Eczemaron Cream Use in Hindi | एक्जिमारोन क्रीम के फायदे और नुकसान

Eczemaron Cream Use in Hindi : आज कल प्रदूषण या अन्‍य शारीरिक कारणों से त्‍वचा सम्‍बन्‍धी कई बीमारियां ज्‍यादातर लोगों को हो जाती है। कई लोग दाद, खुजली, लाल त्वचा और सोरायसिस जैसी समस्‍याओं के कारण परेशान होते रहते हैं। त्‍वचा के इन इन्फेक्शनों को दूर करने के लिये बाजार में कई क्रीम उपलब्‍ध हैं जिनमें से कुछ काफी अच्‍छी क्रीम हैं। उन्‍हीं क्रीमों में से एक क्रीम Eczemaron Cream है। इस लेख के माध्यम से एक्जिमारोन क्रीम के उपयोग‚ फायदे और नुकसान (Eczemaron Cream use in Hindi) के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है।

एक्जिमारोन क्रीम क्या है (What is Eczemaron Cream in Hindi)

एक्जिमारोन एक त्वचा सम्बंधी क्रीम है। त्वचा पर होने वाले रोगों के उपचार में इसका इस्तेमाल किया जाता है। जैसे दाद, खुजली, लाल त्वचा, और सोरायसिस व त्वचा इन्फेक्शन आदि में यह काफी प्रभावी है। एक्जिमारोन क्रीम में एंटी इफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल व मॉइस्चराइजिंग के गुण भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं। जिसकी वजह से यह क्रीम त्वचा सम्बंधी रोगों के लिये सबसे अच्छी मानी जाती है(Eczemaron Cream use in Hindi)। आप डॉक्टर की परामर्श से इस क्रीम का उपयोग कर सकते हैं।

Salt Composition Alovera, Coconut oil, Vitamin-E, Siya Butter, T-Tree oil.
M.R.P. 2490.00

एक्जिमारोन क्रीम में किन तत्वों का प्रयोग किया जाता है। (Eczemaron Cream Ingredients in Hindi)

एक्जिमारोन क्रीम में निम्न तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है जो निम्नानुसार हैं-

  • एलोवेरा
  • नारियल तेल
  • विटामिन-ई
  • शिया बटर
  • टी ट्री ऑयल

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

एक्जिमारोन क्रीम के उपयोग (Eczemaron Cream Use In Hindi)

एक्जिमारोन क्रीम का उपयोग त्वचा विकार में किया जाता है। जैसे खुजली‚ सोरायसिस, त्वचा इन्फेक्शन आदि। इसके अलावा त्वचा पर होने वाले और कई रोगों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

  • त्वचा की जलन को कम करने के लिये इसका उपयोग किया जाता है।
  • स्किन पर खुजली होने पर।
  • एक्जिमारोन क्रीम का उपयोग घाव को भरने के लिये किया जाता है।
  • त्वचा का शुष्कपन दूर करने के लिये।
  • खुरदरे या फटे हाथ -पैर को ठीक करने के लिये इसके इस्तेमाल किया जाता है।
  • त्वचा पर दाने निकलने पर।
  • त्वचा पर खरोच आ जाने पर।
  • सोरायसिस के लक्षणों को कम करने के लिये एक्जिमारोन क्रीम का प्रयोग होता है।
  • पपड़ीदार त्वचा को ठीक करने के लिये।
  • स्किन लालिमा को कम करने के लिये।
  • एग्जिमा में इसका उपयोग किया जाता है।
  • कीड़े के काटने पर।
  • त्वचा इन्फेक्शन में।

एक्जिमारोन क्रीम के फायदे (Eczemaron Cream Benefits in Hindi)

एक्जिमारोन क्रीम के निम्न फायदे होते हैं। जो कुछ इस प्रकार हैं।

  • एक्जिमारोन क्रीम त्वचा को सॉफ्ट एवं नर्म बनाती है।
  • सोरायसिस में होने वाली खुजली को कम करती है।
  • खुरदरे व फटे हाथ पैरों को फिर से कोमल बनाती है।
  • त्वचा के शुष्कपन को दूर करती है।
  • घाव भरने के लिये फायदेमंद होती है।
  • एक्जिमारोन क्रीम सोरायसिस के उपचार में काफी फायदेमंद है।
  • कटे या खरोंच वाले स्थान को ठीक करती है।
  • स्किन पर होने वाली लालिमा को कम करती है।
  • एक्जिमा की समस्या को खतम करती है।
  • इसके अलावा इसके प्रयोग से त्वचा पर होने वाली जलन भी कम होती है।

और पढ़ें– एलोवेरा के फायदे और नुकसान

एक्जिमारोन क्रीम का उपयोग कैसे करें (Eczemaron Cream Use In Hindi)

एक्जिमारोन क्रीम का प्रयोग करने से पहले आपको एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए। क्योंकि सभी की स्किन अलग अलग प्रकार की होती है। इसे निम्‍न प्रकार त्‍वचा पर लगायें–

  • सबसे पहले प्रभावित वाले स्थान को साफ करें।
  • अब मटर के दाने के बराबर क्रीम लेकर त्वचा पर लगायें।
  • इसके बाद कुछ देर तक हल्के हाथों से मालिश करें।
  • प्रतिदिन इस क्रीम का सुबह शाम प्रयोग करें।
  • इस्तेमाल करने के बाद अपने हाथों को अच्छे से साफ कर लें।

एक्जिमारोन क्रीम के नुकसान (Eczemaron Cream Side effects in Hindi)

अभी तक एक्जिमारोन क्रीम के प्रयोग से कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले हैं। यदि फिर भी किसी कारण वश आपको क्रीम के उपयोग से किसी प्रकार के दुष्प्रभाव नजर आते है, तो आपको तुरन्त डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए।

और पढ़ें– आंवला के फायदे और नुकसान

एक्जिमारोन क्रीम त्वचा पर कैसे कार्य करती है (Eczemaron Cream Use In Hindi)

एक्जिमारोन क्रीम प्राकृतिक तत्वों के मिश्रण से तैयार की जाती है जैसे नारियल तेल, एलोवेरा, शिया बटर आदि। यह तत्व त्वचा पर नमी बनायें रखने का काम करते हैं। और त्वचा की जलन व रूखेपन को खतम करने का भी कार्य करते है। व इसके प्रयोग से सोरायसिस के लक्षण कम होते हैं, जिससे सोरायसिस रोग में काफी आराम मिलता है।

एक्जिमारोन क्रीम से जुड़ी सावधानियां (Eczemaron Cream Precautions in Hindi)

  • एक्जिमारोन क्रीम का प्रयोग करने से पहले इसकी डिटेल के बारें मे पूरी तरह जान लें।
  • त्वचा पर प्रयोग करने से पहले Eczemaron Cream की एक्सपायरी डेट चेक कर लें।
  • एक्जिमारोन क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद अपने हाथों को अच्छे से साफ कर लें।
  • इस क्रीम से छोटे बच्चों को दूर रखें।
  • यदि एक्जिमारोन क्रीम के प्रयोग से त्वचा पर कोई एलर्जी होती है तो आपको तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।
  • एक्जिमारोन क्रीम का प्रयोग केवल बाहरी त्वचा के लिये ही करना चाहिए।
  • अधिक घाव या जलने वाले स्थान पर एक्जिमारोन क्रीम का उपयोग डॉक्टर से पूछ कर करें।

निष्कर्ष (Conclusion)

Eczemaron Cream use in Hindi” का उपयोग त्वचा सम्बन्‍धी रोग जैसे दाद, खुजली, लाल त्वचा, और सोरायसिस के लक्षणों को कम करने के लिये किया जाता हैं। सभी की त्वचा अलग अलग होती है। इसलिये यह किसी के लिये फायेदमंद व किसी के लिये नुकसानदायक साबित हो सकती है इसलिये एक्जिमारोन क्रीम का प्रयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर परामर्श करनी चाहिए।

और पढ़ें– बवासीर को हमेशा के लिये ठीक करने की सर्वोत्तम दवा

Frequently Asked Questions (FAQs)

एक्जिमारोन क्रीम का उपयोग किसमें किया जाता है।

इसका उपयोग त्वचा सम्बंधी रोग में किया जाता है जैसे- सोरायसिस, त्वचा इन्फेक्शन, खुजली आदि।

एक्जिमारोन क्रीम के प्रयोग से क्या लाभ होते हैं।

यह सोरायसिस के लक्षणों को कम करती है व त्वचा से सम्बंधित रोगो को धीरे धीरे खतम करती है।

एक्जिमारोन क्रीम में किन तत्वों का प्रयोग किया जाता है।

एक्जिमारोन क्रीम में नारियल तेल, एलोवेरा, विटामिन ई, शिया बटर आदि चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़ें–

अर्श कुठार रस के फायदे और नुकसान

त्रिभुवन कीर्ति रस के फायदे और नुकसान

सुबह खाली पेट काजू खाने के फायदे 

खूनी और बादी बवासीर की टॉपटेन दवायें

Leave a Comment