हैडेनसा ऑइंटमेंट के उपयोग, फायदे और नुकसान | Hadensa Ointment uses in Hindi

Hadensa Ointment uses in Hindi : हैडेनसा ऑइंटमेंट एक एलोपैथिक क्रीम है जिसका प्रयोग मुख्य रूप से बवासीर (Piles) की समस्या में हो रहे दर्द‚ जलन और सूजन को ठीक करने के लिये किया जाता है। आजकल की दिनचर्या और मसालेदार खान–पान की वजह से कब्‍ज होने की शिकायत बढ़ गयी है। कब्‍ज के कारण ही बवासीर की शिकायत होना शुरू हो जाती है। कब्‍ज के कारण सूखा और कठोर मल गुदा नलिका के अन्दर की नसों की शिराओं में रगड़ कर आता है जिसके कारण उन शिराओं में सूजन आ जाती है और फिर इन्ही शिराओं में मस्‍से बन जाते हैं। मस्‍सों का बन जाना ही बवासीर रोग कहलाता है।

गुदा नलिका में बने हुये मस्‍सों की वजह से गुदाद्वार के आस–पास दर्द, जलन, सूजन और खुजली जैसी समस्याएं होने लगती हैं। बवासीर के दर्द‚ जलन और सूजन में राहत पाने के लिये Hadensa Ointment का प्रयोग लाभदायक हो सकता है। इसलिये आज के इस लेख में हम बवासीर में आराम दिलाने वाली हैडेनसा ऑइंटमेंट के बारे में विस्तार से जानेगें।

ManufacturerDollar Company
CompositionLanolin (100% w/w) + Lidocaine (1% w/w) + Menthol (1% w/w) + Thymol (0.5% w/w)
MRP145-00

हैडेनसा ऑइंटमेंट के उपयोग एवं फायदे (Hadensa Ointment uses in Hindi)

हैडेनसा ऑइंटमेंट का निर्माण Dollar कम्‍पनी के द्‍वारा किया जाता है। Hadensa Ointment का उपयोग मुख्य रूप से बवासीर में होने वाले दर्द, जलन, सूजन और खुजली की समस्या को कम करने के लिए किया जाता है। इसको प्रयोग करने से बवासीर में हो रही कई परेशानियों में राहत तो पायी जा सकती है लेकिन बवासीर को पूर्णरूप से खत्‍म नहीं किया जा सकता है। बवासीर को खत्‍म करने के लिये रोगी को आयुर्वेदिक दवाओं का प्रयोग करना चाहिये।

और पढ़े– एलोवेरा के उपयोग, फायदे और नुकसान

हैडेनसा ऑइंटमेंट के फायदे (Hadensa Ointment Benefit in Hindi )

Hadensa Ointment का उपयोग करने से बवासीर रोग कुछ लक्षणों को कम करने में राहत मिलती है। यह चार दवाओं जैसे लैनोलिन, लिडोकेन, मेन्थोल और थायमॉल को मिलाकर बनाया जाता है इसमें मौजूद मेन्थोल नामक सक्रिय तत्व पाइल्स में होने वाले दर्द, जलन, सूजन और खुजली जैसी समस्याओं को कम करने के लिए ठंडक का अहसास देता है। इस दवा में सुन्नता प्रदान करने वाला घटक मौजूद होता है जिसके कारण मल त्यागने में आसानी होती है। यह गुदा क्षेत्र में होने वाले इन्फेक्‍शन को रोकने में कुछ हद तक मदद करता है लेकिन यह बवासीर के मस्‍सों को खत्‍म करने में कारगर नहीं है अर्थात इसके प्रयोग से बवासीर ठीक नहीं की जा सकती है।

और पढ़ें– बवासीर को मस्सों सहित जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

हैडेनसा ऑइंटमेंट प्रयोग करने का तरीका (How to use Hadensa Ointment in Hindi)

हैडेनसा ऑइंटमेंट केवल बाहरी प्रयोग के लिए है। हैडेनसा ऑइंटमेंट का प्रयोग करने से पहले गुदा क्षेत्र को अच्‍छी तरह से धुलकर साफ कर लेना चाहिए। उसके बाद इस क्रीम की थोड़ी सी मात्रा को उगंलियों पर लेकर बवासीर से प्रभावित क्षेत्र में लगाना चाहिए।

हैडेनसा ऑइंटमेंट से होने वाले साइड इफेक्ट (Hadensa Ointment Side Effects in Hindi)

Hadensa Ointment शरीर की बाहरी त्‍वचा अर्थात गुदाद्‍वार के आसपास की जगह पर लगाया जाता है। त्‍वचा के बाहरी सतह पर लगाने के कारण इसके साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। कभी –कभी किसी मरीज की त्‍वचा काफी संवेदनशील होती है तो कुछ साइड इफेक्‍ट देखे जा सकते है ऐसे में हैडेनसा ऑइंटमेंट को लगाना तुरन्‍त बन्‍द कर देना चाहिये और अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही कोई क्रीम लगाना चाहिये।

हैडेनसा ऑइंटमेंट से जुड़ी कुछ सावधानियां (Hadensa Ointment Precaution in Hindi)

  • हैडेनसा ऑइंटमेंट का उपयोग करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
  • हैडेनसा ऑइंटमेंट को 30°c से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए।
  • इसे छोटे बच्चों और पालतू जानवारों से दूर रखना चाहिए।
  • संवेदनशील त्‍वचा वाले रोगियों को इसका उपयोग डॉक्टर के परामर्श के बाद ही करना चाहिए।

बवासीर को हमेशा के लिये समाप्‍त कैसे करें (Get rid of Piles Forever)

बवासीर एक पीड़ादायक रोग है‚ जिसको इसकी शिकायत हो जाती है वह काफी परेशानियां उठाता है। इस रोग में एनल कैनॉल के अन्‍दर की नसों में मस्‍से बन जाते हैं। जब तक एनल कैनॉल में बने मस्‍से ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक बवासीर ठीक नहीं हो सकती है। बवासीर के मस्‍सों को सुखाने की कई दवायें बाजार में और ऑनलाइन शॉपिग वेबसाइटों पर उपलब्‍ध हैं जो बड़ी आसानी से मिल जाती हैं। बवासीर के मरीज को ऐसी दवाओं का चयन करना चाहिये जो बवासीर के मस्‍सों को सखा सके। एक बार जब मस्‍से सूख जाते है तो बवासीर समाप्‍त हो जाती है।

और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

निष्कर्ष (Conclusions)

Hadensa Ointment बवासीर में हो रहे दर्द‚ जलन और सूजन में कुछ समय तक के लिये राहत दिलाने में काफी कारगर है। इसलिये बवासीर के मरीज उपरोक्‍त्त परेशानियों से कुछ समय तक के लिये राहत पाने के लिये हैडेनसा ऑइंटमेंट का प्रयोग कर सकता है। कोई भी क्रीम बवासीर को हमेशा के लिये ठीक नहीं कर सकती है इसलिये बवासीर को जड़ से समाप्‍त करने के लिये रोगी को ऐसी दवाओं को खाना चाहिये जो बवासीर के मस्‍सों को सुखा कर खत्‍म करने में सक्षम हो।

Frequently Asked Questions (FAQs)

हैडेनसा क्रीम का इस्तेमाल कब करते हैं ?

इसका इस्‍तेमाल बवासीर में होने वाले दर्द‚ जलन और सूजन में राहत पाने के लिये करते हैं।

पाइल्स के लिए सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी है?

पाइल्‍स के लिये सबसे अच्‍छी दवायें आयुर्वेदिक होती हैं। आयुर्वेदिक दवायें बवासीर के मस्‍सों को सुखाने का कार्य करती हैं।

बवासीर के लिए हडेनसा क्रीम का उपयोग कैसे करते हैं ?

हडेनसा क्रीम का प्रयोग गुदा द्‍वार के आस –पास किया जाता है। इसे अंगुलियों के माध्यम से गुदा द्‍वार के आस पास के क्षेत्र पर लगाया जाता है।

क्या हडेनसा बवासीर के लिए प्रभावी है ?

ये केवल बवासीर के दर्द‚ जलन और सूजन में कुछ समय के लिये राहत प्रदान करती है। बवासीर को पूर्णरूप से समाप्‍त करने में यह क्रीम सक्षम नहीं है।

और पढ़ें– बवासीर को पूर्णरूप से समाप्त करने की दवा

क्या हैडेनसा ऑइंटमेंट का प्रयोग गर्भवती महिलायें कर सकतीं है।

हैडेनसा ऑइंटमेंट गर्भवती महिलाओं के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।

हैडेनसा ऑइंटमेंट का प्रयोग किस रोग कें लिए किया जाता है।

Hadensa Ointment का प्रयोग बवासीर में होने वाले दर्द, जलन, सूजन और खुजली की समस्या को दूर करने के किया जाता है।

बवासीर के मस्सों को हटाने की क्रीम कौन सी है ?

बवासीर के मस्‍सों को हटाने में कोई भी क्रीम सक्षम नहीं है। क्रीम मात्र बवासीर में हो रहे दर्द‚ जलन‚सूजन और खुजली की समस्‍याओं में कुछ समय तक के लिये राहत प्रदान करती है।

बवासीर ठीक करने का सबसे तेज और कारगर तरीका क्या है ?

बवासीर को ठीक करने के लिये सबसे तेज और उत्‍तम तरीका आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन करना है। आयुर्वेदिक दवायें ही केवल बवासीर के मस्‍सों को सुखाने में कारगर होती हैं। मस्‍से सूख जाने पर बवासीर ठीक हो जाती है।

20 साल पुरानी बवासीर कैसे ठीक करें ?

20 साल पुरानी बवासीर को ठीक करने का सबसे उत्‍तम तरीका आयुर्वेद में निहित है। इसलिये मरीजों को 20 साल पुरानी बवासीर ठीक करने के लिये ऐसी आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन करना चाहिये जो एनल कैनॉल के अन्‍दर और बाहर आये हुये मस्‍सों को सुखा सकती हो। मस्‍से सूखने के बाद बवासीर ठीक हो जाती है।

और पढ़ें– 20 साल पुरानी बवासीर को ठीक करने की आयुर्वेदिक दवा

क्या बवासीर को जड़ से खत्म किया जा सकता है ?

जी हां‚ बवासीर को आयुर्वेदिक दवाओं के माध्यम से जड़ से खत्‍म किया जा सकता है। इसके लिये रोगी को बवासीर के मस्‍सों को सुखाने वाली दवाओं का सेवन करना चाहिये।

भारत में बवासीर का सबसे अच्छा इलाज क्या है ?

भारत में बवासीर को आयुर्वेद के माध्यम से ठीक किया जाता है। इसका सबसे अच्‍छा इलाज आयुर्वेद में है। इसमें रोगी को मस्‍सों को सुखाने वाली आयुर्वेदिक दवाओं का प्रयोग करना चाहिये।

ये भी पढ़ें–

बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा

अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से फायदे एवं नुकसान

बवासीर के मस्सों को सुखाने की टॉपटेन दवायें

नीरी टैबलेट के उपयोग 

Leave a Comment