सेफिक्‍सिम टेबलेट के उपयोग‚ फायदे और नुकसान | Cefixime Tablet Uses in Hindi

Cefixime Tablet Uses in Hindi : सेफिक्‍सिम एक एन्‍टीबायोटिक साल्‍ट है यह साल्‍ट बाजार में टेबलेट के रूप में उपलब्‍ध है। सेफिक्‍सिम टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से बैक्‍टीरियल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके उपयोग से यूरिन इंफेक्‍शन‚ ब्रोंकाइटिस‚ कान में होने वाले बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन ‚ सुजाक‚ महिलाओं के जननांगों में होने वाले इंफेक्‍शन इत्‍यादि में लाभ होता है। कभी–कभी सेफिक्‍सिम टेबलेट का उपयोग करने से कुछ सामान्‍य साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं। इस लेख में आगे सेफिक्‍सिम टेबलेट के उपयोग‚ फायदे और नुकसान के बारे में विस्‍तार के बताया गया है।

Table of Contents

Salt Composition Cefixime (200Mg)
Manufacturer Cefixime (200Mg) एक एंटीबायोटिक साल्‍ट है इस साल्‍ट को कई एलोपैथिक दवा निर्माता कम्‍पनियां टेबलेट के रूप में बाजार में उपलब्ध कराती हैं। सेफिक्‍सिम 200Mg के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्डों के नाम नीचे उपलब्‍ध कराये गये हैं।
M.R.P. इस साल्‍ट को कई दवा निर्माता कम्‍पनियां टेबलेट के रूप में उपलब्‍ध कराती है इसलिये इसकी पैकिंग और MRP अलग–अलग होती है।

सेफिक्‍सिम टेबलेट के उपयोग (Cefixime Tablet Uses in Hindi)

सेफिक्‍सिम टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन को ठीक करने के लिए किया जाता है। सेफिक्‍सिम टेबलेट के उपयोग से यूरिन इंफेक्‍शन‚ कान में होने वाले इंफेक्‍शन‚ ब्रोंकाइटिस‚ सूजाक‚ साइनोसाइटिस‚ गले के इंफेक्‍शन‚ निमोनिया‚ स्‍किन इंफेक्‍शन‚ गुर्दे के संक्रमण में‚ ऊपरी श्वसन तंत्र और सर्जरी के बाद होने वाले इंफेक्‍शन को भी ठीक करने में मदद मिलती है। सेफिक्‍सिम टेबलेट के उपयोग से होने वाले फायदे निम्‍न हैं-

सेफिक्‍सिम टेबलेट के फायदे (Cefixime Tablet Benefits in Hindi)

सेफिक्‍सिम एक एलोपैथिक साल्‍ट है इसके उपयोग से बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन में लाभ होता है जैसे-

बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन में सेफिक्‍सिम टेबलेट से लाभ (Cefixime Tablet Benefits in Bacterial Infections in Hindi)

बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन किसी भी उम्र (बच्‍चों से लेकर बुजुर्गों तक) के व्‍यक्‍तियों को प्रभावति कर सकता है यह शरीर के किसी भी भाग में फैल सकता है जैसे त्‍वचा‚ फेफड़े‚ आंत‚ मस्‍तिष्‍क‚ मूत्राशय‚ ब्‍लड इत्‍यादि। बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन की समस्‍या होने पर एन्‍टीबायोटिक दवाओं से लाभ होता है। सेफिक्‍सिम एक एंटीबायोटिक दवा है इसका सेवन करने से बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन को ठीक करने में मदद मिलती है।

सेफिक्‍सिम टेबलेट के उपयोग से यूरिन इंफेक्‍शन में लाभ (Cefixime Tablet Benefits in Urine Infection in Hindi)

यूरिन इंफेक्‍शन एक आम समस्‍या है यह इंफेक्‍शन पुरुष और महिलाओं दोनों में होता है‚ लेकिन यह समस्‍या पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक देखी जाती है। यह इंफेक्‍शन ज्‍यादातर यूटीआई संक्रमण ई–कोलाई बैक्‍टीरिया के कारण होता है। यह संक्रमण मूत्र तंत्र के किसी भी भाग में हो सकता है। आमतौर पर इसे ठीक करने के लिए एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग किया जाता है। सेफिक्‍सिम एक एंटीबयोटिक दवा है इसके उपयोग से यूरिन इंफेक्‍शन में लाभ होता है।

ब्रोंकाइटिस की समस्‍या में सेफिक्‍सिम टेबलेट से लाभ (Cefixime Tablet Benefits in Bronchitis)

ब्रोंकाइटिस (श्वसनीशोथ) एक श्वासनलियों में होने वाला सूजनकारी रोग है इस रोग के कई लक्षण हो सकते हैं जैसे खांसी होना‚ गले में खराश होना‚ थकान होना‚ नाक बंद रहना‚ बुखार‚ शरीर में दर्द होना‚ उल्‍टी आना इत्‍यादि। सेफिक्‍सिम टेबलेट के उपयोग से बैक्‍टीरिया के कारण होने वाली ब्रोंकाइटिस ठीक होती है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से ठीक करने की सर्वोत्तम दवा

सेफिक्‍सिम टेबलेट सेवन विधि (How to Use Cefixime Tablet in Hindi)

सेफिक्‍सिम टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन के इलाज में किया जाता है। इसके उपयोग से यूरिन इंफेक्‍शन‚ कान में होने वाले इंफेक्‍शन‚ ब्रोंकाइटिस‚ सूजाक‚ साइनोसाइटिस‚ गले के इंफेक्‍शन‚ निमोनिया‚ स्‍किन इंफेक्‍शन‚ गुर्दे के संक्रमण में‚ ऊपरी श्वसन तंत्र और सर्जरी के बाद होने वाले इंफेक्‍शन में भी लाभ होता है। सेफिक्‍सिम टेबलेट का उपयोग डॉक्‍टर के अनुसार करना चाहिए‚ क्‍योंकि डॉक्‍टर संक्रमण की गंभीरता‚ रोगी की आयु‚ वजन और पुराने चिकित्‍सा इतिहास को देखकर दवा उचित खुराक और सेवन करने का सही समय निर्धारित करता है जिससे रोगी जल्‍द श्वस्‍थ हो जाता है।

सेफिक्‍सिम टेबलेट की खुराक (Cefixime Tablet Dosage in Hindi)

बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन को ठीक करने के लिये सेफिक्‍सिम टेबलेट 200 Mg की एक टेबलेट सुबह और एक शाम को लेने की सलाह डॉक्टर देते हैं। डॉक्टर इसकी खुराक और लेने का समय बीमारी की स्थिति को देखकर बदल भी सकते हैं।

सेफिक्‍सिम टेबलेट से होने वाले साइड इफेक्‍ट (Cefixime Tablet Side Effects in Hindi)

सेफिक्‍सिम एक एन्‍टीबायोटिक साल्‍ट है इसके उपयोग से बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन ठीक होता है। इसके अलावा सेफिक्‍सिम टेबलेट का सेवन करने से कुछ सामान्‍य साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं जैसे-

  • पेट दर्द होना।
  • उल्‍टी आना।
  • दस्‍त होना।
  • अपच की समस्‍या होना।
  • उबकाई आना।

सेफिक्‍सिम टेबलेट से जुड़ी कुछ सावधानियां (Cefixime Tablet Precautions in Hindi)

  • सेफिक्‍सिम टेबलेट का सेवन डॉक्‍टर के अनुसार ही करना चाहिए।
  • सेफिक्‍सिम टेबलेट का उपयोग करने से पहले एक्‍सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
  • डॉक्‍टर द्‍वारा निर्धारित की गयी खुराक का सेवन करना चाहिए।
  • Cefixime Tablet का सेवन अन्‍य दवाओं के साथ करने से पहले डॉक्‍टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
  • सेफिक्‍सिम टेबलेट को छोटे बच्‍चों की पहुंच दूर रखना चाहिए।
  • Cefixime Tablet को धूप और नमी वाले स्‍थानों पर नहीं रखना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

सेफिक्‍सिम एक एंटीबायोटिक साल्‍ट है इस साल्‍ट को कई एलोपैथिक कम्‍पनियों द्‍वारा अलग–अलग नामों से टेबलेट के रूप में मार्केट में उपलब्ध कराया जाता है। सेफिक्‍सिम टेबलेट का उपयोग बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन के इलाज में किया जाता है। इसके उपयोग से यूरिन इंफेक्‍शन‚ कान में होने वाले इंफेक्‍शन‚ ब्रोंकाइटिस‚ सूजाक‚ साइनोसाइटिस‚ निमोनिया‚ स्‍किन इंफेक्‍शन‚ गुर्दे के संक्रमण में‚ ऊपरी श्वसन तंत्र और सर्जरी के बाद होने वाले इंफेक्‍शन इत्‍यादि में लाभ होता है। यदि सेफिक्‍सिम टेबलेट का उपयोग सही तरह से न किया जाये तो कुछ साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं। इसका उपयोग डॉक्‍टर के अनुसार ही करना चाहिए ताकि रोग के अनुसार दवा की उचित खुराक और दवा लेने का सही समय निर्धारित हो सके।

Frequently Asked Questions (F&Qs)

सेफिक्‍सिम टेबलेट क्या काम आती है ?

सेफिक्‍सिम एक एंटीबायोटिक साल्‍ट है यह बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन को ठीक करने में मदद करता है।

गले के इन्फेक्शन के लिए सेफिक्‍सिम टेबलेट को कम करने में कितना समय लगता है ?

कम जटिल बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन को ठीक करने के लिए 3-4 दिन तक cefixime का सेवन किया जा सकता है। cefixime का उपयोग डॉक्‍टर के अनुसार ही करना चाहिए।

क्या आप 5 दिनों के लिए सेफिक्‍सिम टेबलेट ले सकते हैं ?

सेफिक्‍सिम टेबलेट का सेवन रोग के अनुसार कम या ज्‍यादा दिनों तक किया जा सकता है।

एंटीबायोटिक दवा कितने दिन तक लेनी चाहिए ?

एंटीबायोटिक दवा का सेवन बीमारी के अनुसार कम या ज्‍यादा दिनों तक किया जा सकता है। त्‍वचा और मुलायम ऊतकों में होने वाले संक्रमण को ठीक करने के लिए 5-6 दिन तक एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन किया जा सकता है।

Cefixime Tablet के प्रसिद्ध ब्राण्ड (Cefixime Tablet Brand Name in Hindi)

Brand NameMRPManufacturer
Taxim-O 200 Tablet (10 Tab 1 Strip) 109.00Alkem Laboratories Ltd
Zifi 200 Tablet (10 Tab 1 Strip) 109.00FDC Ltd
Cefix 200 Tablet (10 Tab 1 Strip) 109.00Cipla Ltd
Mahacef 200 Tablet (10 Tab 1 Strip) 103.00Mankind Pharma Ltd
Ceftas 200 Tablet (10 Tab 1 Strip) 104.00Intas Pharmaceuticals Ltd
Cefolac 200 Tablet (10 Tab 1 Strip) 109.00Macleods Pharmaceuticals Pvt Ltd

ये भी पढ़ें–

फ्लूकोनाजोल टेबलेट के फायदे और नुकसान

बसकोगेस्‍ट टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान

ओफ्लोक्‍सासिन टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान

खूनी और बादी बवासीर की टॉपटेन दवायें

Leave a Comment