Evecare Syrup uses in Hindi : ईवकेयर सीरप एक आयुर्वेदिक दवा है इसका उपयोग मुख्य रूप से पीरियड्स की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है इसके अलावा और भी कई रोगों को दूर करने के लिए Evecare Syrup का उपयोग किया जाता है जिनके बारे में इस लेख में आगे विस्तार से बताया गया है यदि इस सीरप का सेवन सही तरह से न किया जाये तो इसके सेवन से कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। ईवकेयर सीरप का सेवन करने से पहले उसके उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। आज के इस लेख में हम ईवकेयर सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानेगें।
Manufacturer | Himalaya Wellness Company |
Ingredients | Ashoka, Lodhra, Giloy, Cinnamon, Chitrak, Musta Kand, Musli, Rasna, Pipli, Ella, Bhringraj, Betel nut |
M.R.P. | 200-00 Rs (200 ML per bottle) |
हिमालया ईवकेयर सीरप में मिली जड़ी बूटियां (Evecare Syrup Ingredients in Hindi)
हिमालया ईवकेयर सीरप को बनाने में कई जड़ी–बूटियों का प्रयोग किया जाता है‚ जो निम्नानुसार हैं–
अशोक (Ashoka) : इसका वानास्पतिक नाम Saraca Asoca है। अशोक को आयुर्वेद में हेमपुष्प और ताम्रपल्लव के नाम से भी जाना जाता है। अशोक के पेड़ के फूल, पत्ते, बीज और छाल का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है। इसके उपयोग से पेट दर्द, सूजन और पेट फूलना इत्यादि रोगों में राहत मिलती है।
लोध्रा (Lodhra) : लोध्रा को अंग्रेजी में कैलीफोर्नियन सिनकोना (Californian Cinchona) के नाम से जाना जाता है। लोध्रा में कई औषधीय गुण पाये जाते हैं इसका उपयोग करने से सूजन, जलन और महिलाओं से जुड़े रोग जैसे मासिक धर्म की समस्या और गर्भपात को रोकने में मदद मिलती है।
गिलोय (Giloy) : गिलोय को अंग्रेजी में इण्डियन टिनोस्पोरा (Indian Tinospora) के नाम से जाना जाता है। गिलोय में एंटीऑक्सीडेंटए, एंटी–इंफ्लेमेटरी और कैंसर रोधी गुण पाये जाते हैं। इसके उपयोग से पाचनतंत्र से जुड़ी समस्याओं में लाभ होता है।
दालचीनी (Cinnamon) : दालचीनी मे कई औषधीय गुण पाये जाते हैं। दालचीनी के उपयोग से मासिक धर्म के समय होने वाली कई समस्याओं में लाभ होता है और पाचनतंत्र से जुड़े रोगों को भी दूर करने में मदद मिलती है।
ऊपर बतायी गयी जड़ी–बूटियों के अलावा ईवकेयर सीरप में Chitrak, Musta Kand, Musli, Rasna, Pipli, Ella, Bhringraj, Betel Nut औषधिओं को भी मिलाया गया है। इन औषधिओं से मासिक धर्म के समय होने वाली ज्यादा ब्लीडिंग और दर्द की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।
और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को ठीक करने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें
ईवकेयर सीरप के उपयोग एवं फायदे (Evecare Syrup uses in Hindi)
Evecare एक आयुर्वेदिक सीरप है इसका निर्माण हिमालया कम्पनी द्वारा हुआ है। इसका उपयोग मुख्य रूप से पीरियड्स के समय होने वाले दर्द और ब्लीडिंग की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। इसका सेवन करने से महिलाओं में बांझपन की शिकायत को भी दूर करने में सहायता मिलती है। इसके उपयोग से होने वाले फायदे निम्न प्रकार हैं-
ईवकेयर सीरप के फायदे (Evecare Syrup Benefits in Hindi)
ईवकेयर सीरप का उपयोग करने से कई रोगों मे फायदा होता है जो निम्न प्रकार हैं–
ईवकेयर सीरप के उपयोग से मासिक धर्म की समस्याओं में लाभ (Evecare Syrup Benefits in Periods Problem)
Evecare Syrup को कई ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों से मिलाकर बनाया गया है जो मासिक धर्म में हो रही परेशानियों को दूर करने में सहायता करती हैं। महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान कई समस्यायें जैसे पेट दर्द, मासिक धर्म कीअनियमिता, अधिक ब्लीडिंग होना, पीठ दर्द, पैर दर्द होती हैं। इन सभी समस्याओं में ईवकेयर सीरप का सेवन करने से काफी लाभ होता है।
बांझपन की समस्या को दूर करने में ईवकेयर के फायदे (Evecare Syrup Benefits in Infertility Problem)
ईवकेयर सीरप के औषधीय गुणों के कारण इसका सेवन करने से महिलाओं में होने वाली बांझपन की समस्या को भी दूर करने में मदद मिलती है।
और पढ़ें– हैडेनसा ऑइंटमेंट के उपयोग, फायदे और नुकसान
ईवकेयर सीरप सेवन विधि (Evecare Syrup Dosage in Hindi)
महिलाओं में मासिक धर्म के समय अत्यधिक दर्द और ब्लीडिंग होना परेशानी का कारण है। जिसको दूर करने के लिये इस सीरप का प्रयोग काफी लाभ प्रदान करता है। इसके अलावा यह महिलाओं में बांझपन को भी दूर करने का कार्य करता है। इन रोगों को ठीक करने के लिए ईवकेयर सीरप की मात्रा और सेवन विधि अलग–अलग हो सकती है इसलिए इस सीरप को कितनी मात्रा में और कब–कब लेना है‚ इसका परामर्श अपने डॉक्टर से अवश्य कर लेना चाहिये।
- मासिक धर्म के समय होने वाले अत्यधिक दर्द और ब्लीडिंग की समस्या से राहत पाने के लिये इसको 10 ML सुबह और 10 ML शाम को खाना खाने के बाद पीना चाहिये।
- महिलाओं में होने वाले बांझपन के रोग को दूर करने के लिए ईवकेयर सीरप की 10 ML मात्रा को दिन में दो बार खाना खाने से पहले या बाद में लेना चाहिए।
ईवकेयर सीरप के उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट (Evecare Syrup Side Effects in Hindi)
ईवकेयर एक आयुर्वेदिक सीरप है इसके सेवन से अभी तक कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है यदि आपको इस दवा का सेवन से कोई साइड इफेक्ट हो रहा है तो इसका सवेन करना तुरन्त बन्द कर देना चाहिए और किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
ईवकेयर सीरप से जुड़ी कुछ सावधानियां (Evecare Syrup Precautions in Hindi)
- इस दवा का सेवन करने से पहले एक्सपाइयरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
- अन्य दवाओं के साथ Evecare Syrup का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।
- डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक का सेवन करना चाहिए।
- इस दवा को छोटे बच्चों से दूर रखना चाहिए।
- ईवकेयर सीरप को धूप नहीं रखना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली कई समस्याओं (जैसे पेट दर्द, मासिक धर्म कीअनियमिता, अधिक ब्लीडिंग होना, पीठ दर्द, पैर दर्द ) को दूर करने के लिये और बांझपन के इलाज के लिये ईवकेयर सीरप का प्रयोग करना लाभदायक रहता है। यह पूर्णरूप से आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों द्वारा बनाया गया सीरप है इसलिये इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं।
और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की टॉपटेन
Frequently Asked Questions (FAQ)
क्या ईवकेयर प्रेगनेंसी में मदद करता है ?
Evecare Syrup का सेवन करने से गर्वधारण करने में मदद मिलती है।
ईवकेयर सीरप के क्या फायदे हैं ?
ईवकेयर सीरप के सेवन से पीरियड्स के समय होने वाले अधिक दर्द और अधिक ब्लीडिग की समस्या में लाभ होता है इसके अलावा महिलओं में होने वाली बांझपन की समस्या को भी दूर करने में सहायता मिलती है।
क्या ईवकेयर सीरप को बिना भोजन के लिया जा सकता है ?
ईवकेयर सीरप का सेवन भोजन करने के पहले या बाद में किया जा सकता है। रोगी को इसे प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर के परामर्श कर लेना चाहिए।
क्या ईवकेयर सीरप फर्टिलिटी के लिए अच्छा है ?
ईवकेयर सीरप के उपयोग से महिलाओं में बांझपन की समस्या को दूर करने में सहायता मिल सकती है। इस लिये यह कहा जा सकता है कि यह फर्टिलिटी के लिये अच्छा सीरप है।
क्या हिमालया ईवकेयर सीरप के साइड इफेक्ट हैं ?
ईवकेयर सीरप एक आयुर्वेदिक दवा है इसके सेवन से कोई साइड इफेक्ट अभी तक नहीं देखे गये हैं।
क्या हिमालय ईवकेयर सीरप सुरक्षित है ?
हिमालया ईवकेयर सीरप को आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों से मिलाकर बनाया गया है। आयुर्वेदिक सीरप होने की बजह से इसके सेवन से कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं जिसके कारण इसका सेवन करना सुरक्षित है।
ये भी पढ़ें–
लिव 52 सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान
एक किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है
अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से फायदे एवं नुकसान