Gynecomastia Treatment Without Surgery : गायनेकोमैस्टिया (Gynecomastia) पुरूषों में होने वाली एक बीमारी है इसमें पुरूषो के स्तनों ( Men Boobs) का साइज बढ़ जाता है यह बीमारी पुरूषों को ठीक प्रकार से न खान पान की वजह से हो सकती है लेकिन गायनेकोमैस्टिया होने का एक मुख्य कारण हार्मोनल इन्वेलेंस माना जाता है।
गायनेकोमैस्टिया को ठीक करने के लिये कई प्रकार की दवाईयों व घरेलू इलाजो का प्रयोग किया जाता है लेकिन गायनेकोमैस्टिया को सही करने का सबसे अच्छा उपाय आयुर्वेदिक उपचार माना गया है। गायनेकोमैस्टिया को मैन बूब्स भी कहा जाता है। आज हम आपको गायनेकोमैस्टिया का आयुर्वेदिक उपचार (Ayurvedic treatment of Gynecomastia) व उससे जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बतायेगें कि गायनेकोमैस्टिया क्या है इसके लक्षण क्या है और इसे ठीक करने के लिये किन –किन आयुर्वेदिक उपचारों का उपयोग किया जाता है।
गायनेकोमैस्टिया क्या है (What is Gynecomastia in Hindi)
गायनेकोमैस्टिया में पुरूषो के स्तनों ( Men Boobs) का आकार सामान्य स्तनों की अपेक्षा बढ़ जाता है जिसके कारण पुरूष के स्तन महिलाओं के स्तनों की तरह दिखाई पड़ते हैं। यह एक सामान्य बीमारी है। इसलिये इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इसे आयुर्वेदिक उपचारों ( Men Boobs ka ilaj) द्वारा ठीक किया जा सकता है।
गायनेकोमैस्टिया होने के कारण (Causes of Gynecomastia in Hindi)
गायनेकोमैस्टिया की बीमारी कई कारणों की वजह से हो सकती है लेकिन गायनेकोमैस्टिया होने का एक मुख्य कारण हार्मोन्स इन्वेलेन्स माना जाता है। हार्मोन्स परिवर्तन के कारण पुरूष के शरीर में टेस्टोरन (Testosterone) की मात्रा काफी कम हो जाती है और एस्ट्रोजन (Estrogen) की मात्रा बढ़ जाती है। जिसके कारण गायनेकोमैस्टिया रोग उत्पन्न हो जाता है। इसके अलावा गायनेकोमैस्टिया रोग होने का कारण कई प्रकार की दवाईयों का सेवन भी हो सकता है।
गायनेकोमैस्टिया के लक्षण (Gynecomastia Symptoms in Hindi )
गायनेकोमैस्टिया होने पर आपको निम्न लक्षण नजर आ सकते हैं जैसे–
- स्तनों का साइज बढ़ जाना।
- स्तनों में गांठो का अहसास होना।
- स्तनों में सूजन आ जाना।
- स्तनों में हल्का हल्का दर्द होना।
- स्तनों से कभी कभी सफेद स्त्राव होना।
- स्तनों के निप्पल का टाइट होना।
और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की टॉपटेन दवायें
गायनेकोमैस्टिया का बिना ऑपरेशन उपचार (Gynecomastia Treatment Without Surgery)
गायनेकोमैस्टिया का उपचार (Men Boobs ka ilaj) करने की कई विधि हैं। सर्जन हमेशा गायनेकोमैस्टिया के रोगी को सर्जरी कराने की सलाह देता है। गायनेकोमैस्टिया से राहत पाने के लिये कुछ घरेलू उपचार भी हैं जिनको प्रयोग करने के बाद गायनेकोमैस्टिया के मरीज को ऑपरेशन (Gynecomastia Treatment Without Surgery) कराने की अवश्यकता कम पड़ती है। तो आइये जानते हैं कि ऐसे कौन से आयुर्वेदिक घरेलू उपचार है–
गायनेकोमैस्टिया के आयुर्वेदिक उपचार – Gynecomastia Ayurvedic Treatment in Hindi
गायनेकोमैस्टिया से कुछ समय के लिये राहत पाने के लिये कुछ निम्न आयुर्वेदिक घरेलू उपचार प्रयोग में लाये जाते हैं–
रेड क्लोवर (Trifolium pratense) से करें गायनेकोमैस्टिया को ठीक – Gynecomastia Treatment in Hindi
रेड क्लोवर (Trifolium pratense) को लाल तिपतिया घास भी कहा जाता है यह एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है गायनेकोमैस्टिया में इसका उपयोग एस्ट्रोजन हार्मोन की मात्रा को कम करने के लिये किया जाता है। रेड क्लोवर (Trifolium pratense) में जेनिस्टीन नामक तत्व पाया जाता है जो पुरूषो के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन के स्तर को कम करने में काफी मदद करता है। आप इसकी मदद से गायनेकोमैस्टिया की बीमारी से राहत (Men Boobs ka ilaj) पा सकते हैं। आप रेड क्लोवर (Trifolium pratense) का सेवन चाय के रूप में कर सकते हैं।
डेविल्स क्लॉ से करें गायनेकोमैस्टिया का इलाज – Gynecomastia ka ilaj in Hindi
डेविल्स क्लॉ का उपयोग मुख्य रूप से गायनेकोमैस्टिया की बीमारी को ठीक (Men Boobs ka ilaj) करने के लिये किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप प्रतिदिन दिन में दो बार नियमित रूप से इस जड़ी बूटी का सेवन करते हैं तो इसकी मदद से कुछ ही दिनों में गायनेकोमैस्टिया की बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। कई वर्षो से डेविल्स क्लॉ का इस्तेमाल पुरूषों में पौरूष शक्ति को बढ़ाने के लिये किया जा रहा है। यदि आप गायनेकोमैस्टिया की बीमारी से निजात पाना चाहते हैं तो आप डेविल्स क्लॉ की चाय बनाकर सेवन कर सकते हैं।
गुग्गल (Guggul) के इस्तेमाल से पायें गायनेकोमैस्टिया से आराम
यह गायनेकोमैस्टिया की बीमारी से राहत पाने का काफी अच्छा आयुर्वेदिक इलाज है। इसकी मदद से बहुत ही कम समय में गायनेकोमैस्टिया की समस्या (Gynecomastia Problem) को दूर किया जा सकता है। इसके प्रयोग से एस्ट्रोजन हार्मोन की मात्रा घटती है और पुरूष हार्मोन्स की मात्रा बढ़ती है जिसके कारण धीरे धीरे गायनेकोमैस्टिया की समस्या दूर होने लगती है और स्तनों का आकार फिर से पहले जैसा हो जाता है।
अलसी और सोया के प्रयोग सें करें गायनेकोमैस्टिया की बीमारी को दूर
अलसी और सोया की मदद से गायनेकोमैस्टिया की समस्या को दूर किया जा सकता है क्योंकि अलसी और सोया में एस्ट्रोजन हार्मोन के स्तर को कम करने के गुण पाये जाते हैं। अलसी और सोया गायनेकोमैस्टिया की बीमारी को दूर करने का काफी अच्छा आयुर्वेदिक उपचार (Men Boobs ka ilaj) माना जाता है।
गायनेकोमैस्टिया (Gynecomastia) की बीमारी में हल्दी से पायें राहत
हल्दी एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका उपयोग कई सारे रोगों को ठीक करने के लिये किया जाता है। गायनेकोमैस्टिया भी उन्हीं रोगो में से एक है हल्दी में एंटी–इन्फ्लेमेटरी, एंटी–ऑक्सीडेंट, एंटी–ट्यूमर, एंटी–सेप्टिक और एंटी–वायरल गुण पाये जाते हैं जो गायनेकोमैस्टिया को ठीक करने में काफी मदद करते हैं। इसके उपयोग से कुछ ही दिनों में गायनेकोमैस्टिया की समस्या को ठीक किया जा सकता है।
और पढ़ें– एक किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है
गायनेकोमैस्टिया से बचाव (Prevention of Gynecosmostia in Hindi)
आप निम्न बातों को ध्यान में रखकर गायनेकोमैस्टिया की बीमारी से बचाव कर सकते हैं। जैसे–
- प्रतिदिन अपने भोजन में हरी सब्जियों और फलों का सेवन जरूर करें।
- नियमित रूप से रोजाना सुबह व्यायाम करें।
- डॉक्टर की बिना परामर्श से किसी भी दवाई का सेवन न करें।
- रोजाना पोषक तत्वों से युक्त आहार का सेवन करें
- शरीर के वजन को नियंत्रित रखे।
निष्कर्ष (Conclusion)
यदि आप गायनेकोमैस्टिया रोग से ग्रसित हैं तो आप हमारे लेख में दिये गये आयुर्वेदिक उपचारों का उपयोग कर सकते हैं इन उपचारों की मदद से आप काफी हद तक गायनेकोमैस्टिया की बीमारी से राहत पा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप गायनेकोमैस्टिया से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए। क्योंकि यह आयुर्वेदिक उपचार आपको सिर्फ गायनेकोमैस्टिया रोग से आराम दिला सकते हैं छुटकारा नहीं दिला सकते हैं इसलिये आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
और पढ़ें– बवासीर की सर्वोत्त्म दवा
गायनेकोमैस्टिया सें सम्बंधित पूछे जाने प्रश्न एवं उनके उत्तर (FAQs)
गायनेकोमैस्टिया को ठीक करने के लिये किन आयुर्वेदिक उपचारों का इस्तेमाल किया जाता है।
गायनेकोमैस्टिया को ठीक करने के लिये आप निम्न आयुर्वेदिक उपचारों का उपयोग कर सकते हैं जैसे– रेड क्लोवर, अलसी और सोया, गुग्गल, डेविल्स क्लॉ और हल्दी आदि।
गायनेकोमैस्टिया की बीमारी का सबसे बेहतर इलाज क्या है।
गायनेकोमैस्टिया से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा इलाज सर्जरी है।
गायनेकोमैस्टिया किस कारण से होता है।
गायनेकोमैस्टिया होने का मुख्य कारण पुरूषो के शरीर में हार्मोन्स इन्बेलेन्स माना जाता है। इसके अलावा और भी कई कारणो की वजह से गायनेकोमैस्टिया रोग हो सकता हैं।
गायनेकोमैस्टिया की सर्जरी कराने मे कितने रूपये लगते हैं।
लगभग 38000 से 70000 रूपये गायनेकोमैस्टिया की सर्जरी कराने में लगते हैं।
ये भी पढ़ें–