Cipcal 500 Tablet Uses in Hindi : भोजन से ठीक प्रकार से विटामिन डी न मिल पाने के कारण शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है। जिसके कारण शरीर की हड्डियों में दर्द होने लगता है और हड्डियों काफी कमजोर हो जाती हैं। शरीर में विटामिन डी और कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिये Cipcal 500 Tablet का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा गठिया रोग के कारण हड्डियों में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिये भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। सिपकल टेबलेट विटामिन डी प्राप्त करने का एक बेहतरीन स्रोत है। चलिये आगे लेख में विस्तार से सिपकल टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान के बारे में जानते हैं।
Manufacture | Cipla Ltd |
Salt Composition | Calcium and Vitamin D3 |
M.R.P. | 86.00 (15 Tablet 1 Strip) |
सिपकल टेबलेट का उपयोग | Cipcal 500 Tablet Uses in Hindi
सिपकल एक एलौपैथिक टेबलेट है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से शरीर में विटामिन डी और कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियों में होने वाले दर्द से आराम पाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा सिपकल टेबलेट का उपयोग गठिया रोग की बीमारी में भी किया जाता है। Cipcal Tablet विटामिन डी3 और कैल्शियम के मिश्रण से तैयार किया जाता है। यह शरीर में कैल्शियम की कमी को दूर करते हैं और हड्डियों में होने वाले दर्द से राहत दिलाते हैं। आइये अब आगे लेख में सिपकल के उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।
और पढ़ें– बवासीर को ठीक करने की टॉपटेन दवायें
सिपकल टेबलेट के फायदे | Cipcal 500 Tablet Benefits in Hindi
शरीर में कैल्शियम की कमी को दूर करे – भोजन से विटामिन डी न प्राप्त हो पाने के कारण शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है। जिसके कारण हड्डियां कमजोर हो जाती है और उनमें दर्द होने लगता है। शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिये Cipcal Tablet बहुत फायदेमंद है।
हड्डियों को मजबूत करे– सिपकल टेबलेट विटामिन डी3 और कैल्शियम का एक मिश्रण है। यह दोनों तत्व शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाते हैं। यदि आपकी हड्डियां कमजोर हो गई हैं तो आपको प्रतिदिन Cipcal 500 Tablet का उपयोग करना चाहिए। यह हड्डियों को मजबूत बनाने के लिये काफी लाभदायक है।
हड्डियों में होने वाले दर्द से आराम– शरीर में कैल्शियम के अभाव के कारण हड्डियां दुर्बल हो जाती है जिसकी वजह से उनमें दर्द होना प्रारम्भ हो जाता है। Cipcal 500 Tablet हड्डियों के दर्द से राहत दिलाता है और शरीर में कैल्शियम और विटामिन डी की कमी को पूरा करता है।
सिपकल टेबलेट के अन्य फायदे
- गठिया रोग के कारण हड्डियों में होने वाले दर्द से राहत दिलाता है।
- जोड़ो में होने वाले दर्द को ठीक करने में मदद करता है।
सिपकल टेबलेट की सेवन विधि | Cipcal 500 Tablet Dosage in Hindi
सिपकल टेबलेट का उपयोग शरीर में कैल्शियम और विटामिन डी की कमी के कारण हड्डियों में होने वाले वाले दर्द को ठीक करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा गठिया रोग और जोड़ो के दर्द के इलाज में भी Cipcal 500 Tablet का इस्तेमाल किया जाता है। शरीर में अलग– अलग प्रकार की समस्या होने के कारण टेबलेट लेने की मात्रा भी अलग– अलग हो सकती है, इसलिये Cipcal (500 mg) Tablet का सेवन डॉक्टर की सलाह से बताई गई खुराक के अनुसार करना चाहिए।
- शरीर में कैल्शियम और विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिये सिपकल (500mg) टेबलेट को भोजन करने के बाद दिन में एक बार लेना चाहिए।
- गठिया रोग और जोड़ो के दर्द से आराम पाने के लिये भी खाना खाने के बाद दिन में एक बार सिपकल (500mg) टेबलेट को लेना चाहिए।
और पढ़ें– घुटनों में दर्द के कारण और घरेलू उपचार
सिपकल टेबलेट के साइड इफेक्ट | Cipcal 500 Tablet Side Effects in Hindi
सिपकल टेबलेट के उपयोग से अभी तक शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं देखे गये हैं। लेकिन कुछ मामलों में इसके सेवन से सामान्य साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। जो निम्नानुसार हैं–
- सिपकल टेबलेट के अधिक सेवन से उल्टी या जी मिचलाने की समस्या हो सकती है।
- सिपकल टेबलेट के उपयोग से पेट दर्द या कब्ज होने की समस्या हो सकती है।
- इसके अलावा टेबलेट के उपयोग से बार बार पेशाब लगने की परेशानी हो सकती है।
सिपकल टेबलेट से जुड़ी सावधानियां | Cipcal 500 Tablet Precautions in Hindi
- सिपकल टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
- डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही सिपकल (500mg) टेबलेट का सेवन करना चाहिए।
- अधिक मात्रा में सिपकल (500mg) टेबलेट को नहीं लेना चाहिए, अधिक मात्रा में लेने से शरीर पर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
- किडनी या लीवर से ग्रसित मरीज को सिपकल (500mg) टेबलेट को डॉक्टर की परामर्श के बाद लेना चाहिए।
- सिपकल (500mg) टेबलेट को लेते समय उसकी एक्सपायरी डेट को चेक करना चाहिए।
- छोटे बच्चों की पहुंच से Cipcal 500 mg Tablet को दूर रखना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
Cipcal (500 mg) Tablet का उपयोग हड्डियों में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा गठिया रोग और जोड़ो के दर्द को ठीक करने के लिये भी सिपकल (500mg) टेबलेट का उपयोग होता है। यह एक एलोपैथिक टेबलेट है। इसलिये इसके उपयोग से कुछ सामान्य साइड भी शरीर पर देखने को मिल सकते हैं। इसलिये सिपकल टेबलेट का इस्तेमाल मरीज को डॉक्टर की परामर्श द्वारा बतायी गई खुराक और बताये गये निर्धारित समय पर करना चाहिए।
Frequently Asked Questions (FAQs)
Cipcal (500 mg) Tablet का सेवन कब करना चाहिए।
सिपकल टेबलेट का उपयोग भोजन करने के बाद दिन में एक बार करना चाहिए।
क्या सिपकल (500mg) टेबलेट स्वास्थ्य के लिये अच्छा है।
जी हां यह शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण होने वाले हड्डियों में दर्द से आराम पाने के लिये काफी अच्छी है। इसके अलावा यह गठिया रोग और जोड़ो के दर्द से राहत पाने के इलाज में भी लाभदायक है।
ये भी पढ़ें–