Zincovit Syrup Uses in Hindi : शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण शरीर अत्यधिक दुर्बल एवं अन्य रोगों से रोगग्रस्त हो जाता है। जिसके कारण व्यक्ति को अधिक कमजोरी महसूस होती है और वह किसी भी कार्य को ठीक प्रकार से न कर पाने में असमर्थ हो जाता है। ऐसी अवस्था में डॉक्टर जिंकोविट सीरप का सेवन करने की सलाह देता है।
Zincovit एक मल्टीविटामिन सीरप है जिसका उपयोग खासतौर से शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी जिंकोविट सीरप का उपयोग होता है। जिंकोविट शरीर में विटामिन्स‚ मिनरल्स जैसे पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिये एक बेहतरीन सीरप माना जाता है। आइये इस Zincovit Syrup Uses in Hindi के लेख में जिंकोविट सीरप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Manufacture | Apex Laboratories Pvt Ltd |
Salt Composition | Carbohydrate, Copper, D-Panthenol, Iodine, L-Lysine, Nicotinamide, Potassium Iodide, Selenium, Vitamin A, Vitamin B1, Vitamin B12, Vitamin B2, Vitamin B6, Vitamin D3, Vitamin E, Zinc |
MRP | 165.00 (200ML 1 Bottle ) |
जिंकोविट सीरप के उपयोग – Zincovit Syrup Uses in Hindi
आजकल की दैनिक दिनचर्या और असंतुलित खान–पान की वजह से व्यक्ति के शरीर को ठीक प्रकार से विटामिन्स, खनिज और मिनरल्स नहीं मिल पाते हैं जिसके कारण व्यक्ति के शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। शरीर में उन पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिये जिंकोविट सीरप का उपयोग किया जाता है और इसके अलावा इसका उपयोग शरीर की रोग प्रति रोधक क्षमता को बढ़ाने और कमजोरी को दूर करने के लिये भी किया जाता है।
इसके उपयोग जानने के बाद अब आइये इस Zincovit Syrup Uses in Hindi के लेख में इसके फायदों के बारे में भी प्रकाश डालते हैं।
और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर की सर्वोत्तम दवा
जिंकोविट सीरप के फायदे – Zincovit Syrup Benefits in Hindi
शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में लाभदायक
भोजन से ठीक प्रकार से पोषक तत्व न मिल पाने के कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। जिसके कारण व्यक्ति अन्य बीमारियों से ग्रसित हो सकता है। जिंकोविट सीरप पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में बहुत ही लाभदायक है। इसका मुख्य कार्य शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करना ही होता है।
कमजोरी दूर करने में फायदेमंद
शरीर में पोषक तत्वों के अभाव के कारण शरीर अत्यधिक दुबला हो जाता है जिसके कारण व्यक्ति को कमजोरी महसूस होती है। जिंकोविट सीरप पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है और कमजोरी को दूर करता है।
इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करे
जिंकोविट सीरप शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करती है।
जिंकोविट सीरप की सेवन विधि – How to Use Zincovit Syrup in Hindi
जिंकोविट सीरप का उपयोग पोषण की कमी को पूरा करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा शरीर की कमजोरी को दूर करने और इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिये भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। जिंकोविट सीरप की सेवन विधि मरीज की आयु, लिंग, वजन और पहले की स्वास्थ्य स्थिति को देखकर निर्धारित की जाती है कि दवा को कितनी मात्रा में लेना है, इसलिये जिंकोविट सीरप का सेवन डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
जिंकोविट सीरप की सेवन विधि जानने के बाद इसकी खुराक जानना आवश्यक होता है इसलिये चलिये इस Zincovit Syrup Uses in Hindi में लेख में इसकी खुराक के बारे में जानते हैं।
जिंकोविट सीरप की खुराक -Zincovit Syrup Dosage in Hindi-
- पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिये जिंकोविट सीरप को 10ml (2 छोटी चम्मच) सुबह और 10ml (2 छोटी चम्मच) शाम को भोजन करने के बाद लेना चाहिए।
- इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिये भी खाना खाने के बाद जिंकोविट सीरप को 10ml (2 छोटी चम्मच) सुबह और 10ml (2 छोटी चम्मच) शाम को लेना चाहिए।
इस सीरप को सेवन करने से कुछ नुकसान भी हो सकते है तो चलिये इस Zincovit Syrup Uses in Hindi के लेख में आगे इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं।
जिंकोविट सीरप के साइड इफेक्ट – Zincovit Syrup Side Effects in Hindi
जिंकोविट सीरप के उपयोग से शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं। लेकिन उनसे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। वह सामान्य साइड इफेक्ट होते हैं, जो दवा का सेवन बन्द करने के स्वतः समाप्त हो जाते हैं। यदि सीरप का उपयोग बन्द करने के बाद भी यह साइड इफेक्ट रहते हैं तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए। कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स निम्न प्रकार हैं–
- जिंकोविट सीरप के उपयोग से नींद आ सकती है।
- पेट में एसिडिटी की समस्या हो सकती है।
- उल्टी या जी मिचलाने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
- त्वचा पर एलर्जी हो सकती है।
- मुंह सूखने की परेशानी हो सकती है।
जिंकोविट सीरप से जुड़ी सावधानियां – Zincovit Syrup Precautions in Hindi
- जिंकोविट सीरप का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
- जिंकोविट सीरप को डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक से अधिक मात्रा में नहीं लेना चाहिए। अधिक मात्रा में लेने से शरीर पर साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
- शराब का सेवन करने के बाद जिंकोविट सीरप को नहीं लेना चाहिए।
- जिंकोविट सीरप को लेने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट को चेक कर लेना चाहिए।
- जिंकोविट सीरप में पाये जाने वाले अवयवों में से यदि किसी अवयव से आपको एलर्जी है तो Zincovit Syrup का उपयोग न करें।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज इस Zincovit Syrup Uses in Hindi के लेख में हमने विस्तार से जाना कि जिंकोविट सीरप को पोषक तत्वों की कमी के लिये उपयोग किया जाता है। इसके अलावा कमजोरी को दूर करने और इम्यूनिटी का बढ़ाने में भी इसका उपयोग होता है। Zincovit Syrup का सेवन डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए, क्योंकि इसके प्रयोग से शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQs)
जिंकोविट सीरप क्या काम करता है?
Zincovit Syrup मल्टीविटामिन होती है। जो शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने का कार्य करती है। इसके अलावा शरीर की कमजोरी को भी दूर करता है।
जिंकोविट सीरप बच्चों के लिए क्यों प्रयोग किया जाता है?
जिंकोविट सीरप का उपयोग बच्चों के शरीर में ठीक प्रकार से भोजन न लेने के कारण पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने और कमजोरी को दूर करने के लिये किया जाता है।
जिंकोविट सीरप में कौन कौन से विटामिन होते हैं?
जिंकोविट सीरप में विटामिन ए, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन सी, विटामिन डी, और विटामिन ई पाया जाता है।
ये भी पढ़ें–