Ultracet Tablet Uses in Hindi : अल्ट्रासेट (325mg) एक दर्द निवारक टेबलेट है जो डॉक्टर की परामर्श से मरीज को शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के दर्द जैसे जोड़ो का दर्द, कमर दर्द, और मांसपेशियों में ऐंठन आदि से आराम पाने के लिये दी जाती है। इसके अलावा Ultracet Tablet का उपयोग गठिया की बीमारी में भी किया जाता है। चलिये अब आगे लेख में अल्ट्रासेट टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकासान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Manufacturer | Janssen Pharmaceuticals |
Salt Composition | Tramadol (37.5 mg) + Paracetamol (325 mg) |
M.R.P. | 239.00 (15 Tablet 1 Strip) |
अल्ट्रासेट टेबलेट के उपयोग (Ultracet Tablet Uses in Hindi)
अल्ट्रासेट एक एलोपैथिक टेबलेट है यह दो साल्ट पैरासिटामोल (Paracetamol 325 mg) और ट्रामाडॉल (Tramadol 37.5mg) को मिलाकर बनाई गई है। जिसका निर्माण कई प्रकार की कम्पनियां अपने– अपने ब्राण्डों (Brand) के नाम से टेबलेट को मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध कराती हैं। Ultracet Tablet का उपयोग खासतौर से कमर दर्द, जोड़ो के दर्द और मांसपेशियों में ऐंठन से राहत पाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा अल्ट्रासेट टेबलेट का उपयोग गठिया रोग में होने वाले दर्द से आराम पाने के लिये भी होता है।
अल्ट्रासेट टेबलेट के फायदे (Ultracet Tablet Benefits in Hindi)
यह एक दर्द निवारक टेबलेट है। जिसका प्रयोग शरीर में होने वाले कमर दर्द और जोड़ो के दर्द से राहत पाने के लिये किया जाता है। डॉक्टर के अनुसार यह दर्द से जल्द आराम पाने की काफी फायदेमंद टेबलेट हैं। क्योंकि अल्ट्रासेट टेबलेट का सेवन करने के बाद लगभग 30 से 60 मिनट में यह अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। जिसके कारण मरीज को दर्द से जल्दी आराम मिल जाता है।
और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को ठीक करने की दस सर्वोत्तम दवायें
अल्ट्रासेट टेबलेट की सेवन विधि (Ultracet Tablet Dosage in Hindi)
अल्ट्रासेट टेबलेट का उपयोग जोड़ो के दर्द, कमर दर्द और मांसपेशियों में होने वाली ऐंठन के उपचार में किया जाता है इसके अलावा शरीर में होने वाले अन्य दर्द और गठिया की समस्या में भी अल्ट्रासेट टेबलेट का प्रयोग किया जाता है। शरीर में अलग– अलग स्थानों पर दर्द होने के कारण दवा लेने की मात्रा भी अलग– अलग हो सकती है, इसलिये Ultracet Tablet का उपयोग डॉक्टर की सलाह के उपरान्त ही करें।
- जोड़ो के दर्द और कमर दर्द में अल्ट्रासेट की एक टेबलेट सुबह और एक टेबलेट शाम को भोजन करने के बाद लेनी चाहिये।
- इसके अलावा गठिया रोग में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिये अल्ट्रासेट टेबलेट को खाना खाने के बाद दो बार (सुबह, शाम) लेनी चाहिए।
अल्ट्रासेट टेबलेट के साइड इफेक्ट (Ultracet Tablet Side Effects in Hindi)
अल्ट्रासेट टेबलेट के उपयोग से होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट सामान्य होते हैं इसलिये इनमें डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता नहीं होती है। यह टेबलेट का सेवन बन्द करने के बाद अपने आप ठीक हो जाते हैं। यदि किसी कारण वश यह समाप्त नहीं होते हैं तो आपको तुरन्त अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
अल्ट्रासेट टेबलेट के उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट निम्नलिखित हैं–
- अल्ट्रासेट टेबलेट के सेवन से मरीज को जी मिचलाने की समस्या हो सकती है।
- अल्ट्रासेट टेबलेट का खाली पेट सेवन करने से रोगी को पेट में कब्ज की परेशानी हो सकती है।
- इसके अलावा अल्ट्रासेट टेबलेट का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से व्यक्ति को उल्टी भी हो सकती है।
और पढ़ें– आंवला के उपयोग, फायदे और नुकसान
अल्ट्रासेट टेबलेट से जुड़ी सावधानियां (Ultracet Tablet Precautions in Hindi)
- अल्ट्रासेट टेबलेट का उपयोग एक्सपायारी डेट चेक करके करना चाहिए।
- लीवर या किडनी रोग से पीड़ित मरीज को अल्ट्रासेट टेबलेट का प्रयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
- गर्भवती महिलओं का अल्ट्रासेट टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की बिना परामर्श से नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसके प्रयोग उन्हें कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
- अल्ट्रासेट टेबलेट को ठण्डे व नमी वाले स्थानों से दूर रखना चाहिए।
- अल्ट्रासेट टेबलेट का उपयोग भोजन करने के बाद करना चाहिए। क्योंकि खाली पेट सेवन करने से पेट में कब्ज होने की समस्या हो सकती है।
- अल्ट्राटेक टेबलेट का सेवन डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार करना चाहिए, अधिक मात्रा में सेवन करने शरीर पर इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
Ultracet Tablet एक एलोपैथिक दवा है। जिसका उपयोग मांसपेशियों में ऐंठन जोड़ों में दर्द, कमर दर्द के इलाज में किया जाता है इसके अलावा इसका इस्तेमाल गठिया रोग में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिये भी किया जाता है। यदि आप शरीर में होने वाले किसी प्रकार के दर्द से ग्रसित हैं, और अल्ट्रासेट टेबलेट का प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक बार अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें।
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें
Frequently Asked Questions (FAQs)
अल्ट्राटेक टेबलेट का उपयोग किसलिये किया जाता है।
अल्ट्रासेट टेबलेट का प्रयोग जोड़ो के दर्द, कमर दर्द और मांसपेशियों में होने वाली ऐंठन के इलाज में किया जाता हैं।
अल्ट्रासेट टेबलेट कितने समय में अपना असर दिखाना शुरू करती है।
अल्ट्रासेट टेबलेट का सेवन करने के बाद लगभग 30 से 60 मिनट यह अपना असर दिखाना शुरू कर देती है, जिसके कारण मरीज को दर्द से जल्दी आराम मिल जाता है।
क्या अल्ट्रासेट एक एंटीबायोटिक टेबलेट है।
जी नहीं यह एक एलोपैथिक टेबलेट है। जिसका उपयोग शरीर में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिये किया जाता है।
ये भी पढ़ें–
बीकासूल कैप्सूल के उपयोग, फायदे और नुकसान