जुफेक्स फोर्ट सिरप के उपयोग, फायदे एवं नुकसान | Jufex Forte Syrup

Jufex Forte Syrup : जुफेक्स फोर्ट डॉक्टर के बगैर पर्चे से मिलने वाली सिरप है। जिसका उपयोग खांसी, फेफड़े के संक्रमण्, एलर्जी और श्वसनीशोथ (Bronchitis) जैसे रोगों के इलाज के लिये किया जाता है। इसके अलावा जुफेक्स फोर्ट सिरप का उपयोग गले की सूजन को कम करने के लिये भी किया जाता है। जुफेक्स फोर्ट सिरप को आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार किया जाता है। इसलिये Jufex forte syrup के उपयोग से साइड इफेक्ट नहीं होते हैं आप डॉक्टर की सलाह के बिना भी जुफेक्स फोर्ट सिरप (Jufex Forte Syrup) का उपयोग कर सकते हैं। आइये आगे लेख में विस्तार से जुफेक्स फोर्ट सिरप के उपयोग, फायदे एवं नुकसान के बारे में जानते हैं।

ManufacturerAimil Pharmaceutical
Salt Compositionआंवला, पिप्पली, अदरक, अडूसा, कुलंजन आदि।
M.R.P. 150.00 Rs. (100ml 1 bottle)

जुफेक्स फोर्ट सिरप के उपयोग और फायदे (Jufex Forte Syrup Benefits in Hindi)

  • जुफेक्स फोर्ट सिरप का उपयोग खांसी को ठीक करने के लिये किया जाता है। यह खांसी को आराम पाने के लिए काफी लाभदायक सिरप मानी जाती है।
  • जुफेक्स फोर्ट सिरप का उपयोग एलर्जी के उपचार के लिये किया जाता है इसमें कुछ ऐसे अवयव पाये जाते हैं जो एलर्जी को ठीक करने में कारागार है।
  • श्वसनीशोथ (Bronchitis) की समस्या के इलाज के लिये जुफेक्स फोर्ट सिरप का उपयोग किया जाता है।
  • इसके अलावा जुफेक्स फोर्ट सिरप गले की सूजन को कम करने में काफी लाभदायक मानी जाती है।

जुफेक्स फोर्ट सिरप का उपयोग कैसे करें। (Jufex Forte Syrup uses in Hindi)

  • जुफेक्स फोर्ट सिरप का उपयोग आप भोजन करने से पहले या बाद में कर सकते हैं।
  • जुफेक्स फोर्ट सिरप का उपयोग यदि आप डॉक्टर की सलाह से कर रहें तो आपको Jufex Forte Syrup का सेवन डॉक्टर के दिये गये निर्धारित समय पर करना चाहिए।
  • दिन में तीन बार (सुबह, दोपहर, शाम) आप जुफेक्स फोर्ट सिरप (Jufex Forte Syrup) का उपयोग कर सकते हैं।
  • तीन छोटी चम्मच जुफेक्स फोर्ट सिरप को एक कप गुनगुने पानी में मिलाकर सुबह, शाम, दोपहर लेना चाहिए।

और पढ़ें– बवासीर की टॉप टेन दवायें

जुफेक्स फोर्ट सिरप लेने की आयुवर्ग एवं खुराक (Jufex Forte Syrup Dosage in Hindi)

वयस्क
मात्रा–निर्धारित खुराक लें या डॉक्टर की सलाह से सेवन करें।
अधिकतक मात्रा–3 छोटी चम्मच
दवा का प्रकार– सीरप (Syrup)
आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है)– दिन में तीन बार (सुबह, दोपहर, शाम)
खाने से पहले या बाद– किसी भी सेवन कर सकते हैं।
लेने का तरीका– गुनगुने पानी के साथ।
कब तक लें– डॉक्टर के परामर्शानुसार सेवन करें।
बुजुर्गमात्रा– निर्धारित खुराक लें या डॉक्टर की सलाह से सेवन करें।
अधिक मात्रा– 3 छोटी चम्मच
आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है)– दिन में तीन बार (सुबह, दोपहर, शाम)
खाने से पहले या बाद– किसी भी सेवन कर सकते हैं।
लेने का तरीका– गुनगुने पानी के साथ।
कब तक लें– डॉक्टर के परामर्शानुसार सेवन करें।
बच्चे (2 से 12 वर्ष)मात्रा– निर्धारित खुराक लें या डॉक्टर की सलाह से सेवन करें।
अधिक मात्रा– 1 छोटी चम्मच
दवा का प्रकार– सीरप (Syrup)
आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है)– दिन में तीन बार (सुबह, दोपहर, शाम)
खाने से पहले या बाद– किसी भी सेवन कर सकते हैं।
लेने का तरीका– गुनगुने पानी के साथ।
कब तक लें– डॉक्टर के परामर्शानुसार सेवन करें।


जुफेक्स फोर्ट सिरप के साइड इफेक्ट (Jufex Forte Syrup Side Effect in Hindi)

जुफेक्स फोर्टसिरप एक आयुर्वेदिक दवा है इसके उपयोग से अभी तक कोई साइड इफेक्ट नहीं देखे गये हैं यदि आपको जुफेक्स फोर्ट सिरप के सेवन से कोई दुष्प्रभाव नजर आ रहे हैं तो आपको जुफेक्स फोर्ट सिरप का सेवन तुरन्त बन्द कर देना चाहिए और अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

और पढ़ें– अर्जुन की छाल के फायदे

जुफेक्स फोर्ट सिरप से जुड़ी सावधानियां (Jufex Forte Syrup Precautions in Hindi)

  • जुफेक्स फोर्ट सिरप का उपयोग किसी अन्य दवाई का सेवन करने के बाद नहीं करना चाहिए।
  • शराब का सेवन करने के बाद जुफेक्स फोर्ट सिरप का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • यदि आप किसी अन्य रोग से पीड़ित हैं जैसे हाई ब्लड प्रेशर (उच्च रक्तचाप), मधुमेह, लीवर आदि तो आपको जुफेक्स फोर्ट सिरप का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
  • जुफेक्स फोर्ट सिरप का उपयोग एक्सपायरी डेट चेक करके करना चाहिए।
  • गर्भवती या स्तनपान वाली महिलाओं को जुफेक्स फोर्ट सिरप का सेवन डॉक्टर की परामर्श करना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

Jufex Forte Syrup का उपयोग खासतौर से फेफड़े के संक्रमण, खांसी और श्वसनीशोथ (Bronchitis) के उपचार के लिये किया जाता है। इस लेख में मौजूद जानकारी केवल शैक्षिक उदेद्श्य के लिए है। यदि आप जुफेक्स फोर्ट सिरप का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपको एक बार डॉक्टर से जरूर परामर्श करनी चाहिए।

और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

जुफेक्स फोर्ट सिरप से सम्बंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

जुफेक्स फोर्ट सिरप क्या है।

जुफेक्स फोर्ट सिरप एक आयुर्वेदिक दवा है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से खांसी के उपचार के लिये किया जाता है इसके अलावा अन्य रोगों को ठीक करने के लिये इसका उपयोग किया जाता है जैसा कि हमने ऊपर लेख में आपको विस्तार से बताया है।

क्या श्वसनीशोथ (Bronchitis) के लिये जुफेक्स फोर्ट सिरप लाभदायक है।

जी हां श्वसनीशोथ (Bronchitis) के लिये यह सिरप काफी लाभदायक है।

क्या जुफेक्स फोर्ट सिरप के सेवन से साइड इफेक्ट होते हैं।

जी नहीं जुफेक्स फोर्ट सिरप (Jufex forte syrup) के उपयोग से कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं क्योंकि यह आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार की गई सिरप है।

क्या जुफेक्स फोर्ट सिरप का सेवन भोजन करने के बाद करना चाहिए।

नहीं आप जुफेक्स फोर्ट सिरप का सेवन भोजन करने के बाद या पहले किसी भी समय कर सकते हैं यदि आप जुफेक्स फोर्ट सिरप का उपयोग डॉक्टर की सलाह से कर रहे हैं तो आपको जुफेक्स फोर्ट सिरप का उपयोग डॉक्टर के अनुसार दिये गये समय पर करना चाहिए।

ये भी पढ़ें–

बॉर्नविटा के फायदे और नुकसान

जीरोडोल एसपी टैबलेट के उपयोग

बवासीर की सर्वोत्म दवा

Leave a Comment