कुमारी आसव के फायदे और नुकसान | Kumari Asava Benefits and Uses in Hindi

Kumari Asava Benefits and Uses in Hindi : कुमारी आसव एक आयुर्वेदिक सीरप है इसे आसव भी कहा जाता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से कब्ज, बुखार, बवासीर और बदहजमी करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा कुमारी आसव का सेवन करने से खांसी और दमा की समस्या में लाभ होता है। व्यक्ति को कुमारी आसव का सेवन करने से पहले इसके फायदे और नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए। आज के इस लेख में कुमारी आसव के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Table of Contents

ManufacturerBaidyanath
IngredientsPippali, Nagarmotha, Aloe vera, Honey, Nagkesar, Ginger, Kalimirch, Clove, Cinnamon, Cardamom, Tejpatta, Chitrak, Vidanga, Dhania, Jaggery.
M.R.P.145-00 Rs (450ML Per Bottle)

कुमारी आसव को बनाने में उपयोग की जाने वाली औषधियां (Kumari Asavs Ingredients in Hindi)

कुमारी आसव को बनाने में निम्नांकित जड़ी–बूटियों का प्रयोग किया गया है –

पिप्पली (Pippali) : पिप्पली एक आयुर्वेदिक जड़ी–बूटी है इसका उल्लेख आयुर्वेदिक ग्रन्थो में मिलता है इसका वानस्पतिक नाम Piper longum है। इस जड़ी–बूटी से खांसी, बुखार और लिवर जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है।

एलोवेरा (Aloe vera) : एलोवेरा में कई औषधीय गुण पाये जाते हैं जैसे एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल एंटीसेप्टिक इत्यादि। एलोवेरा के फायदों कें बारे में आयुर्वेदिक ग्रन्थों में भी बताया गया है इसके उपयोग से कब्ज, खांसी–जुकाम, बुखार और लीवर रोग इत्यादि में फायदा मिलता है।

नागरमोथा (Nagarmotha) : नागरमोथा में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं आयुर्वेद में इसका उपयोग रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है। नागरमोथा से खांसी, बुखार और बवासीर जैसे रोगों में लाभ होता है।

अदरक (Ginger) : अदरक का उल्लेख आयुर्वेदिक ग्रन्थों में भी मिलता है। अदरक में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं। अदरक से खांसी, बुखार, जुकाम, बवासीर और पेट से जुड़े कई रोगों में लाभ होता है।

शहद (Honey) : शहद का उपयोग रोगों ठीक करने के लिए सदियों से होता चला आ रहा है। शहद में खनिज और विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं शहद कई रोगों में फायदा दिलाता है जैसे कब्ज, सर्दी, खांसी, त्वचा रोग और गले की खरास इत्यादि।

और पढ़ें– बवासीर की सर्वोत्तम दवा

कुमारी आसव के उपयोग और फायदे (Kumari Asava Benefits and Uses in Hindi)

कुमारी आसव को बैद्यनाथ कम्पनी द्वारा बनाया जाता है इसका उपयोग कई रोगों को ठीक करने में किया जाता है जैसे खांसी, दमा, कब्ज, बुखार, लीवर सिरोसिस, फैटी लिवर, बदहजमी और बवासीर।

कुमारी आसव के फायदे (Kumari Asava Benefits in Hindi)

इसके सेवन से होने वाले फायदे निम्न प्रकार हैं-

कुमारी आसव से खांसी के रोग में लाभ (Kumari Asava Benefits in Cough Disease in Hindi)

कुमारी आसव को कई आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों से मिलाकर बनाया जाता है इस आसव में मौजूद शहद, अदरक, एलोवेरा और नागरमोथा खांसी की समस्या को दूर करने में मदद करता है।

कुमारी आसव के सेवन से दमा रोग में फायदा (Kumari Asava Benefits in Asthma in Hindi)

कुमारी आवस एक आयुर्वेदिक सीरप है इसे कई औषधियों से मिलाकर बनाया जाता है जैसे पिप्पली, नागरमोथा, शहद, नागकेसर और दालचीनी इत्यादि। ये औषधियां दमा रोगो को दूर करने में मदद करती हैं।

कुमारी आसव से कब्ज की समस्या में लाभ (Kumari Asava Benefits in Constipation in Hindi)

कुमारी आसव के सेवन से कब्ज के रोग में लाभ होता है कुमारी आसव में उपस्थित एलोवेर और शहर कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं।

कुमारी आसव से लिवर सिरोसिस की समस्या में लाभ (Kumari Asava Benefits in Liver Cirrhosis in Hindi)

कुमारी आसव एक आयुर्वेदिक सीरप है इसे कई आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों से मिलाकर बनाया जाता है जैसे दालचीनी, नागरमोथा, पिप्पली, वायविडंग (विडंग) इत्यादि। ये औषधियां लिवर सिरोसिस की समस्या को ठीक करने में मदद करती हैं।

बवासीर की समस्या में कुमारी आसव से लाभ (Kumari Asava Benefits in Piles in Hindi)

कुमारी आसव के सेवन से बवासीर के रोग में लाभ होता है इसमें मौजूद वायविडंग और एलोवेरा बवासीर के रोग को दूर करने में मदद करते हैं।

और पढ़ें– आंवला के उपयोग, फायदे और नुकसान 

कुमारी आसव सेवन विधि (Kumari Asava Dosage in Hindi)

कुमारी आसव का सेवन करने से खांसी, दमा, कब्ज, बुखार, लीवर सिरोसिस, फैटी लिवर, बदहजमी और बवासीर जैसे रोगों में लाभ होता है। कुमारी आसव की सेवन विधि मरीज की बीमारी, आयु, वजन, लिंग और पुराना चित्किसा इतिहास के अनुसार अलग–अलग हो सकती है। रोगी को कुमारी आसव का सेवन डॉक्टर के अनुसार ही करना चाहिए ताकि रोग के अनुसार सीरप की सही मात्रा और सेवन करने का उचित समय निर्धारित हो सकते।

  • खांसी की समस्या को दूर करने के लिए 10 से 15ML सीरप का सेवन दिन में दो बार भोजन करने के बाद गुनगुने पानी के साथ करना चाहिए।
  • दमा रोग को दूर करने के लिए 15ML सीरप को सुबह शाम भोजन करने के पश्चात गुनगुने पानी के साथ लेना चाहिए।
  • कब्ज के रोग को ठीक करने के लिए 10 से 15ML सीरप को सुबह शाम खाना खाने के बाद गुनगुने के साथ लेना चाहिए।

कुमारी आसव से होने वाले साइड इफेक्ट (Kumari Asava Side Effects in Hindi)

कुमारी आसव एक आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों से बनाया गया आसव है। इसका सेवन करने वाले व्यक्तियों पर इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है यदि इस सीरप का सेवन करने से आपको कोई साइड इफेक्ट हो रहा है तो इसका सेवन करना तुरन्त बन्द कर देना चाहिए और दोबारा इसे पीने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।

कुमारी आसव से जुड़ी कुछ सावधानियां (Kumari Asava Precautions in Hindi)

  • कुमारी आसव का सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
  • डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक का सेवन करना चाहिए।
  • अन्य दवाओं के साथ कुमारी आसव का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।
  • कुमारी आसव को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

कुमारी आसव का सेवन मुख्य रूप से खांसी और दमा की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है इसके अलावा कुमारी आसव के सेवन से कब्ज, बवासीर, बुखार, लीवर सिरोसिस, फैटी लिवर और बदहजमी जैसी समस्याओं में भी लाभ होता है। इसे कई औषधियों से मिलाकर बनाया जाता है इसके सेवन से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता हैं। कुमारी आसव का सेवन डॉक्टर के अनुसार ही करना चाहिए ताकि रोगी को सीरप की उचित मात्रा और सही समय ज्ञात हो सके।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

Frequently Asked Questions (FAQs)

कुमारी आसव पीने से क्या लाभ होता है?

कुमारी आसव का सेवन करने से खांसी, दमा, कब्ज, बुखार, लीवर सिरोसिस, फैटी लिवर, बदहजमी और बवासीर जैसे रोगों में लाभ होता है।

क्या कुमारी आसव फैटी लिवर के लिए अच्छा है?

कुमारी आसव एक आयुर्वेदिक सीरप है इसमें मौजूद दालचीनी, नागरमोथा, पिप्पली, वायविडंग जैसी जड़ी–बूटियां फैटी लिवर की समस्या को दूर करने में मदद करती हैं।

कुमारी आसव का सेवन कैसे करें?

कुमारी आसव का सेवन दिन में दो बार भोजन करने के पश्चात करना चाहिए।

कुमारी आसव किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

कुमारी आसव का प्रयोग मुख्य रूप से खांसी, दमा और लिवर की समस्याओ को दूर करने के लिए किया जाता है।

क्या कुमारी आसव का सेवन करना पूरी तरह सुरक्षित है?

कुमारी आसव एक आयुर्वेदिक सीरप है इसके सेवन से कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। इसका सेवन करना पूरी तरह सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें–

बीकासूल कैप्सूल के उपयोग, फायदे और नुकसान

अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से फायदे एवं नुकसान

लिव 52 सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान

खूनी और बादी बवासीर को ठीक करने की दस सर्वोत्तम दवायें

Leave a Comment