Fluconazole Tablet Uses in Hindi | फ्लूकोनाजोल टेबलेट के फायदे और नुकसान

Fluconazole Tablet Uses in Hindi : फ्लूकोनाजोल डॉक्‍टर द्‍वारा अपने मरीजो के लिए पर्चे पर लिखी जाने वाली दवा है यह दवा टेबलेट के रूप में मिलती है। फ्लूकोनाजोल को कई एलोपैथिक कम्‍पनियां टेबलेट के रूप अलग–अलग नामों से बनाती हैं। इसका उपयोग मुख्य रूप से फंगल इन्‍फेक्‍शन और यूरिन इन्‍फेक्‍शन को ठीक करने के लिए किया जाता है।

Table of Contents

इसके अलावा और भी कई समस्‍याओं में लाभ होता है जिनके बारे में इस लेख में आगे विस्‍तार से बताया गया है। कभी–कभी इस टेबलेट का सेवन करने से कुछ साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं। फ्लूकोनाजोल टेबलेट का सेवन करने से पहले फायदे और नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए। आज इस Fluconazole Tablet Uses in Hindi के लेख में फ्लूकोनाजोल टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है।

Salt Composition Fluconazole
Manufacturer फ्लूकोनाजोल टेबलेट को कई कम्‍पनियां बनाती हैं जैसे Ontop Pharmaceuticals PVT. LTD., Wallace Pharmaceuticals Pvt Ltd‚ Cipla Ltd‚ Zydus Healthcare Limited इत्‍यादि।
M.R.P. फ्लूकोनाजोल टेबलेट को कई कम्‍पनियां अलग–अलग पैकिंग और अपने ब्राण्ड के नामों से बाजार में उपलब्‍ध कराती हैं‚ इसकी कीमत अलग–अलग हो सकती है।

फ्लूकोनाजोल टेबलेट के उपयोग (Fluconazole Tablet Uses in Hindi)

फ्लूकोनाजोल एक साल्‍ट है यह साल्‍ट बाजार में बाजार में टेबलेट के रूप में मिलता है। फ्लूकोनाजोल टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से फंगल इन्‍फेक्‍शन और यूरिन इन्‍फेक्‍शन को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा कैंडिडिआसिस, क्रिप्‍टोकोक्‍कोसिस, क्रिप्टोकोकल मेनिनजाइटिस, एथलीट फुट, योनि में खमीर संक्रमण, मुंह में फंगल इन्‍फेक्‍शन, पेनिस इन्‍फेक्‍शन और अल्‍वाइटिस की समस्‍या को भी ठीक करने में मदद मिलती है।

इसके उपयोग के बारे में जानने के बाद चलिये Fluconazole Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि इसके फायदे क्या–क्या होते हैं।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

फ्लूकोनाजोल टेबलेट के फायदे (Fluconazole Tablet Benefits in Hindi)

फ्लूकोनाजोल एक साल्‍ट है इस साल्‍ट को कई एलोपैथिक कम्‍पनियां अलग–अलग नामों से मार्केट में टेबलेट के रूप में उपलब्‍ध कराती हैं। इस टेबलेट के उपयोग से कई फायदे होते हैं‚ निम्नवत् हैं–

फ्लूकोनाजोल टेबलेट से फंगल इन्‍फेक्‍शन में लाभ (Fluconazole Tablet Benefits in Fungal Infections)

फंगल इन्‍फेक्‍शन किसी भी व्‍यक्‍ति को प्रभावित कर सकता है, यह इन्‍फेक्‍शन व्‍यक्‍ति के शरीर के कई हिस्‍सों में हो सकता है। कई प्रकार के कवक फंगल इन्‍फेक्‍शन का कारण बन सकते हैं। फ्लूकोनाजोल टेबलेट के उपयोग से फंगल इन्‍फेक्‍शन ठीक होता है।

यूरिन इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या में फ्लूकोनाजोल टेबलेट से लाभ (Fluconazole Tablet Benefits in Urine Infection)

यूरिन इन्‍फेक्‍शन (मूत्र मार्ग संक्रमण) सूक्ष्मजीवों से होने वाला संक्रमण है। यह इन्‍फेक्‍शन ज्‍यादातर यूटीआई बैक्‍टीरिया के कारण होता है, लेकिन कभी–कभी फंगस और वायरस से भी हो जाता है। फ्लूकोनाजोल टेबलेट का सेवन करने से मूत्र मार्ग संक्रमण ठीक होता है।

फ्लूकोनाजोल टेबलेट से कैंडिडिआसिस की समस्‍या में लाभ (Fluconazole Tablet Benefits in Candidal Infection)

कैंडिडा इन्‍फेक्‍शन को यीस्‍ट इन्‍फेक्‍शन के नाम से भी जाना जाता है। कैंडिडिआसिस एक तरह का फंगस होता है, जो स्‍किन पर इन्‍फेक्‍शन पैदा कर सकता है। फ्लूकोनाजोल टेबलेट यीस्‍ट इन्‍फेक्‍शन को ठीक करने में मदद करती है।

फ्लूकोनाजोल टेबलेट से क्रिप्‍टोकोक्‍कोसिस में फायदा (Fluconazole Tablet Benefits in Cryptococcosis)

क्रिप्‍टोकोक्‍कोसिस ( Cryptococcosis) कवक के कारण फैलता है, यह संक्रमण बिना धुले फलों का सेवन करने से हो सकता है। क्रिप्‍टोकोक्‍कोसिस की समस्‍या होने पर फ्लूकोनाजोल टेबलेट से लाभ होता है।

फ्लूकोनाजोल टेबलेट से एथलीट फुट में लाभ (Fluconazole Tablet Benefits in Athlete’s Foot)

एथलीट फुट एक कवक संक्रमण है, यह संक्रमण ज्‍यादातर पैर की उंगलियों के बीच होता है इस रोग में स्‍किन पर दाने हो जाते हैं इन दानों में जलन, खुजली और चुभन होती है। फ्लूकोनाजोल टेबलेट से एथलीट फुट की समस्‍या ठीक होती है।

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर की सर्वोत्तम दवा

फ्लूकोनाजोल टेबलेट सेवन विधि (Fluconazole Tablet Dosage in Hindi)

फ्लूकोनाजोल टेबलेट का सेवन करने से यूरिन इन्‍फेक्‍शन‚ कैंडिडिआसिस‚ एथलीट फुट‚ क्रिप्‍टोकोक्‍कोसिस‚पेनिस इन्‍फेक्‍शन इत्‍यादि समस्‍याओं में फायदों होता है। फ्लूकोनाजोल टेबलेट का सेवन डॉक्‍टर के अनुसार ही करना चाहिए। डॉक्‍टर हमेशा रोग की स्‍थिति को देखकर दवा की मात्रा और दवा लेने का समय निर्धारित करता है‚ जिससे रोगी जल्‍द ठीक हो जाता है।

इसकी सेवन विधि जानने के उपरान्त अब इस Fluconazole Tablet Uses in Hindi लेख में इसके नुकसान क्या–क्या हो सकते है इसके बारे में जानते हैं।

फ्लूकोनाजोल टेबलेट के नुकसान (Fluconazole Tablet Side Effects in Hindi)

फ्लेकोनाजोल एक एलोपैथिक साल्‍ट है इसलिये इसके शरीर पर कुछ सामान्‍य साइड इफेक्‍ट हो सकते हैं। इस टेबलेट का सेवन करने से कैंडिडिआसिस (योनि में खमीर संक्रमण), क्रिप्‍टोकोक्‍कोसिस, क्रिप्टोकोकल मेनिनजाइटिस, एथलीट फुट, मुंह में फंगल इन्‍फेक्‍शन, पेनिस इन्‍फेक्‍शन इत्‍यादि समस्‍याएं ठीक होती हैं। यदि इस टेबलेट का सेवन सही तरह से न किया जाए तो निम्‍नांकित साइड इफेक्‍ट होते हैं–

  • सिर में दर्द की शिकायत होना
  • पेट दर्द और मितली की शिकायत होना।

फ्लूकोनाजोल टेबलेट से जुड़ी कुछ सावधानियां (Fluconazole Tablet Precautions in Hindi)

  • Fluconazole Tablet का सेवन करने से पहले एक्‍सपायारी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
  • डॉक्‍टर द्‍वारा निर्धारित खुराक का सेवन करना चाहिए।
  • फ्लूकोनाजोल टेबलेट को 30°C ताप पर स्‍टोर करना चाहिए।
  • फ्लूकोनाजोल टेबलेट को अन्‍य दवाओं के साथ लेने से पहले डॉक्‍टर से सलाह ले लेनी चाहिए।
  • Fluconazole Tablet को छोटे बच्‍चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

निष्‍कर्ष (Conclusion)

इस Fluconazole Tablet Uses in Hindi के लेख में हमने जाना कि फ्लूकोनाजोल एक एलोपैथिक साल्‍ट है इसका उपयोग मुख्य रूप से फंगल इन्‍फेक्‍शन और यूरिन इन्‍फेक्‍शन को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा कैंडिडिआसिस, क्रिप्‍टोकोक्‍कोसिस, क्रिप्टोकोकल मेनिनजाइटिस, एथलीट फुट, योनि में खमीर संक्रमण, मुंह में फंगल इन्‍फेक्‍शन, पेनिस इन्‍फेक्‍शन और अल्‍वाइटिस की समस्‍या को भी ठीक करने में मदद मिलती है। यदि फ्लूकोनाजोल टेबलेट का सेवन सही तरह से न किया जाये, तो कुछ साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं। फ्लूकोनाजोल टेबलेट का सेवन डॉक्‍टर के अनुसार करना चाहिए।

Frequently Asked Questions (F&Qs)

फ्लुकोनाज़ोल टेबलेट क्या काम करती है ?

फ्लुकोनाज़ोल टेबलेट फंगल इन्‍फेक्‍शन को ठीक करने का कार्य करती है।

Fluconazole किस बीमारी के लिए प्रयोग किया जाता है ?

फ्लुकोनाज़ोल का उपयोग मुख्य रूप से फंगल इन्‍फेक्‍शन को ठीक करने के लिए किया जाता है।

फ्लुकोनाज़ोल क्‍या है ॽ

फ्लुकोनाज़ोल एक साल्‍ट है, यह साल्‍ट बाजार में टेबलेट के रूप में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें–

अभयारिष्ट सिरप के फायदे और नुकसान

कनकासव के उपयोग, फायदे और नुकसान

एम 2 टोन सीरप के फायदे और नुकसान

हेपेटोग्लोबिन सीरप के फायदे और नुकसान

Leave a Comment