Alkacitral Syrup uses in Hindi | ऐल्कसिट्रल सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान

Alkacitral Syrup uses in Hindi : ऐल्कसिट्रल सीरप में DISODIUM HYDROGEN CITRATE साल्ट मौजूद होता है। यह डॉक्टर के पर्चे द्वारा दिया जाने वाला सीरप है। इसका उपयोग मुख्य रूप से गठिया की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है इसके अलावा और भी कई समस्याओं को दूर करने के लिए ऐल्कसिट्रल सीरप का उपयोग किया जाता है जिसके बारे में इस लेख में आगे विस्तार से बताया गया है यदि इस सीरप का सेवन सही तरह न किया जाए तो इसके सेवन से कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।

Alkacitral Syrup का सेवन करने से पहले इसके उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। आज Alkacitral Syrup uses in Hindi के इस लेख में हम ऐल्कासिट्रल सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानेगें।

ManufacturerAlembic Pharmaceuticals Ltd
CompositionDISODIUM HYDROGEN CITRATE
MRP104-00 Rs (100 ML Per Bottle)

ऐल्कसिट्रल सीरप के उपयोग एवं फायदे (Alkacitral Syrup uses in Hindi)

ऐल्कसिट्रल सीरप का निर्माण Alembic Pharmaceuticals Ltd द्वारा किया जाता है। इस सीरप का उपयोग मुख्य रूप से गाठिया की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है इसके अलावा गुर्दे की पथरी और उल्टी की समस्या को भी दूर करने के लिए Alkacitral Syrup का उपयोग किया जाता है।

आइये आज Alkacitral Syrup uses in Hindi के इस लेख में इसके उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं-

ऐल्कसिट्रल सीरप के फायदे (Alkacitral Syrup Benefits in Hindi)

ऐल्कसिट्रल सीरप के उपयोग से गठिया की समस्या में लाभ होता है। हमारे शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा अधिक हो जाने के कारण गठिया रोग होती है। यूरिक एसिड क्रिस्टल में परिवर्तित हो जाता है जिसके कारण हमारे शरीर में क्रिस्टल जोड़ों और किडनी के ओर पास बन सकते हैं जिससे अचानक तेल दर्द, सूजन और लालिमा जैसी समस्याएं हो सकतीं हैं। Alkacitral Syrup क्रिस्टल को बनने से रोकता है और रक्त में यूरिक एसिड की मात्रा को कम करने में मदद करता है जिससे गठिया के रोग में फायदा होता है।

और पढें– बवासीर को जड़ से ठीक करने की टॉपटेन दवायें

ऐल्कसिट्रल सीरप की खुराक (Alkacitral Syrup Dosage in Hindi)

Alkacitral Syrup का उपयोग मुख्य रूप से गठिया और गुर्दे की पथरी को दूर करने के किया जाता है इसके अलावा उल्टी की समस्या को भी ठीक करने के लिए ऐल्कसिट्रल सीरप का उपयोग किया जाता है। इस सीरप की खुराक रोगी के रोग, वजन, लिगं और आयु के अनुसार अलग–अलग हो सकती है इसलिए इस सीरप का उपयोग डॉक्टर के परामर्श से ही करना चाहिए ताकि रोग के अनुसार सीरप की उचित मात्रा और सेवन करने का सही समय ज्ञात हो सके। चलिये अब Alkacitral Syrup uses in Hindi के इस लेख में इसकी खुराक के बारे में जानते हैं।

  • गठिया के रोग को दूर करने के लिए ऐल्कसिट्रल सीरप की 5 ML मात्रा का सेवन सुबह शाम किया जा सकता है।
  • गुर्दे की समस्या को ठीक करने के लिए 5 से 10 ML ऐल्कसिट्रल सीरप का सेवन किया जा सकता है।

ऐल्कसिट्रल सीरप से होने वाले साइड इफेक्ट (Alkacitral Syrup Side Effects in Hindi)

ऐल्कसिट्रल सीरप के सेवन से गठिया और गुर्दे की पथरी जैसे रोगों में लाभ होता है। इस सीरप के सेवन से ज्यादतर लोगों को कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं लेकिन कभी–कभी कुछ व्यक्तियों को इसका सेवन करने से कुछ साइड इफेक्ट महसूस हो सकते हैं। यदि इस सीरप का सेवन करने से आपको कोई नुकसान हो रहा है, तो इसका सेवन करना तुरन्त बन्द कर देना चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेकर ही दोबारा लेना चाहिए। ऐल्कसिट्रल सीरप से होने वाले कुछ सामान्य साइड इफेक्ट जैसे-

  • पेट दर्द होना।
  • थकान महसूस होना।
  • डायरिया की समस्या होना।
  • बार–बार पेशाब जाने की इच्छा होना।

और पढ़ें– एलोवेरा के उपयोग, फायदे और नुकसान 

ऐल्कसिट्रल सीरप से जुड़ी कुछ सावधानियां (Alkacitral Syrup Precautions in Hindi)

Alkacitral Syrup का सेवन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे-

  • ऐल्कसिट्रल सीरप का सेवन करने से पहले एक्सपायारी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
  • डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गयी खुराक का ही सेवन करना चाहिए।
  • Alkacitral Syrup को 30°c से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए।
  • इस सीरप को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • ऐल्कसिट्रल सीरप का सेवन अन्य दवाओं के साथ करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।
  • यदि ऐल्कसिट्रल सीरप का सेवन करने से आपको कोई नुकसान हो रहा है तो इस सीरप का सेवन करना बन्द कर देना चाहिए और किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज आपने Alkacitral Syrup uses in Hindi के इस लेख में विस्तार से जाना कि ऐल्कसिट्रल सीरप का उपयोग मुख्य रूप से गठिया और गुर्दे की पथरी को दूर करने के लिए किया जाता है इसके अलावा ऐल्कसिट्रल सीरप के उपयोग से उल्टी की समस्या में भी फायदा होता है। कभी–कभी इस सीरप का सेवन से कुछ सामान्य साइड इफेक्ट हो सकते हैं इसलिए ऐल्कसिट्रल सीरप का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।

और पढे़ं– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा

Frequently Asked Questions (FAQ)

अल्कासिट्रल सीरप का उपयोग क्या है।

अल्कासिट्रल सीरप का उपयोग मुख्य रूप से गठिया और गुर्दे की पथरी को दूर करने के लिए किया जाता है इसके अलावा उल्टी और मितली की समस्या को भी दूर करने के लिए ऐल्कसिट्रल सीरप का उपयोग किया जाता है।

क्या गर्भावस्था में अल्कासिट्रल सीरप का सेवन करना सुरक्षित है।

गर्भावती महिलाओं को ऐल्कसिट्रल सीरप का डॉक्टर के परामर्शानुसार ही करना चाहिए।

क्या ऐल्कसिट्रल सीरप का सेवन करना सुरक्षित है।

ऐल्कसिट्रल सीरप का सेवन डॉक्टर के परामर्श पर करना पूरी तरह सुरक्षित है।

DISODIUM HYDROGEN CITRATE साल्ट से बने सीरप।

Brand NameMRPManufacturer
Oricitral Syrup (100 ML Per Bottle) 78.00Ttk Healthcare Ltd
Citralka Syrup (100 ML Per Bottle) 104.00Pfizer Ltd
Cital Syrup 97 Rs (100 ML Per Bottle) 97.00Indoco Remedies Ltd
Citalka Syrup (100 ML Per Bottle)50.00Organic Laboratories
Alkamed Syrup (100 ML Per Bottle) 67.00Med Manor Organics Pvt Ltd
Urosol (100 ML Per Bottle) 70.00Synchem Lab

ये भी पढ़ें–

आंवला के उपयोग, फायदे और नुकसान

जेरोडोल पी टैबलेट के उपयोग

अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से फायदे एवं नुकसान

बवासीर के मस्सों को सुखाने की टॉपटेन दवायें

Leave a Comment