Posex Forte Capsule Uses in Hindi : पोसेक्स फोर्ट बिना डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाला एक आयुर्वेदिक कैप्सूल है। पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल को कई जड़ी–बूटियों, रसों और भस्मों से मिला कर बनाया गया है। इसका उपयोग खूनी बवासीर को ठीक करने, मासिक धर्म के समय होने वाले अधिक रक्तास्राव को रोकने, प्रसव क्रिया के बाद होने वाली ब्लीडिंग को रोकने इत्यादि के लिए किया जाता है। पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल का सेवन करने से पहले फायदे और नुकसान के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए। आज Posex Forte Capsule Uses in Hindi के इस लेख में पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है।
Manufacturer | Charak Pharma Pvt Ltd |
Ingredients | Lodhra, Amla, Khadir, Vasa, Licorice, Chandrakala ras, Kukkutanda Twak Bhasma, Jaha mohra pishti, Yashad Bhasma, Mukta shukti bhasma, Suvarna makshik bhasma, Loh bhasma. |
M.R.P. | 122-00 Rs (20 Capsule in one Strip) |
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल में सम्मिलित औषधियां (Posex Forte Capsule Ingredients in Hindi)
पोसेक्स कैप्सूल को कई जड़ी बूटियों से मिला कर बनाया गया है‚ जो निम्नानुसार हैं–
लोध्रा (Lodhra)- लोध्रा को अग्रेंजी में सिम्प्लोकॉस रेसिमोसा (Symplocos racemosa Roxb) कहते हैं। लोध्रा एक औषधीय गुणों वाला पौधा है, आयुर्वेद में इसका उपयोग कई तरह के रोगों का इलाज करने के लिए किया जाता है। लोध्रा के उपयोग से खूनी बवासीर, मासिक धर्म के समय होने वाले विकार, कुष्ठ रोग, आंखों के रोग, पीलिया इत्यादि को ठीक करने में मदद मिलती है।
खादिर (Khair)– खादिर को हिन्दी में खैर, कत्था, खैरबबूल के नाम से जाना जाता है। खादिर के औषधीय गुणों के बारे में कई आयुर्वेदिक ग्रन्थो में बताया गया है। इसका उपयोग करने से खूनी बवासीर, भगंदर‚ सूजन, रक्तपित्त (नाक-कान आदि से खून बहना)‚बुखार, चर्म रोग इत्यादि रोग ठीक होते हैं।
वासा (Vasa)– वासा को अडूसा (Ardusi) के नाम से भी जाना जाता है। वासा को आयुर्वेद में एक विशेष औषधि का दर्जा दिया जाता है। आयुर्वेद के अनुसार वासा का उपयोग करने से मासिक धर्म से जुड़े रोगों में, मूत्र संबंधी समस्याओं में‚ खूनी बवासीर, तपेदिक, घाव, सूजन इत्यादि बीमारियों में लाभ होता है।
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल में उपर्युक्त औषधियों के अलावा मुलेठी (Licorice), Chandrakala ras,Kukkutanda Twak Bhasma, Jaha mohra pishti, Yashad Bhasma, Mukta shukti bhasma, Suvarna makshik bhasma, Loh bhasma को भी मिलाया जाता है। इन रसों और भस्मों से भी रक्तस्राव को रोकने, खूनी बवासीर और मासिक धर्म के समय होने वाली समस्याओं इत्यादि में लाभ होता है।
चलिये दोस्तों आगे Posex Forte Capsule Uses in Hindi के इस लेख में जानते है कि इसके उपयोग और इससे फायदे क्या–क्या हैं।
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल के उपयोग (Posex Forte Capsule Uses in Hindi)
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल को लोध्रा, खादिर, वासा, लौह भस्म, चन्द्रकला रस इत्यादि से मिलाकर बनाया जाता है। पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल का उपयोग मुख्य रूप से रक्तस्राव को रोकने में किया जाता है जैसे-
- मासिक धर्म के समय होने वाले भारी रक्तस्राव में
- प्रसव क्रिया के बाद आने वाले रक्त को रोकने में
- खूनी बवासीर को ठीक करने में
- नाक और कान से बहने वाले खून को रोकने में
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल के फायदे (Posex Forte Capsule Benefits in Hindi)
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल को Charak Pharma Pvt Ltd द्वारा बनाया जाता है। यह एक आयुर्वेदिक कैप्सूल है। इसके उपयोग से निम्न प्रकार की बीमारियों में हो रहे रक्तस्राव में लाभ पाया जा सकता है।
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल से खूनी बवासीर में लाभ (Posex Forte Capsule Benefits in Bleedin Piles in Hindi)
बवासीर को अर्श, हेमोराइड और पाइल्स के नाम से भी जाना जाता है। इस रोग में रोगी के एनल कैनाल के अन्दर की नसों की शिराओं में मस्से बन जाते हैं। मलत्याग के समय मल इन मस्सों से रगड़ कर आता है जिसके कारण मस्से कट, फट जाते हैं और उनसे खून आने लगता है। पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल में मौजूद Lodhra, Khair, Vasa‚ Chandrakala ras, Kukkutanda Twak Bhasma आदि औषधियां बवासीर में होने वाले मस्सों को सुखाने मे मदद कर सकती हैं। मस्से सूखने पर ही बवासीर पूरी तरह ठीक होती है।
और पढ़ें– खूनी बवासीर को ठीक करने की टॉपटेन दवायें
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल से मासिक धर्म के समय होने वाले अधिक रक्तस्राव में लाभ (Posex Forte Capsule Benefits in Heavy Menstrual Bleeding in Hindi)
कभी–कभी महिलाओं को पीरियड्स के दौरान भारी रक्तस्राव की समस्या का सामना करना पड़ जाता है। Posex Forte Capsule में मौजूद लोध्रा (Lodhra), खादिर (Khair), वासा (Vasa), मुलेठी (Licorice), Mukta shukti bhasma इत्यादि औषधियां पीरियड्स के दौरान होने वाली भारी रक्तस्राव की समस्या को ठीक करने में मदद करती है।
नाक से खून बहने पर पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल से फायदा (Posex Forte Capsule Benefits in Nose Bleeding in Hindi)
नाक से खून आने की समस्या में पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल से लाभ होता है। इसमे में मौजूद वासा (Vasa) और खादिर (Khair) नाक से खून बहने के रोग को ठीक करती हैं।
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल का सेवन कैसे करे (How to Use Posex Forte Capsule in Hindi)
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल का उपयोग खूनी बवासीर को ठीक करने, मासिक धर्म के समय होने वाले अधिक रक्तास्राव को रोकने, प्रसव क्रिया के बाद होने वाली अधिक ब्लीडिंग को रोकने इत्यादि के इलाज के लिए किया जाता है। पोसेक्स फोर्ट एक आयुर्वेदिक कैप्सूल है, इसका सेवन डॉक्टर की सलाह लिये बिना भी किया जा सकता है। लेकिन डॉक्टर की सलाह से इसका सेवन करने से जल्द आराम मिल सकता है, क्योकि डॉक्टर बीमारी की स्थिति को देख कर कैप्सूल की उचित खुराक निर्धारित करता है।
दोस्तो आइये Posex Forte Capsule Uses in Hindi के इस लेख में पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल की खुराक के बारे में जान लेते हैं।
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल की खुराक (Posex Forte Capsule Dosage in Hindi)
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल की खुराक निम्नवत् है–
- खूनी बवासीर की समस्या होने पर 1 पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल का सेवन सुबह और 1 कैप्सूल का सेवन शाम को खाना खाने के बाद करना चाहिए।
- पीरियड्स के दौरान होने वाले भारी रक्तस्राव को ठीक करने के लिए पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल का सेवन दिन में दो बार भोजन करने के पश्चात करना चाहिए।
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल की खुराक जानने के पश्चात् आइये इस Posex Forte Capsule Uses in Hindi के लेख में जानते हैं कि इसको खाने के बाद क्या–क्या साइड इफेक्ट्स शरीर पर हो सकते हैं।
और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर की सर्वोत्तम दवा
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल से होने वाले साइड इफेक्ट (Posex Forte Capsule Side Effects in Hindi)
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल को कई आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों, भस्मों और रसों से मिलाकर बनाया जाता है। इसका सेवन करने वाले व्यक्तियों पर अभी तक कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है। यदि आपको इसका सेवन करने से कोई नुकसान हो रहा है, तो तुरन्त इसका सेवन करना बन्द कर देना चाहिए और दोबारा इस कैप्सूल को खाने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए।
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल से जुड़ी कुछ सावधानियां (Posex Forte Capsule Precautions in Hindi)
- पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल का सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
- डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गयी खुराक का सेवन करना चाहिए।
- Posex Forte Capsule का सेवन अन्य दवाओं के साथ करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
- पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल को धूप या नमी वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए।
- Posex Forte Capsule को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस Posex Forte Capsule Uses in Hindi के लेख में हमने जाना कि पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल का उपयोग कई प्रकार के रक्तस्राव को रोकने में किया जाता है। यह एक आयुर्वेदिक कैप्सूल है इसे खाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना भी किया जा सकता है। लेकिन इस कैप्सूल का सेवन चिकित्सक के अनुसार करना चाहिए, क्योकि डॉक्टर रोग की स्थिति को देख कर कैप्सूल की सही मात्रा और कैप्सूल खाने का उचित समय निर्धारित करता है। जिससे रोगी जल्द ठीक हो सकता है।
Frequently Asked Questions (F&Qs)
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल का उपयोग क्या है ?
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल का उपयोग कई तरह के रक्तस्राव को रोकने में किया जाता है।
आप पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल का उपयोग कैसे करते हैं ?
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल का सेवन दिन में दो बार (सुबह–शाम) भोजन करने के पश्चात करना चाहिए।
पोसेक्स फोर्ट कैप्सूल क्या है ?
पोसेक्स फोर्ट एक आयुर्वेदिक कैप्सूल है इसे कई जड़ी–बूटियों, रसों और भस्मों सें मिलाकर बनाया जाता है।
ये भी पढ़ें–