Betonin Syrup Uses in Hindi | बेटोनिन सीरप के उपयोग‚ फायदे और नुकसान

Betonin Syrup Uses in Hindi : बेटोनिन एक एलोपैथिक सीरप है इसका उपयोग पोषण की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है । शरीर में पोषक तत्‍वों की कमी हो जाने पर थकान‚ कमजोरी और कई बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। बेटोनिन सीरप के उपयोग से इम्‍यूनिटी को बढ़ाने और पोषक तत्‍वों की कमी को पूरा करने के साथ–साथ और भी कई समस्‍याओं में लाभ होता है। जिनके बारे में इस Betonin Syrup Uses in Hindi के लेख में आगे विस्‍तार से बताया गया है।

Manufacture Abbott Healthcare Pvt. Ltd
Salt Composition Cyanocobalamin I.P., Nicotinamide I.P, Pyridoxine Hydrochloride I.P., Zinc as Zinc Sulphate I.P., Lysine Hydrochloride USP, Alcohol (95%) I.P., Non-Syrupy Base, Absolute Alcohol I.P.
MRP 204-00 Rs. (210ML Per 1 Bottle )

बेटोनिन सीरप के उपयोग (Betonin Syrup Uses in Hindi)

बेटोनिन सीरप मल्‍टीविटामिन और एंटीऑक्‍सीडेंट तत्‍वों से भरपूर होता है‚ इसका उपयोग मुख्य रूप से पोषक तत्‍वों की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इम्‍यून सिस्‍टम को बेहतर करने‚ भूख बढ़ाने और मस्‍तिष्‍क की कार्यप्रणाली को बेहतर करने के लिय भी बेटोनिन सीरप का उपयोग किया जाता है। चलिये Betonin Syrup Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि इसके क्या–क्या फायदे होते हैं

बेटोनिन सीरप से होने वाले फायदे (Betonin Syrup Benefits in Hindi)

बेटोनिन सीरप के उपयोग से होने वाले फायदे जैसे-

पोषक तत्‍वों की कमी होने पर बेटोनिन सीरप से लाभ

जब भोजन के माध्यम से हमारे शरीर को पर्याप्‍त मात्रा में पोषक तत्‍व नहीं मिल पाते हैं‚ तो धीरे–धीरे शरीर में पोषक तत्‍वों की कमी होने लगती है। जिसके कारण शरीर में थकान और कमजोरी जैसी समस्‍याएं होने लगती हैं इसके साथ–साथ बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ जाता है। बेटोनिन सीरप शरीर में होने वाली पोषक तत्‍वों की कमी को पूरा करता है इसके अलावा थकान‚ कमजोरी और बीमारियों के खतरे को भी दूर करता है।

बेटोनिन सीरप इम्‍यून सिस्‍टम को बनाये बेहतर

बेटोनिन सीरप में मौजूद जिंक प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने और ऑक्‍सीडेटिव तनाव (Oxidative stress) से बचाने में मदद करता है।

बेटोनिन सीरप मस्‍तिष्‍क की कार्यप्रणाली को बनाये बेहतर

बेटोनिन सीरप में उपस्‍थित विटामिन–बी (विटामिन बी 3, विटामिन बी 6 और विटामिन बी 12) और जिंक मस्‍तिष्‍क की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की आयुर्वेदिक दवा

बेटोनिन सीरप सेवन विधि (How to Use Betonin Syrup in Hindi)

Betonin Syrup का सेवन करने से पोषक तत्‍वों की कमी को पूरा करने‚ इम्‍यूनिटी बढ़ाने और मस्‍तिष्‍क की कार्यप्रणाली को बेहतर करने में मदद मिलती है। बेटोनिन सीरप का सेवन डॉक्‍टर के अनुसार करना चाहिए डॉक्‍टर व्‍यक्‍ति की बीमारी‚ आयु‚ वजन और पुराने चिकित्‍सा इतिहास को देखकर सीरप की उचित मात्रा और सीरप के सेवन का सही समय निर्धारित करता है।

आइये आगे Betonin Syrup Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि इसकी खुराक क्या होतती है।

बेटोनिन सीरप की खुराक (Betonin Syrup Dosage in Hindi)

  • शरीर में पोषक तत्‍वों की कमी होने पर 10ML बेटोनिन सीरप का सेवन सुबह–शाम भोजन करने के पश्चात करना चाहिए।
  • इम्‍यून सिस्‍टम को बेहतर करने के लिए दो चम्‍मच बेटोनिन सीरप को सुबह–शाम खाना खाने के बाद पीना चाहिए।
  • मस्‍तिष्‍क की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए 10 ML बेटोनिन सीरप का सेवन दिन में दो बार भोजन करने के पश्चात करना चाहिए।

इसकी खुराक जानने के पश्चात् आइये इस Betonin Syrup Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि इसके क्या–क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं।

बेटोनिन सीरप से होने वाले साइड इफेक्‍ट (Betonin Syrup Side Effects in Hindi)

Betonin Syrup का सेवन करने से शरीर में होने वाली पोषक तत्‍वों की कमी पूरी होती है इसके अलावा इम्‍यून सिस्‍टम और मस्‍तिष्‍क की कार्यप्रणाली को भी बेहतर करने में मदद मिलती है। लेकिन बेटोनिन एक एलोपैथिक सीरप है इसका सेवन करने से कुछ सामन्‍य साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं जैसे-

  • पेट दर्द होना
  • उल्‍टी आना
  • एलर्जी होना
  • पेट में ऐंठन होना

और पढ़ें– जिंकोविट सीरप के उपयोग और फायदे

बेटोनिन सीरप से जुड़ी कुछ सावधानियां (Betonin Syrup Precautions in Hindi)

  • बेटोनिन सीरप का सेवन करने से पहले एक्‍सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
  • अन्‍य दवाओं के साथ बेटोनिन सीरप का सेवन करने से पहले डॉक्‍टर से सालाह जरूर ले लेनी चाहिए।
  • डॉक्‍टर द्‍वारा निर्धारित की गयी खुराक का सेवन करना चाहिए।
  • बेटोनिन सीरप को धूप और नमी वाले स्‍थानों पर नहीं रखना चाहिए।
  • Betonin Syrup को छोटे बच्‍चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

निष्‍कर्ष (Conclusion)

इस Betonin Syrup Uses in Hindi के लेख में हमने जाना कि बेटोनिन एक मल्‍टीविटामिन सीरप है इसका उपयोग मुख्य रूप से पोषक तत्‍वों की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इम्‍यून सिस्‍टम को बेहतर करने‚ भूख बढ़ाने और मस्‍तिष्‍क की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है। बेटोनिन एक एलोपैथिक सीरप है इसका सेवन करने से कुछ सामन्‍य साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं‚ इसलिए इसका उपयोग डॉक्‍टर की सालाह पर ही करना चाहिए। ताकि सीरप की उचित खुराक और सेवन करने का सही समय निर्धारित हो सके।

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर की टॉपटेन दवायें

Frequently Asked Questions (F&Qs)

बेटोनिन सीरप का उपयोग कैसे करते हैं ?

बेटोनिन सीरप का उपयोग डॉक्‍टर के अनुसार करना चाहिए। इसका सेवन दिन में दो बार ( सुबह–शाम) भोजन करने के पश्चात किया जा सकता है।

क्या बेटोनिन सीरप भूख बढ़ाता है ?

बेटोनिन सीरप का उपयोग मुख्य रूप से शरीर में होने वाली पोषक तत्‍वों की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है इसके अलावा भूख बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

Betonin Ast Syrup की कीमत क्या है ॽ

Betonin Ast Syrup की कीमत 204-00 Rs. (210ML Per 1 Bottle ) है।

Betonin Ast Syrup को किस कम्‍पनी द्‍वारा बनाया जाता हैॽ

बेटोनिन सीरप को Abbott Healthcare Pvt. Ltd कम्‍पनी द्‍वारा बनाया जाता है।

ये भी पढ़ें–

एरिस्‍टोजाइम सीरप के उपयोग फायदे और नुकसान

बीकासूल कैप्सूल के उपयोग, फायदे और नुकसान

द्राक्षासव सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान

ए टू जेड गोल्ड कैप्‍सूल के उपयोग और फायदे

.

Leave a Comment