Tentex Forte Tablet Use in Hindi : टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट को कई आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों से मिलाकर बनाया जाता है। टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से नपुंसकता और यौन शक्ति के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा और भी कई रोगों के इलाज के लिये भी इसका उपयोग किया जाता है जिनके बारे में आगे इस लेख में विस्तार से बताया गया है। यदि इस दवा का सेवन सही तरह से न किया जाये तो कुछ नुकसान भी हो सकते हैं।
किसी भी दवा का सेवन करने से पहले उसके उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आज Tentex Forte Tablet Use in Hindi के इस लेख में हम Tentex Forte Tablet के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जानेगें।
Manufacturer | Himalaya |
Ingredients | गोखरू, अश्वगंधा, कौंच, शिलाजीत |
MRP | 115.00 Rupees (10 Tablet in one Strip) |
टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट में मिलाई गयी जड़ी–बूटियां (Tentex Forte Tablet Ingredients in Hindi)
- गोखरू (Land Caltrops) – गोखरू का उपयोग वर्षों से औषधि के रूप में होता आ रहा है। इसके उपयोग से कई रोगों में लाभ होता है यह कामेच्छा को बढ़ाने में भी मदद करता है।
- अश्वगंधा (Withania Somnifera) – अश्वगंधा एक प्रसिद्ध जड़ी–बूटी है इसके उपयोग से चोट लगने के कारण होने वाली सूजन कम होती है। अश्वगंधा का प्रयोग करके कई रोगों को दूर किया जा सकता है।
- कौंच (Mucuna Pruriens) – कौंच एक उत्तम औषधि है इसके उपयोग से पुरुष नपुंसकता की समस्या और मस्तिष्क से जुड़े कई रोगों को दूर किया जा सकता है।
- शिलाजीत (Shilajit) – शिलाजीत एक उपयोगी खनिज पदार्थ यह हिमालयी क्षेत्र में पाया जाता है। शिलाजीत में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं। इसमें टेस्टोस्टेरॉन (यौन क्षमता से संबंधित हॉर्मोन) को बढ़ाने की क्षमता होती है।
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें
टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट के उपयोग और फायदे (Tentex Forte Tablet Use in Hindi)
हिमालया कम्पनी के विशेषज्ञों ने कई प्रकार की जड़ी बूटियों पर रिसर्च करने के पश्चात् कुछ ऐसी विशेष जड़ी–बूटियों को मिलाकर Tentex Forte Tablet का निर्माण किया है जो यौन रोगों अलावा शरीर के इम्यून को बूस्ट करने का कार्य करती है। तो आइये Tentex Forte Tablet Use in Hindi के इस लेख मे जानते हैं इसके लाभ क्या –क्या हैं–
टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट के फायदे (Tentex Forte Tablet Benefits in Hindi)
इसका सेवन करने निम्नांकित लाभ रोगी को मिलते हैं–
मुख्य लाभ (Main Benefits)
- इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या में।
- यौन शक्ति कम होने पर
अन्य लाभ (Other Benefits)
- पुरुषों में कामेच्छा की कमी होने पर
- मानसिक रोगों को दूर करने में।
- इम्यून सिस्टम को सुधार में
और पढ़ें– एलोवेरा के फायदे और नुकसान
टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट की खुराक (Tentex Forte Tablet Dosage in Hindi)
टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से यौन समस्याओं को ठीक करने में किया जाता है इसके अलावा यह इम्यून सिस्टम को सुधारने में भी काफी लाभप्रद होती हे। इसलिये इन रोगों में लाभ पाने के लिए दवा की मात्रा और सेवन विधि अलग–अलग हो सकती है। अलग – अलग समस्याओं से ग्रसित रोगियों का इस दवा का सेवन डॉक्टर से परामर्श लेने के उपरान्त ही करना चाहिए। आइये Tentex Forte Tablet Use in Hindi के इस लेख मे जानते है कि डॉक्टर इसकी खुराक किस तरह से सेवन करने की सलाह देता है
- यौन रोगों में लाभ पाने के लिये इसकी एक या दो टेबलेट सुबह और शाम को हल्के गरम पानी के साथ खाना खाने के बाद लेनी चाहिये।
- जिन व्यक्तियों की इम्यूनिटी कमजोर होती है उनको भी एक या दो टेबलेट सुबह शाम खाना खाने के बाद गुनगुने पानी के साथ लेनी चाहिये।
टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट के उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट (Tentex Forte Tablet Side Effects in Hindi)
टेन्टेक्स फोर्ट एक आयुर्वेदिक दवा है इसके उपयोग से अभी तक कोई ऐसे साइड इफेक्ट नहीं देखे गये हैं जिनसे उपयोगकर्ताओं को कोई नुकसान हुआ हो फिर भी आपको इसका सेवन करने से कोई साइड इफेक्ट महसूस हो रहे हैं तो तुरन्त इसका सेवन करना बन्द कर देना चाहिये और किसी अच्छे आयुर्वेदिक डॉक्टर से परामर्श लेने के उपरान्त ही दोबारा से इसे प्रयोग करना चाहिये। आइये Tentex Forte Tablet Use in Hindi के इस लेख में आगे जानते है कि इसको प्रयोग करने से पूर्व आपको क्या सावधानियां बरतनी चाहिये।
टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट से जुड़ी कुछ सावधानियां (Tentex Forte Tablet Precaution in Hindi)
- इस दवा का सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
- डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक का सेवन करना चाहिए।
- टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट को छोटे बच्चों की पहूंच से दूर रखना चाहिए।
- टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट का सेवन डॉक्टर के परामर्श से ही करना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
Tentex Forte Tablet मुख्य रूप से यौन रोग के लक्षणों को ठीक करने और कमजोर इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिये प्रयोग की जाती है। इसका सेवन करने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। परन्तु इसको प्रयोग करने से पहले रोगी को अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिये ताकि निश्चित हो सके कि प्रतिदिन कितनी टेबलेट का प्रयोग करना उचित रहेगा और कितने दिनों तक इसका सेवन करने रोगों को ठीक किया जा सकेगा।
और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें
(FAQs)
अधिक मात्रा में हिमालय टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट का सेवन करने से क्या होता है।
हिमालय टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट का सेवन अधिक मात्रा में करने से स्वास्थ खराब हो सकता है। यदि आपने इस दवा का सेवन अधिक मात्रा में कर लिया है तो तुरन्त डॉक्टर से परामर्श लें।
क्या हिमालय टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट का उपयोग अधिक समय तक किया जा सकता है।
हिमालय टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है और किसी दवा को लेने की निश्चित अवधि होती है। इसलिये इसका कितने दिन तक सेवन करना चाहिये इस बात का परामर्श डॉक्टर से अवश्य करना चाहिये।
क्या हिमालय टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट का सेवन करना सुरक्षित है।
डॉक्टर के परामर्शानुसार Tentex forte tablet का सेवन करना पूरी तरह सुरक्षित है।
ये भी पढ़ें–
कॉन्फिडो टेबलेट के फायदे और नुकसान