Unwanted 72 Tablet Uses in Hindi | अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से फायदे एवं नुकसान

Unwanted 72 Tablet Uses in Hindi : शादी के बाद बच्चे सभी चाहते हैं लेकिन बच्चे होने का भी एक सही समय होता है बच्चे का जन्म होने से पहले मां बाप उसके लिये कई तरह की तैयारियां करते हैं लेकिन यदि समय से पहले गर्भधारण हो जाता है तो माता पिता दोनों लोगों के लिये ही काफी तनावपूर्ण अवस्था हो जाती है। इसलिये ऐसे में बर्थ कंट्रोल करना अधिक सही रहता है। जिसमें गर्भधारण को रोकने के लिये अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग किया जाता है।

लेकिन अनवांटेड 72 टेबलेट को लेकर आपके मन में कई सारे सवाल होगें कि अनवांटेड 72 टेबलेट क्या बाकई में लाभदायक है तो आइये जानते हैं Unwanted 72 Tablet Uses in Hindi के इस लेख में अनवांटेड 72 टेबलेट के बारे में विस्तार से कि अनवांटेड 72 टेबलेट क्या है इसके फायदे क्या हैं और इसके नुकसान क्या हैं।

Manufacturar Mankind Pharma
Salt Composition Levonorgestrel 1.5 Mg
M.R.P. 90 Rs (1 tablet in 1 strip)


अनवांटेड 72 टेबलेट क्या है – What is Unwanted 72 Tablet in Hindi

अनवांटेड 72 (Unwanted 72) एक गर्भनिरोधक टेबलेट है जिसका उपयोग गर्भधारण न करने के लिये किया जाता है। अनवांटेड 72 गर्भधारण को रोकने का काफी बेहतर उपाय है यदि आप संभोग के बाद गर्भधारण नहीं करना चाहती हैं तो आप अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग कर सकती हैं। यह प्रेगनेंसी को रोकने में आपकी काफी मदद कर सकती है। चलिये अब हम अनवांटेड 72 टेबलेट के फायदे के बारे में जानते हैं।

अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग – Unwanted 72 Tablet Uses in Hindi

यह टेबलेट एक गर्भ निरोधक टेबलेट है‚ जो गर्भ को धारण न होने देने की सम्भावना को कम करती है। इसलिये जब किसी महिला को किन्ही कारणोंवश बच्चा नहीं चाहिये होता है तो वह अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग करती है। यह टेबलेट संभोग करने के 72 घण्टों के भीतर उपयोग में लानी चाहिये अन्यथा इसका कोई प्रभाव नहीं होता है। चलिये Unwanted 72 Tablet Uses in Hindi के इस लेख में यह भी जान लेते है कि इस टेबलेट को प्रयोग करने के बाद इसके मुख्य फायदे क्या–क्या है।

अनवांटेड 72 टेबलेट के फायदे – Unwanted 72 Tablet Benefits in Hindi

  • अनवांटेड 72 टेबलेट का मुख्य कार्य अनचाहे गर्भधारण करने से बचाना होता है लेकिन इसको सम्भोग क्रिया के पश्चात् 72 घण्टों के अन्दर सेवन अवश्य कर लेना चाहिये ताकि यह प्रभावी हो सके।
  • अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग पीसीओएस की समस्या के लिये काफी लाभदायक है।
  • अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग एंडोमेट्रोयोसिस बीमारी को ठीक करने के लिये किया जाता है।
  • इसके अलावा गर्भाशय में गांठो को ठीक करने के लिये अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग किया जाता है।

और पढ़ें– बवासीर की टॉपटेन दवायें

अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से साइड इफेक्ट – Unwanted 72 Tablet Side Effects in Hindi

अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से आपको कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। इसलिये अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की परामर्श से ही करें। तो आइये Unwanted 72 Tablet Uses in Hindi इस लेख में जानते हैं अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में –

  • अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग करने के बाद आपको जी मिचलाने जैसी समस्या हो सकती है।
  • अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग से आपको उल्टी हो सकती है।
  • पीरियडस के समय अधिक ब्लडिंग हो सकती है।
  • अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से थकान हो सकती है।
  • इसके अलावा अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से आपको स्तनों में दर्द की समस्या भी हो सकती है।

यदि आपको अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से ये सारे साइड इफेक्ट (Side effects) होते हैं तो आपको तुरन्त अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग कैसे करें – How to Uses in Unwanted 72 Tablet in Hindi

  • आप अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग पानी के साथ कर सकती हैं
  • अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग डॉक्टर के दिये गये निर्धरित समय के अनुसार ही करें।
  • अनवांटेड 72 टेबलेट को संभोग करने के 72 घन्टे के भीतर ही लेना चाहिए। आप जितनी जल्दी अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग करेंगी यह उतनी जल्दी ही असर करेगी।
  • अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग आपको डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए। क्योंकि हमने आपको ऊपर लेख में अनवांटेड 72 टेबलेट के साइड इफेक्ट के बारे में बताया है।
  • इसके अलावा आप अनवांटेड 72 टेबलेट के पैक पर दिये गये निर्देशो को ठीक प्रकार से पढ़कर ही अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग करें।

आप अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग के सम्बन्ध में अवगत हो चुके है अब चलिये Unwanted 72 Tablet Uses in Hindi के इस लेख में अनवांटेड 72 टेबलेट की खुराक के बारे में भी जान लेते है।

अनवांटेड 72 टेबलेट की खुराक – Unwanted 72 Tablet Doses in Hindi

अनचाहे गर्भ से बचने के लिये महिलायें अनवांटेड 72 टेबलेट करती हैं परन्तु उन्हे इसकी सही खुराक के बारे में पता नहीं होता है। महिलाओं को संभोग करने के 72 घन्टे के भीतर एक अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग करना चाहिये। इससे गर्भ धारण होने की सम्भावना काफी कम हो जाती है।

अनवांटेड 72 टेबलेट से जुड़ी सावधानी (Unwanted 72 Tablet Precaution in Hindi)

  • अनवांटेड 72 टेबलेट का 6 महीने में सिर्फ एक बार ही सेवन करना चाहिए।
  • अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग किशोरों को नहीं करना चाहिए।
  • 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज Unwanted 72 Tablet Uses in Hindi के लेख में हमने अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से फायदे एवं नुकसान के बारे में जाना है लेकिन यदि आप इसका उपयोग प्रेंगनेंसी को रोकने के लिये करना चाहते हैं‚ तो एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें। क्योंकि अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से आपको कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।

और पढ़ें– एक किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है

अनवांटेड 72 टेबलेट से संम्बधित प्रश्न व उनके उत्तर (F&Qs)

क्या अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग खाली पेट करना चाहिए।

नहीं अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग खाली पेट नहीं करना चाहिए। खाली पेट अनवांटेड 72 टेबलेट का सेवन करने से आपको पेट की खराबी की समस्या हो सकती है।

अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग किसके साथ करना चाहिए।

आप एक गिलास पानी के साथ अनवांटेड 72 टेबलेट को ले सकते हैं।

क्या अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

हां अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से आपको कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जैसा कि हमने ऊपर लेख में बताया है। इसलिये अनवांटेड 72 टेबलेट (Unwanted 72 tablet) का सेवन आपको डॉक्टर के परामर्श से ही करना चाहिए।

क्या अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग स्तनपान कराने वाली महिलाओ को करना चाहिए।

अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग स्तानपान कराने वाली महिलाओं के लिये ठीक है लेकिन फिर भी Unwanted 72 Tablet का उपयोग डॉक्टर की परामर्श से करें।

अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग कब करना चाहिए।

अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग असुरक्षित संभोग के 72 घन्टे के अन्दर करना चाहिए। आप जितनी जल्दी अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग करेंगी यह उतनी जल्दी अपना असर करना शुरू कर देगी।

ये भी पढ़ें–

नीरी टैबलेट के उपयोग

मैक्सीरिच कैप्सूल के उपयोग

बवासीर को जड़ से समाप्त करने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

अर्जुन की छाल के फायदे

Leave a Comment