Capsiplex capsule Benefits in Hindi | कैप्सीप्लैक्स कैप्सूल के फायदे

Capsiplex capsule Benefits in Hindi : वर्तमान समय में असंतुलित जीवनशैली व गलत खान पान की वजह से शरीर का वजन बढ़ने की समस्या अधिक बढ़ रही है। जिसकी वजह से विश्वभर में काफी ज्यादा लोग परेशान है। कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल शरीर का वजन घटाने में काफी मददगार हैं। इसके प्रयोग से शरीर का बढ़ा हुआ वजन व शरीर पर जमी हुयी चर्बी को खत्‍म किया जा सकता है। आइये आगे Capsiplex capsule Benefits in Hindi के इस लेख में कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल के बारे में विस्तार से जानते हैं कि यह क्या है इसके फायदे क्या है और इसके प्रयोग से शरीर पर क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल क्या है (What is Capsiplex capsule in Hindi)

कैप्सीप्‍लेक्‍स वजन घटाने का एक अच्छा व बेहतरीन कैप्सूल है। जब आप इस कैप्सूल का सेवन करते हैं तो यह तेजी से वजन कम करने में आपकी मदद करता है। कैप्सीप्‍लेक्‍स (Capsiplex) का मुख्य तत्व कैप्सेसिन है जो एक प्रकार का यौगिक है कैप्सेसिन मुख्यतः मिर्च में मौजूद होता है। यह चयापचय को प्रोत्साहित करता है व शरीर पर जमीं हुई वसा को धीरे धीरे कम करता है।

Manufacturer Pharmagenica Healthcare Pvt. Ltd.
Salt Composition Capsimax Powder, Capsicum, Piperin, Caffeen and Niyasin.
M.R.P. 3999.00 Rs (60 Capsule per Bottle)


कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल की सामग्री (Capsiplex capsule Ingredients in Hindi)

आइये जानते हैं कि कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल का निर्माण किन किन तत्वों के मिश्रण से किया जाता है।

शिमला मिर्च- शिमला मिर्च को केयेन काली मिर्च भी कहा जाता है आमतौर पर 27 प्रकार की शिमला मिर्च पायी जाती है। शिमला मिर्च में एक कैप्साइसिन घटक पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कम करता है व ह्रदय को स्वास्थ रखने में मदद करता है।

नियासिन- नियासिन को विटामिन बी 3 और निकोटिनिक अम्ल के रूप में भी जाना जाता है। इसका उपयोग शरीर में ऊर्जा प्रदान करने के लिये किया जाता है।

निर्जल कैफीन- निर्जल कैफीन का प्रयोग भूख को कम करने के लिये किया जाता है। निर्जल कैफीन में पानी की मात्रा कम होती है इसके अलावा यह कैफीन और कैफीन की अपेक्षा सामान्य होती है। निर्जल कैफीन पानी में घुलनशील होते है। यह दिखने में सफेद एवं स्वाद में कड़वे होते हैं।

पिपेरिन- पिपेरिन का उत्पादन काली मिर्च से होता है। इसमें थर्मोजेनिक का गुण पाया जाता है। इसका प्रयोग शरीर में वसा को बढ़ने से रोकता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल दर्द, सूजन और अन्य कई रोगों में किया जाता है।

कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल के उपयोग एवं फायदे (Capsiplex capsule Benefits in Hindi)

कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल (Capsiplex capsule in Hindi) के उपयोग से निम्न फायदे मिल सकते हैं।

वजन कम करना- जब आप कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल (Capsiplex Capsule) के प्रयोग करते हैं तो यह शरीर में आपकी चयापचय को बढ़ावा देकर जमीं हुयी वसा को कम कर देता है। जिसके कारण धीरे धीरे आपके शरीर का वजन घटने लगता है और आप पहले की तरह फिर से एक दम फिट हो जाते हैं।

ऊर्जा बढ़ाने में लाभदायक- कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल में थर्मोजेनिक गुण पाये जाते हैं। जो शरीर का वजन कम करने के साथ- साथ शरीर को ऊर्जा भी प्रदान करता है।

भूख को नियंत्रित करना- कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल भूख को कम करने में आपकी सहायता करता है। जिसकी वजह से आपके शरीर में कम मात्रा में कैलोरी पंहुच पाती है। और जिसके कारण आपका वजन बढ़ना कम हो जाता है।

चयापचय स्वास्थ्य- यह कैप्सूल चयापचय को बढ़ावा देता है और शरीर के वजन को कम करता है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉप टेन दवायें

कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल सेवन विधि (Capsiplex Capsule Dosage in Hindi)

कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल (Capsiplex capsule in Hindi) का उपयोग मुख्य रूप से शरीर का वजन घटाने के लिये किया जाता है। किसी भी दवा को लेने का एक सुनिश्चित समय एवं तरीका होता है इसलिये कैप्सीप्लैक्स कैप्सूल का उपयोग डॉक्टर की सलाह से बताई गई खुराक के अनुसार करें।

शरीर का वजन घटाने के लिये कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल (Capsiplex Capsule) को भोजन करने से 30 मिनट पहले खाली पेट लेना चाहिए।

कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल के साइड इफेक्ट (Capsiplex capsule Side effets in Hindi)

डॉक्टरों के अनुसार Capsiplex Capsule के सेवन से अभी तक कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आये हैं लेकिन कुछ व्यक्तियों में इसके साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। जो निम्नलिखित हैं-

  • कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल के प्रयोग से पेट में कब्ज या उल्टी की समस्या हो सकती है।
  • इसके उपयोग से आपकी त्वचा पर जलन की समस्या हो सकती है।
  • इसके अलावा कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल के सेवन से त्वचा पर एलर्जी, सूजन या सांस लेने में भी परेशानी हो सकती है।
  • यदि आपको कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल (Capsiplex Capsule) के प्रयोग से ये सारे साइड इफेक्ट होते हैं तो आपको तुरन्त अपने डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए।

और पढ़ें– सुबह खाली पेट काजू खाने के फायदे

कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल से जुड़ी सावधानियां (Capsiplex capsule Pracautions in Hindi)

  • कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल का उपयोग डॉक्टर द्वारा दिये गये निर्धारित समय के अनुसार करना चाहिए।
  • गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल का प्रयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
  • यदि आपको ह्रदय रोग या पाचन तंत्र संम्बंधी रोग है तो डॉक्टर के परामर्श से ही इस कैप्सूल का सेवन करना चाहिए।
  • कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल का उपयोग भोजन करने के बाद करना चाहिए। खाली पेट सेवन करने से पेट में कब्ज होने की समस्या हो सकती है।
  • Capsiplex Capsule को ठंडी और नमी वाली जगहों से दूर रखना चाहिए।
  • कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल को पालतू जानवरों और बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • यदि कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल (Capsiplex Capsule) के प्रयोग से कोई गंभीर प्रतिक्रिया होती है तो आप इसे तुरन्त बंद कर दें। और अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें।
  • कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल को किसी भी मेडिकल स्टोर से उसकी सही गुणवत्ता पहचान कर ही खरीदें।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस “Capsiplex capsule Benefits in Hindi” के इस लेख में हमने जाना कि Capsiplex Capsule का उपयोग शरीर के वजन को घटाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा कैप्सीप्लैक्स कैप्सूल के और अन्य कई फायदे होते हैं। यदि आप कैप्सीप्लैक्स कैप्सूल का प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक बार अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करे।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा

Frequently Asked Questions (FAQs)

कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल का प्रयोग किसलिए किया जाता है।

कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल (Capsiplex capsule in Hindi) का इस्तेमाल अधिकतर वजन को कम करने के लिये किया जाता है इसके अलावा और कई सारे रोगों में कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल का उपयोग किया जाता है।

कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल का निर्माण किन तत्‍वों से होता है।

कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल का निर्माण प्राकृतिक रूप से प्राप्‍त चीजों के एक्‍सट्रेक्‍ट से किया जाता है। जिसमें नियासिन, शिमला मिर्च, निर्जल कैफीन और पिपेरिन आदि शामिल है।

कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल (Capsiplex Capsule) के प्रयोग से शरीर पर क्या साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं।

आमतौर पर कैप्सीप्‍लेक्‍स कैप्सूल के उपयोग से शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं देखे जाते हैं। लेकिन कुछ व्यक्तियों में इसके साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं। जैसे- पाचन सम्बंधी समस्या, त्वचा पर जलन और एलर्जी आदि।

ये भी पढ़ें–

कब्ज के लक्षण और घरेलू उपचार

घुटनों में दर्द के लक्षण और घरेलू उपचार

बवासीर को ठीक करने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

त्रिभुवन कीर्ति रस के फायदे और नुकसान

Leave a Comment