • लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसके सेवन से आपको कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं।
  • किडनी या लीवर के रोगी को लेवोसेटिरिजन टेबलेट के उपयोग से कुछ गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं इसलिये किडनी या लीवर या किसी अन्य बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।
  • यदि आप पहले से किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहे हैं तो आपको लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग करने से पहले एक बार विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श करनी चाहिए।
  • कम उम्र के बच्चों को लेवोसेटिरिजन टेबलेट उनकी आयु वजन को देखकर उनके अनुसार कम मात्रा में देना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने लेवोसेटिरिजन टेबलेट के बारे में विस्तार से जाना है इसके अलावा लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग किसमें किया जाता है यह भी जाना। हमारे द्वारा दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य से है यदि आप लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग करना चाहते हैं तो एक बार पहले अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा

(F&Qs)

क्या गर्भवती महिलायें लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग कर सकती हैं।

जी हां गर्भवती महिलाओं को लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग करना सुरक्षित है लेकिन फिर भी एक बार गर्भवती महिलाओं को लेवोसेटिरिजन टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर परामर्श करनी चाहिए।

क्या लेवोसेटिरिजन टेबलेट का सेवन ठीक है।

वैसे लेवोसेटिरिजन टेबलेट का सेवन सुरक्षित है लेकिन फिर ही इसका उपयोग चिकित्सक की सलाह से करना चाहिए।

क्या किडनी रोग से ग्रसित मरीज इस टेबलेट का सेवन कर सकते है।

लेवोसेटिरिजन टेबलेट का उपयोग किडनी रोग से ग्रसित रोगी कर सकते हैं क्योंकि इस टेबलेट के ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं होते हैं लेकिन फिर भी इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें।

लेवोसेटिरिजन टेबलेट (Levocetirizine Tablet) के अन्य विकल्प

Brand NameMRPManufacturar
Hatric 5 Tablet (5mg X 10 Tab) 34.00 Aristo Pharmaceuticals Pvt Ltd.
Vozet 5 Tablet (5mg X 10 Tab) 70.00Glaxo Smith Kline Pharmaceuticals Ltd
Teczine CP Tablet (5mg X 30 Tab) 231.00 Sun Pharmaceutical Industries Ltd
Teczine 10 Tablet (10mg X 15 Tab) 229.00 Sun Pharmaceutical Industries Ltd
Teczine 5 Tablet (5mg X 10 Tab) 92.00 Sun Pharmaceutical Industries Ltd
Leset-5 Tablet (5mg X 10 Tab)70.00 Ipca Laboratories Ltd
Levorid Tablet (5mg X 10 Tab) 73.00 Cipla Ltd
L Hist Tablet (5mg X 10 Tab) 45-00 Alkem Laboratories Ltd
Incid MD (5mg X 10 Tab) 74-00 Bayer Pharmaceuticals Pvt Ltd
Levocet Tablet (5mg X 10 Tab)47.00 Hetero Drugs Ltd.
Hhlevo Tablet (5mg X 10 Tab) 69.00 Hegde And Hegde Pharmaceuticals
Xevor Tablet (5mg X 10 Tab) 75.00 Abbott India Ltd.
Lecope Tablet (5mg X 10 Tab) 24.00 Mankind Pharma Ltd

ये भी पढ़ें–

एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग

अनवांटेड 72 टेबलेट के फायदे और नुकसान

बवासीर की टाॅपटेन दवायें

शल्लकी के उपयोग‚ लाभ और नुकसान

Leave a Comment