Adliv Syrup Uses in Hindi : वर्तमान समय में खुद को स्वस्थ रखना बहुत ही मुश्किल होता चला जा रहा है क्योंकि हम प्राकृतिक चीजों को छोड़कर कुछ ऐसे अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन कर रहे हैं जो हमारे लीवर पर हानिकारक दुष्प्रभाव डालते हैं। जो कि हमारी सेहत के लिये बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
Adliv Syrup प्राकृतिक औषधियां यानि जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार की जाने वाली एक आयुर्वेदिक सीरप है जिसका उपयोग मुख्यतः लीवर के इलाज के लिये किया जाता है। इसके अलावा लीवर की समस्या के कारण भूख न लगने की परेशानी को भी ठीक करने के लिये एडलिव सीरप का इस्तेमाल किया जाता है। आइये आज Adliv Syrup Uses in Hindi के इस लेख के माध्यम से एडलिव सीरप के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेगें।
Manufacturer | Albert David Ltd |
Salt Composition | कालमेघ, भृंगराज, कुटकी, भुई आँवला, सरपुंखा, त्रिकटु। |
M.R.P. | 141.00 Rs. (200ml Syrup 1 Bottle) |
एडलिव सीरप की सामग्री | Adliv Syrup Ingredients in Hindi
एडविल सीरप को बनाने में निम्नांकित जड़ी बूटियों का प्रयोग होता है–
कालमेघ (Andrographis Paniculata) – कालमेघ शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और यह पाचन तंत्र के साथ –साथ हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।
कुटकी (Picrorrhiza Kurroa) – यह पाचन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में मदद करती है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में सहायता करती है।
भृंगराज (Eclipta Alba) – भृंगराज पौधे से प्राप्त होने वाली एक औषधि है। जिसका उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा में अधिक किया जाता है। यह लीवर के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा यह बालों झड़ने से रोकने और बालों को बढ़ाने में भी कारागर है।
सरपुंखा (Tephrosia Purpurea) – संरपुखा एक जड़ी–बूटी है। जो तनाव को कम करने में और शरीर की ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करता है।
त्रिकटु (Trikatu) – यह एक प्राकृतिक औषधि है जो पाचन को सुधारने में सहायता करती है।
भुई आँवला (Phyllanthus Niruri) – भुई आँवला का उपयोग कई सारी स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने के लिये किया जाता है। लेकिन खासतौर से इसका उपयोग पाचन से जुड़ी समस्याओं के इलाज में ही होता है।
एडलिव सीरप के उपयोग | Adliv Syrup Uses in Hindi
एडलिव सीरप एक आयर्वेदिक सीरप है। जिसका निर्माण कई सारी जड़ी बूटियां एंड्रोग्राफिस पैनिकुलता, भृंगराज, कुटकी, फिलांथस निरुरी, सरपुंखा और त्रिकटु को मिलाकर Albert David Ltd कम्पनी के द्वारा किया जाता है। एडलिव सीरप का उपयोग लीवर सम्बंधित समस्यायें जैसे वायरल हेपेटाइटिस, शराब के सेवन के कारण हेपेटाइटिस, दवा के उपयोग से हेपेटाइटिस, और एंटी ट्यूबरकुलोसिस आदि में किया जाता है। इसके अलावा लीवर के कारण भूख न लगने की समस्या में भी एडलिव सीरप का उपयोग होता है।
आइये आगे Adliv Syrup Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि इसको उपयोग करने से किस बीमारी में क्या–क्या फायदे मिलते हैं।
और पढ़ें– पुनर्नवारिष्ट के फायदे और नुकसान
एडलिव सीरप के फायदे | Adliv Syrup Benefits in Hindi
लीवर से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में फायदेमंद (Liver Treatment)
Adliv Syrup लीवर सम्बंधित समस्याओं जैसे वायरल हेपेटाइटिस, अल्कोहोलिक हेपेटाइटिस और एंटी-ट्यूबरकुलोसिस आदि के इलाज के लिये बहुत ही लाभदायक है, क्योंकि एडलिव सीरप का मुख्य कार्य लीवर से जुड़ी परेशानियों को ठीक करना ही होता है।
लीवर के कारण भूख न लगने की समस्या को सही करने में लाभदायक (Loss of Appetite Treatment)
लीवर की बीमारी के कारण व्यक्ति को भूख न लगने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसके कारण व्यक्ति ठीक प्रकार से भोजन नहीं खा पाता है और उसके शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण व्यक्ति काफी दुबला पतला हो जाता है। Adliv Syrup लीवर में होने वाली कमी को ठीक करती है और भूख न मलगने की समस्या को सही करने में मदद करती है।
एनोरेक्सिया नर्वोज़ा के इलाज में कारागर ( Anorexia Treatment)
एनोरेक्सिया एक ऐसी बीमारी है। जिसमें रोगी को भूख लगना कम हो जाती है। यह समस्या अधिकतर महिलाओं को प्रभावित करती है जो कि आमतौर से किशोरावस्था और युवावस्था में होती है। एडलिव सीरप एनोरेक्सिया की बीमारी को भी ठीक करने में मदद करती है।
और पढ़ें– कुमारी आसव के फायदे और नुकसान
एडलिव सीरप की सेवन विधि | How to use Adliv Syrup
एडलिव सीरप का उपयोग लीवर से सम्बंधित होने वाली कई सारी समस्याओं को ठीक करने के लिये किया जाता है। लीवर से जुड़ी अलग– अलग प्रकार की समस्यायें होने के कारण सीरप लेने की मात्रा भी अलग– अलग हो सकती है। इसके अलावा दवा की मात्रा आपके स्वास्थ्य स्थिति पर भी निर्धारित की जाती है, जो कि आमतौर पर डॉक्टर द्वारा सुनिश्चित की जाती है।
इस सीरप की सेवन विधि जानने के पश्चात् इसकी खुराक क्या होनी चाहिये तो चलिये आगे इस Adliv Syrup Uses in Hindi के लेख में इसकी खुराक के बारे में जानते हैं।
एडलिव सीरप की खुराक | Adliv Syrup Dosage in Hindi
लीवर से जुड़ी समस्याओं के उपचार में वयस्कों को एडलिव सीरप की दो छोटी चम्मच (10ml) दिन में दो बार (सुबह, शाम) लेनी चाहिए और 6 से 12 साल के बच्चों को भी सुबह, शाम 10 ml सीरप की खुराक को लेना चाहिए। इसके अलावा 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों को एडलिव सीरप को दिन में एक बार ही लेना चाहिए।
कभी– कभी इस सीरप को पीने के बाद कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैंं तो चलिये आगे इस Adliv Syrup Uses in Hindi के लेख में इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं।
और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को ठीक करने की सर्वोत्तम दवा
एडलिव सीरप के साइड इफेक्ट | Adliv Syrup Side Effect in Hindi
एडलिव सीरप आयुर्वेदिक औषधियों को मिलाकर तैयार की जाने वाली सीरप है। इसलिये इसके उपयोग से शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। लेकिन कभी– कभी एडलिव सीरप के सेवन से साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं जो निम्नांकित हो सकते हैं–
- एडलिव सीरप के सेवन से दस्त हो सकते हैं।
- सीरप के उपयोग से उल्टी होने की समस्या हो सकती है।
- इसके अलावा सीरप के इस्तेमाल से गले में जलन या मुंह सूखने की भी परेशानी देखने को मिल सकती है।
एडलिव सीरप से जुड़ी सावधानियां | Adliv Syrup Precautions in Hindi
- एडलिव सीरप का उपयोग हमेशा डॉक्टर की परामर्श करने के पश्चात् ही करना चाहिए।
- डॉक्टर की सलाह द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करे। अधिक मात्रा में एडलिव सीरप को न लें।
- एडलिव सीरप का सेवन करने से पहले इसे ठीक प्रकार से हिलाकर मिक्स कर लें। उसके बाद इसका सेवन करे।
- यदि आप गर्भवती महिला हैं तो एडलिव सीरप का उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करे।
- यदि आप पहले से किसी विटामिन युक्त या आयुर्वेदिक दवाई का उपयोग कर रहें हैं तो सीरप का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर को इस बारे में अवश्य बतायें।
- इसके अलावा एडलिव सीरप को खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट को जरूर चेक कर लेना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस Adliv Syrup Uses in Hindi के लेख में आज हमने जाना कि Adliv Syrup को मुख्य रूप से लीवर सम्बंधित समस्याओं के इलाज में उपयोग किया जाता है। एडलिव एक आयुर्वेदिक सीरप है। इसलिये बहुत कम ही इसके उपयोग से साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं। लेकिन फिर भी एडलिव सीरप को लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करनी चाहिए।
और पढ़ें– लिव 52 सीरप के फायदे और नुकसान
Frequently Asked Questions (FAQs)
क्या एडलिव सीरप का सेवन सुरक्षित है।
हां यह व्यक्ति के लिये बिल्कुल सुरक्षित है। क्योंकि यह आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार की जाती है। लेकिन फिर भी इसका सेवन डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही करना चाहिए।
एडलिव सीरप को दिन में कितनी बार ले सकते हैं।
एडलिव सीरप को दिन में दो बार डॉक्टर के द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें–
साफी सीरप के फायदे, उपयोग और नुकसान
जिंकोविट सीरप के उपयोग और फायदे
द्राक्षासव सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान