शरीर को स्वस्थ बनाये रखने के लिये हमारे शरीर को संतुलित आहार की आवश्यकता होती है। लेकिन वर्तमान समय में हमारी जीवनशैली इतनी व्यस्त हो गई जिसके कारण हम ठीक प्रकार से खुद का ध्यान नहीं रख पाते हैं और जिसकी वजह से हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिसको पूरा करने के लिये ए टू जेड टेबलेट का उपयोग किया जाता जाता है।
यह एक मल्टीविटामिन टेबलेट है जो शरीर में कई सारे आवश्यक विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट की पूर्ति करती है इसलिये डॉक्टर अपने मरीज को इसका सेवन करने की सलाह देता है। इस टेबलेट का मुख्य कार्य शरीर में होने वाले पोषक तत्वों की कमी को पूरा करना होता है। चलिये आगे लेख में A To Z Tablet Uses in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tablet Name | A to Z NS Plus Tablet |
Manufacturer | Alkem Laboratories Ltd |
Salt Composition | Lycopene, Vitamin C, Vitamin B3, Vitamin E, Calcium Pantothenate, Vitamin B6, Vitamin B2, Vitamin B1, Vitamin A, Vitamin B9, Zinc Oxide and Manganese Chloride, Copper and Sodium Selenate. |
M.R.P. | 155.00 Rs. (15 Tablet 1 Strip) |
ए टू जेड टेबलेट के प्रकार (Types From A to Z Tablet in Hindi)
Alkem Laboratories Ltd तीन प्रकार की ए टू जेड टेबलेट का निर्माण करती है। तीनों मल्टीविटामिन टेबलेट है जिनमें अलग–अलग साल्ट है। ये तीनों टेबलेट शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करती हैं इसलिये इनमें कोई विशेष अन्तर नहीं है। ये तीनों टेबलेटों के नाम और एम०आर०पी० (MRP) निम्न प्रकार हैं–
Brand Name | MRP | Manufacturer |
---|---|---|
A to Z NS Plus Tablet (1×15 Tab) | 155.00 | Alkem Laboratories Ltd |
A to Z NS Tablet (1×15 Tab) | 141.00 | Alkem Laboratories Ltd |
A to Z Immune Tablet (1×15 Tab) | 216.00 | Alkem Laboratories Ltd |
ए टू जेड टेबलेट के उपयोग (A To Z Tablet Uses in Hindi)
ए टू जेड एक मल्टीविटामिन टेबलेट है जिसका उपयोग मुख्य रूप से शरीर में होने वाली पोषण की कमी की पूर्ति के लिये किया जाता है। ए टू जेड टेबलेट का उपयोगआप डॉक्टर की सलाह के बिना भी कर सकते हैं। यह एक मल्टीविटामिन टेबलेट है जिसके कारण इसके उपयोग से शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। लेकिन फिर भी ए टू जेड टेबलेट का सेवन अपने नजदीकी डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही करना चाहिए। डॉक्टर मरीज की उम्र, वजन और स्वास्थ्य की स्थिति को देखकर इसको लेने की मात्रा निर्धारित करता है।
चलिये आगे A To Z Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि ए टू जेड टेबलेट खाने से क्या –क्या फायदे मिल सकते हैं।
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें
ए टू जेड टेबलेट के फायदे (A To Z Tablet Benefits in Hindi)
शरीर में पोषण की कमी को दूर करने के लिये ए टू जेड टेबलेट का उपयोग किया जाता है। यह शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के अलावा शरीर में होने वाली और भी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को ठीक करने में मरीज की मदद करता है। तो आइये विस्तार से जानते हैं कि ए टू जेड टेबलेट और किन–किन समस्याओं में कारागर है।
- हड्डियों व दातों को करे मजबूत– ए टू जेड टेबलेट में विटामिन सी और विटामिन डी पाया जाता है जो हड्डियों और दांतो को मजबूत बनाने के लिये लाभदायक है।
- कमजोरी को करे दूर– ए टू जेड एक मल्टीविटामिन टेबलेट है इसमें आयरन, विटामिन और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिसके कारण यह थकान और कमजोरी को दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाये– यह शरीर में होने वाली लाल रक्त कोशिकाओं की कमी को बढ़ाने में भी मदद करता है।
ए टू जेड टेबलेट की सेवन विधि (How to use A To Z Tablet in Hindi)
ए टू जेड टेबलेट का उपयोग डॉक्टर द्वारा मरीज में होने वाली पोषण की कमी जैसी समस्याओं के उपचार के लिये किया जाता हैं। इसके अलावा इसका उपयोग एनर्जी लेवल को बढ़ाने और हड्डियों एवं दांतो को मजबूत करने के लिये भी किया जाता है। अलग–अलग समस्याओं में लाभ हेतु दवा लेने की खुराक भी अलग– अलग हो सकती है इसलिये ए टू जेड टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के उपरान्त ही करना चाहिए। डॉक्टर मरीज की स्थिति देखकर सुनिनिश्चत करते हैं कि दवा को किस समय पर कितनी मात्रा में लेना ठीक रहेगा।
ए टू जेड टेबलेट का उपयोग जानने के पश्चात् अब इस A To Z Tablet Uses in Hindi के लेख में आगे जानते हैं कि इसकी खुराक क्या होनी चाहिये ताकि हमें अधिकाधिक लाभ मिल सके।
और पढ़ें– ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल के फायदे
ए टू जेड टेबलेट की खुराक (A To Z Tablet Dosage in Hindi)
कुछ रोगों को ठीक करने के लिये इसकी खुराक निम्नवत् है–
- पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिये एक ए टू जेड टेबलेट को प्रतिदिन भोजन करने के बाद लेना चाहिए।
- एनर्जी लेवल को बढ़ाने और हड्डियों एवं दांतो को मजबूत करने के लिये भी एक टेबलेट को डॉक्टर की सलाह से बताये गये निर्धारित समय पर खाना खाने के बाद दिन में एक बार लेना चाहिए।
आइये आगे A To Z Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि ए टू जेड टेबलेट खाने के उपरान्त शरीर पर क्या–क्या दुश्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
और पढ़े– न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन के फायदे और नुकसान
ए टू जेड टेबलेट के साइड इफेक्ट (A To Z Tablet Side Effects in Hindi)
डॉक्टर के अनुसार अभी तक ए टू जेड टेबलेट के सेवन से मरीज में किसी भी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट नहीं देखे गये हैं, क्योंकि यह एक मल्टीविटामिन टेबलेट है जो शरीर में कई सारे विटामिन, खनिज, आयरन एवं मैग्नीशियम की पूर्ति करती है। इसके उपयोग से रोगी के शरीर में कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। यदि फिर भी आपको किसी कारणवश टेबलेट के इस्तेमाल से कोई साइड इफेक्ट महसूस हो रहे हैं तो ए टू जेड टेबलेट का सेवन करना तुरन्त बन्द कर दें और अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
ए टू जेड टेबलेट से जुड़ी सावधानियां (A To Z Tablet Precautions in Hindi)
- लीवर या किडनी जैसी बीमारी से ग्रसित मरीज को ए टू जेड टेबलेट का उपयोग अपने डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।
- शराब या ध्रुमपान करने वाले व्यक्तियों को ए टू जेड टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए।
- ए टू जेड टेबलेट का उपयोग मरीज की आयु, वजन एवं स्वास्थ्य स्थिति को देखकर करना चाहिए।
- ए टू जेड टेबलेट का इस्तेमाल रोगी को डॉक्टर द्वारा बताई खुराक के अनुसार ही करना चाहिए, क्योंकि टेबलेट को अधिक मात्रा में लेने से शरीर पर कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
- ए टू जेड टेबलेट का सेवन स्ट्रिप पर दी गई एक्सपायरी डेट को चेक करके करना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
ए टू जेड टेबलेट का उपयोग खासतौर से शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा इस टेबलेट के सेवन से आप शरीर में होने वाली अन्य कई सारी समस्यओं में भी लाभ पा सकते हैं। यह एक मल्टीविटामिन टेबलेट है। इसका शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
दोस्तों यदि आपको A To Z Tablet Uses in Hindi के इस लेख में उपलब्ध करायी गयी ए जू जेड टेबलेट से सम्बन्धित जानकारी पसन्द आयी हो तो कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरूर करें ताकि पता चल सके कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी सही है।
और पढ़ें– बीकासूल कैप्सूल के फायदे और नुकसान
Frequently Asked Questions (FAQs)
ए टू जेड टेबलेट का उपयोग किसलिये किया जाता है।
ए टू जेड टेबलेट का प्रयोग मुख्य रूप से शरीर में होने वाली पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिये किया जाता है।
ए टू जेड टेबलेट का सेवन किस समय करना चाहिए।
ए टू जेड टेबलेट का सेवन दिन में एक बार भोजन करने के बाद करना चाहिए।
ए टू जेड ब्राण्ड के अतिरिक्त फॉर्म (Tablet, Syrup, Drop & Capsule)
Brand Name | Form | MRP | Manufacturer |
---|---|---|---|
A to Z NS Tablet (1×15 Tab) | Tablet | 141.00 | Alkem Laboratories Ltd |
A to Z NS Plus Tablet (1×15 Tab) | Tablet | 155.00 | Alkem Laboratories Ltd |
A to Z Immune Tablet (1×15 Tab) | Tablet | 216.00 | Alkem Laboratories Ltd |
A to Z Women Capsule (1×15 Cap) | Capsule | 163.00 | Alkem Laboratories Ltd |
A to Z Gold Soft Gelatin Capsule (1×15 Cap) | Capsule | 225.00 | Alkem Laboratories Ltd |
A to Z NS Syrup (200 ML) | Syrup | 190.00 | Alkem Laboratories Ltd |
A to Z NS Plus Oral Drops Mango (15 ML ) | Drop | 70.50 | Alkem Laboratories Ltd |
ये भी पढ़ें–
बवासीर को ठीक करने की सर्वोत्तम दवा