Dermiford Cream Uses in Hindi | डरमीफोर्ड क्रीम के उपयोग और फायदे

Dermiford Cream Uses in Hindi : Dermiford एक एलोपैथिक क्रीम है। जिसका उपयोग कई प्रकार के त्वचा संक्रमण के इलाज में किया जाता है। यह क्रीम संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करके सूजन, लालिमा और खुजली से आराम दिलाती है। डरमीफोर्ड क्रीम त्वचा सम्बंधित रोगों को ठीक करने के लिये बहुत ही लाभदायक क्रीम हैं, इसलिये डॉक्टर त्वचा संक्रमण के उपचार के लिये अपने मरीज को डरमीफोर्ड क्रीम लगाने की सलाह देते हैं।

Dermiford Cream Uses in Hindi के इस लेख में डरमीफोर्ड क्रीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, कि इसका उपयोग किन– किन समस्याओं के बैक्टीरिया संक्रमण के इलाज में किया जाता है, और इस क्रीम को लगाने से क्या क्या फायदे होते हैं, इसलिये लेख को प्रारम्भ से लेकर अन्त तक अवश्य पढ़ें।

ManufactureLeeford Healthcare Ltd
Composition Clioquinol (Iodochlorhydroxyquin) (1 % w/w) + Clobetasol (0.05 % w/w) + Ketoconazole (1 % w/w) + Gentamicin (0.1 % w/w) + Tolnaftate (1 % w/w)
MRP 85.00 Rs. (15gm Cream 1 Tube)


डरमीफोर्ड क्रीम के उपयोग | Dermiford Cream Uses in Hindi

डरमीफोर्ड क्रीम का उपयोग विभिन्न प्रकार के त्वचा संक्रमण के इलाज के लिये किया जाता है। जिसमें कई सारे रोग शामिल हैं। तो चलिये Dermiford Cream Uses in Hindi के इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि इसका उपयोग कौन– कौन सी बीमारियों के संक्रमण के इलाज में होता है।

  • डरमीफोर्ड क्रीम का उपयोग सोरायसिस रोग में राहत पाने के लिये किया जाता है।
  • डरमीफोर्ड क्रीम का उपयोग फंगल इन्फेक्शन के इलाज में किया जाता है।
  • इसके अलावा अन्य कई समस्याओं जैसे एक्जिमा, दाद, नाभि का इन्फेक्शन, जलना, आंख का संक्रमण, एलर्जी आदि के उपचार में भी इसका उपयोग किया जाता है।

डरमीफोर्ड क्रीम के उपयोग जानने के बाद अब हम Dermiford Cream Uses in Hindi के लेख में इसके फायदों के बारे में जानेंगें। तो चलिये विस्तार से डरमीफोर्ड क्रीम के फायदों के बारे में जानते हैं।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा

डरमीफोर्ड क्रीम के फायदे | Dermiford Cream Benefits in Hindi

त्वचा पर होने वाली खुजली को कम करे– त्वचा पर बैक्टीरिया संक्रमण के कारण होने वाली खुजली को काफी हद तक डरमीफोर्ड क्रीम कम करती है। यह धीरे– धीरे त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया के संक्रमण को नष्ट करती है, जिससे खुजली की समस्या में काफी राहत मिलती है।

लालिमा की समस्या को ठीक करे– कई सारे रोगों एवं धूल मिट्टी के बैक्टीरिया के कारण त्वचा पर लालिमा की समस्या हो जाती है। डरमीफोर्ड क्रीम बैक्टीरिया के संक्रमण को त्वचा पर फैलने से रोकती है। जिसके कारण लालिमा की समस्या ठीक हो जाती है।

सूजन को कम करे– यह सोरायसिस रोग में आयी सूजन को भी कम करने में मदद करती है।

बैक्टीरिया संक्रमण खत्म करे– यदि आप लगातार इस क्रीम का उपयोग डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा एवं समय के अनुसार करते हैं, तो यह त्वचा के बैक्टीरिया संक्रमण को बिल्कुल नष्ट कर देती है।

डरमीफोर्ड क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें | How to use Dermiford Cream

डरमीफोर्ड क्रीम का उपयोग त्वचा विशेषज्ञ की सलाह से करना चाहिए, जिससे यह ज्ञात हो सके, कि कौन सी समस्या में इसे त्वचा पर कितनी मात्रा में लगाना है।

डरमीफोर्ड क्रीम को लगाने का तरीका

डरमीफोर्ड क्रीम को लगाने से पहले प्रभावित वाले स्थान को पानी या सूखे कपड़े से ठीक प्रकार से साफ कर लेना चाहिए, उसके बाद अपने डॉक्टर के अनुसार बताई गई क्रीम की मात्रा को हाथ में लेकर इसे प्रभावित वाले स्थान पर लगायें फिर हल्के हाथ से मालिश करें, जब तक कि यह त्वचा में ठीक प्रकार से अवशोषित न हो जायें। इसे लगाने के बाद अपने हाथों को साबुन से धो लें, और क्रीम को प्रभावित वाले स्थान पर कुछ घण्टों के लिये लगा छोड़ दें। डरमीफोर्ड क्रीम के लगातार इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपको त्वचा के संक्रमण से छुटकारा मिल जायेगा।

आइये Dermiford Cream Uses in Hindi के इस लेख में जानते है कि इसके साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं।

डरमीफोर्ड क्रीम के साइड इफेक्ट | Dermiford Cream Side Effects in Hindi

डरमीफोर्ड क्रीम के इस्तेमाल से कुछ लोगों में इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं जो निम्नानुसार हैं–

  • इस क्रीम को प्रभावित वाले स्थान पर लगाने के बाद जलन या खुजली महसूस हो सकती है।
  • डरमीफोर्ड को लगातार अधिक लंबे समय तक प्रयोग करने से आपकी त्वचा नाजुक हो सकती है।

और पढ़ें– ग्लाइको 6 क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान

डरमीफोर्ड क्रीम से जुड़ी सावधानियां | Dermiford Cream Precautions in Hindi

  • त्वचा विशेषज्ञ द्वारा बताई गई अवधि तक ही डरमीफोर्ड क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • क्रीम को त्वचा पर लगाने से पहले अपने हाथों को ठीक प्रकार से साफ कर लेना चाहिए।
  • यदि पहले से किसी अन्य क्रीम का उपयोग कर रहे हैं तो डरमीफोर्ड का इस्तेमाल अपने डॉक्टर की सलाह से करें।
  • क्रीम को प्रभावित वाले स्थान पर लगाने के बाद अपने हाथों को ठीक से धोना चाहिए, जिससे संक्रमण दूसरे व्यक्ति में न फैले।
  • डरमीफोर्ड क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट को जरूर चेक कर लेना चाहिए।

निष्कर्ष | Conclusion

Dermiford Cream Uses in Hindi के इस लेख हमने जाना कि डरमीफोर्ड क्रीम का उपयोग त्वचा संक्रमण के इलाज के लिये किया जाता है। डरमीफोर्ड क्रीम कई एलोपैथिक तत्वों का एक संयोजन है, इसलिये कुछ लोगों में इसके इस्तेमाल से त्वचा पर खुजली जलन जैसे दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं, इसलिये डरमीफोर्ड क्रीम का उपयोग डॉक्टर की सलाह द्वारा बताई गई मात्रा के अनुसार करें।

Frequently Asked Questions (FAQs)

डरमीफोर्ड क्रीम का उपयोग क्या है?

डरमीफोर्ड क्रीम एक कॉम्बीनेशन दवा है, जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के त्वचा संक्रमण के उपचार में किया जाता है। यह त्वचा पर संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया की वृद्धि को कम करके कार्य करता है, जिससे खुजली, सूजन और लालिमा में काफी आराम मिलता है।

क्या हम योनि पर डरमीफोर्ड क्रीम का उपयोग कर सकते हैं।

नहीं योनि पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है, डरमोफोर्ड क्रीम का उपयोग सिर्फ बाहरी त्वचा के इन्फेक्शन के लिये किया जाता है।

डरमीफोर्ड क्रीम का अर्थ क्या है?

डरमीफोर्ड क्रीम कई तत्वों की एक संयोजन दवा है, जिसका इस्तेमाल त्वचा संक्रमण के इलाज के लिये किया जाता है। यह त्वचा पर संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया का धीरे– धीरे करके नष्ट कर देता है, जिससे त्वचा पर होने वाली खुजली, जलन से काफी राहत मिलती है।

ये भी पढ़ें–

मेलामेट क्रीम के उपयोग फायदे और नुकसान

अनवांटेड 72 टेबलेट के फायदे एवं नुकसान

स्‍किन लाइट क्रीम के फायदे 

केश किंग तेल के नुकसान 

Leave a Comment