Hifenac P Tablet Uses in Hindi | हिफेनैक पी टेबलेट के फायदे और नुकसान

Hifenac P Tablet Uses in Hindi : Hifenac P एक दर्द निवारक टेबलेट है। जिसका उपयोग खासतौर से रूमेटाइड आर्थराइटिस, जोड़ों के दर्द और ऑस्टियोआर्थराइटिस में होता है। इसके अलावा बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द और मांसपेशियों के दर्द आदि में भी हिफेनैक पी टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। हिफेनैक पी टेबलेट को दो साल्ट के संयोजन Aceclofenac (100 mg) और Paracetamol (325 mg) से तैयार की जाती है। यह शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के दर्द से राहत पाने के लिये काफी बेहतरीन टेबलेट है।

हिफेनैक पी टेबलेट के उपयोग से शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जिनके बारे में हम आपको आगे लेख में विस्तार से बतायेगें। आज के इस Hifenac P Tablet Uses in Hindi के लेख में हिफेनैक पी टेबलेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, तो लेख को आरम्भ से लेकर अन्त तक पूरा पढ़ें।

Manufacture Apollo Pharmacy Limited
Salt Composition Aceclofenac (100 mg) + Paracetamol (325 mg)
MRP 90.00 (15 Tablet 1 Strip)

हिफेनैक पी टेबलेट के उपयोग | Hifenac P Tablet Uses in Hindi

हिफेनैक पी टेबलेट दो साल्ट एसेक्लोफेनक और पैरासिटामोल का मिश्रण है। जिसमें एसेक्लोफेनक सूजन रोधी है जो सूजन एवं दर्द दोनो को कम करता है और पैरासिटामोल बुखार एवं दर्द दोनों को कम करने का कार्य करता है। हिफेनैक पी टेबलेट का उपयोग शरीर में होने वाले कई प्रकार के दर्द से आराम पाने के लिया किया जाता है। जैसे-

  • हिफेनैक पी टेबलेट का उपयोग रूमेटाइड आर्थराइटिस की समस्या में होने वाले दर्द से आराम पाने के लिये किया जाता है।
  • जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिये हिफेनैक पी टेबलेट का उपयोग होता है।
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या में हिफेनैक पी टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है।
  • इसके अलावा शरीर में होने वाले अन्य दर्द जैसे सिरदर्द, बदन दर्द, मांसपेशियों का दर्द, बुखार आदि में भी हिफेनैक पी टेबलेट का उपयोग किया जाता है।

हिफनैक पी टेबलेट के उपयोग के बारे में जानने के पश्चात् आइये Hifenac P Tablet Uses in Hindi के इस लेख में इसके फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

हिफेनैक पी टेबलेट के फायदे | Hifenac P Tablet Benefits in Hindi

ऑस्टियोआर्थराइटिस – ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या में व्यक्ति के जोड़ों में सूजन आ जाती है। जिसके कारण व्यक्ति को चलने– फिरने, उठने बैठने में काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है। ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या कई सारे कारणों की वजह से हो सकती है। हिफेनैक पी टेबलेट ऑस्टियोआर्थराइटिस की बीमारी के कारण जोड़ो में होने वाली सूजन और दर्द को कम करने में बहुत ही कारागर है।

रूमेटाइड आर्थराइटिस – रूमेटाइड आर्थराइटिस गठिया रोग का एक भाग है। जो खासतौर से हड्डियों के जोड़ों को प्रभावित करता है। रूमेटाइड आर्थराइटिस की समस्या व्यक्ति को तब उत्पन्न होती है जब डिफेन्स सिस्टम (प्रतिरक्षा प्रणाली) शरीर के ऊतकों पर गलती से हमला करती है। यदि आप रूमेटाइड आर्थराइटिस की बीमारी से ग्रसित हैं और उसमें होने वाले दर्द से राहत पाना चाहते हैं तो हिफेनैक पी टेबलेट उसके लिये बहुत ही अच्छा विकल्प है।

बुखार – हिफेनैक पी टेबलेट में पैरासिटामोल पाया जाता है जो बुखार को कम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा पैरासिटामोल दर्द को कम करने का भी कार्य करता है।

बदन दर्द – हिफेनैक पी टेबलेट बदन दर्द को भी कम करने में कारागर है।

और पढ़ें– जेरोडोल पी टेबलेट के फायदे

हिफेनैक पी टेबलेट की सेवन विधि | How to Uses Hifenac P Tablet in Hindi

किसी भी दवा को लेने का एक निश्चित समय एवं तरीका होता है, जो मरीज की बीमारी पर निर्भर करता है, कि दवा को कितनी मात्रा में और किस समय पर लेना है। जो कि मरीज को पता नहीं होता है, इसलिये हिफेनैक पी टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से अवश्य परामर्श लेनी चाहिए। वह मरीज की बीमारी और आयु, लिंग एवं वजन को देखकर यह सुनिश्चित करते हैं कि दवा को कितनी मात्रा में और किस टाइम पर लेना है।

चलिये अब आगे Hifenac P Tablet Uses in Hindi के इस लेख में इसकी खुराक के बारे में भी जानते हैं।

हिफेनैक पी टेबलेट की खुराक | Hifenac P Tablet Dosage in Hindi

  • ऑस्टियोआर्थराइटिस तथा रूमेटाइड आर्थराइटिस की बीमारी में होने वाले दर्द से आराम पाने के लिये हिफेनैक पी टेबलेट को भोजन करने के बाद दिन में एक बार लेना चाहिए।
  • शरीर में होने वाले अन्य दर्द एवं बुखार से राहत के लिये भी हिफेनैक पी टेबलेट को दिन में एक बार भोजन करने के बाद लेना चाहिए।

हिफनैक पी एक एलोपैथिक टेबलेट है जिस कारण इसके कुछ दुष्प्रभाव भी सामने आये हैं तो चलिये Hifenac P Tablet Uses in Hindi के इस लेख में इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं।

हिफेनैक पी टेबलेट के साइड इफेक्ट | Hifenac P Tablet Side Effects in Hindi

हिफेनैक पी टेबलेट के कई सारे फायदे होने के साथ– साथ कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं। जो कभी – कभी कुछ लोगों में देखने को मिल जाते हैं।

  • हिफेनैक पी टेबलेट के सेवन से पेट मे कब्ज होने की समस्या हो सकती है।
  • हिफेनैक पी टेबलेट के इस्तेमाल से उल्टी एवं जी मिचलाने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
  • टेबलेट के उपयोग से दस्त होने की परेशानी हो सकती है।

इसके अलावा अन्य भी दुष्प्रभाव नजर आ सकते हैं जो निम्नानुसार है।

  • पेट में जलन
  • भूख में कमी
  • पेट दर्द
  • त्वचा पर एलर्जी

और पढ़ें– सूमो टेबलेट के फायदे

हिफेनैक पी टेबलेट से जुड़ी सावधानियां | Hifenac P Tablet Precautions in Hindi

  • हिफेनैक पी टेबलेट के उपयोग से शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं इसलिये इसका प्रयोग डॉक्टर की सलाह के पश्चात करना चाहिए।
  • अस्थमा और किडनी रोग से ग्रसित रोगियों को हिफेनैक पी टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • स्तनपान कराने वाली माताओं को हिफेनैक पी टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद करना चाहिए।
  • हिफेनैक पी टेबलेट का सेवन करने के बाद शराब को नहीं चाहिए, इससे शरीर पर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • हिफेनैक पी टेबलेट की एक्सपायरी डेट को चेक करके ही इस्तेमाल करना चाहिए।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वश्रेष्ठ दवा

निष्कर्ष (Conclusion)

हिफेनैक पी टेबलेट का उपयोग जोड़ों के दर्द, बदन दर्द और ऑस्टियोआर्थराइटिस के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा शरीर में होने वाले अलग– अलग जगहों पर दर्द एवं बुखार में भी हिफेनैक पी टेबलेट लाभप्रद है, इसके उपयोग से शरीर पर कुछ दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं, इसलिये इसका उपयोग डॉक्टर की परामर्श के बाद ही करना चाहिए।

दोस्तों आज हमने Hifenac P Tablet Uses in Hindi के लेख में माध्यम से हिफेनैक पी टेबलेट के बारे में विस्तार से जाना है। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करने अपनी राय अवश्य व्यक्त करें।

F&Qs

हिफेनैक पी टेबलेट किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

हिफेनैक पी टेबलेट का उपयोग कई सारी बीमारियों के कारण हड्डियों और जोड़ो आई सूजन एवं दर्द से राहत पाने के लिये किया जाता है।

हिफेनैक पी टेबलेट एक मजबूत दर्द निवारक दवा है?

हां यह एक दर्द निवारक गोली है। जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के दर्द जैसे जोड़ो का दर्द, बदन दर्द, सिरदर्द, रूमेटाइड आर्थराइटिस आदि में किया जाता है।

ये भी पढ़ें–

साफी सीरप के फायदे और नुकसान

जिंकोविट सीरप के फायदे और नुकसान

लिव 52 सीरप के फायदे और नुकसान

खूनी और बादी बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायेंं

Leave a Comment