जेरोडोल पी टैबलेट के उपयोग (Zerodol P Tablet Uses in Hindi)

Zerodol P Tablet Uses in Hindi : जेरोडोल पी एक दर्द निवारक टेबलेट है। जिसका उपयोग गठिया (Arthritis), जोड़ों के दर्द, मोच, बदन दर्द, सिरदर्द और बुखार के लिये किया जाता है। इसके अलावा जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग कान का दर्द, दांत का दर्द और मांसपेशियों में होने वाले दर्द से आराम पाने के लिये भी किया जाता है।

जेरोडोल पी टेबलेट (Zerodol P Tablet) का उपयोग आयु, लिंग वजन, एवं स्वास्थ्य सम्बंधी रोगों को जानकर डॉक्टर की परामर्श से करना चाहिए। क्योंकि जेरोडोल पी टेबलेट के उपयोग से आपको कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं जिनके बारे में हम आपको आगे लेख में विस्तार से बतायेगें। तो चलिये जेरोडोल पी टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ManufacturarIpca Laboratories Ltd.
Composition NameAceclofenac (100mg) + Paracetamol (325mg)
M.R.P.57.00 Rs (10 Tablets in 1 Strip)

जेरोडोल पी टेबलेट के उपयोग (Zerodol P Tablet Uses in Hindi)

जेरोडोल पी टेबलेट (Zerodol P Tablet) का उपयोग कई सारे रोगों के दर्द से आराम पाने के लिये किया जाता है जैसे–

  • जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग जोड़ो के दर्द, बदन दर्द, सिरदर्द आदि कई रोगो के दर्द से राहत पाने के लिये किया जाता है।
  • जेरोडोल पी टेबलेट का प्रयोग बुखार को कम करने के लिये किया जाता है।
  • इसके अलावा कान का दर्द, दांत का दर्द और मांसपेशियों के दर्द से आराम पाने लिये भी जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग किया जाता है।

और पढ़ें– बवासीर को सही करने की टॉप टेन दवायें

जेरोडोल पी टेबलेट के फायदे (Zerodol P Tablet Benefits in Hindi)

  • गठिया (Arthritis)।
  • जोड़ो के दर्द।
  • मोच का दर्द।
  • मांसपेशियों में दर्द।
  • सिरदर्द
  • बुखार

जेरोडोल पी टेबलेट के साइड इफेक्ट (Zerodol P Tablet Side Effects in Hindi)

जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट में अधिकांश डॉक्टर की परामर्श की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि जब आप इस टेबलेट का सेवन करना बन्द कर देगें तो यह अपने आप समाप्त हो जायेगें। यदि ऐसा नहीं होता है तो आपको डॉक्टर से तुरन्त परामर्श करना चाहिए।

जेरोडोल पी टेबलेट के उपयोग से सामान्य दुष्प्रभाव

  • जेरोडोल पी टेबलेट के उपयोग से उल्टी या मिचली आने की समस्या हो सकती है।
  • जेरोडोल पी टेबलेट के सेवन से पेट में दर्द, सीने में जलन की समस्या हो सकती है।

और पढ़ें– अभयारिष्ट सिरप के फायदे और नुकसान

जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग कैसे करें (How to Zerodol P Tablet Uses in Hindi)

  • जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
  • जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग आयु, लिंग, वजन को देखकर करना चाहिए।
  • जेरोडोल पी टेबलेट का सेवन भोजन करने के बाद करना चाहिए।
  • जेरोडोल पी टेबलेट (Zerodol P Tablet) का उपयोग डॉक्टर द्वारा दिये गये समय पर करना चाहिए।

जेरोडोल पी टेबलेट की खुराक (Zerodol P Tablet Dosage in Hindi)

जेरोडोल पी टेबलेट (Zerodol P Tablet) का सेवन बुखार और दर्द होने पर पीड़ित स्वंय से ही कर लेता है। लेकिन इसका अधिक समय तक बिना डॉक्टर की सलाह से सेवन करना स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।

  • बुखार और दर्द होने पर रोगी को इसकी एक टेबलेट दिन में दो या तीन बार नाश्ता या खाना खाने के बाद ली जा सकती है।

जेरोडोल पी टेबलेट से जुड़ी सावधानियां (Zerodol P Tablet Precaution in Hindi)

  • जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग चिकित्सक की परामर्श के बिना नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसके प्रयोग से आपको कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
  • अल्सर और एलर्जी जैसे रोग से पीड़ित लोगो को जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • जेरोडोल पी टेबलेट (Zerodol P Tablet) का सेवन शराब पीने के बाद नहीं करना चाहिए।
  • यदि आप पहले से किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहे हैं तो आपको जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
  • जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग भोजन करने के बाद ही करना चाहिए। क्योंकि खाली पेट इसका सेवन करने से आपको पेट में कब्ज या फिर अपच की समस्या हो सकती है।

निष्कर्ष (Conclusion)

Zerodol P Tablet (जेरोडोल पी टेबलेट) का उपयोग जोड़ो और मांसपेशियों के दर्द से आराम पाने के लिये किया जाता है इसके अलावा जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग अन्य रोगों में भी किया जाता है जैसा कि हमने आपको ऊपर लेख में बताया है यह एक दर्द से राहत पाने वाली टेबलेट है। जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसके सेवन से आपको कुछ दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं। यदि आप जेरोडोल पी टेबलेट का सेवन करना चाहते हैं। तो एक बार अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें।

और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

(F&Qs)

क्या जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग मानसिक समस्याओं के इलाज में किया जा सकता है।

नहीं जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग मानसिक रोग के उपचार में नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह एक दर्द निवारक टेबलेट है।

क्या सिरदर्द से आराम पाने के लिये जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग किया जाता है।

जी हां सिरदर्द से राहत पाने के लिये आप जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।

क्या जेरोडोल पी टेबलेट का सेवन गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित है।

यह पूर्ण रूप से नहीं कहा जा सकता है कि गर्भावस्था के समय जेरोडोल पी टेबलेट का उपयोग सुरक्षित है। इसलिये गर्भावस्था में जेरोडोल पी टेबलेट का सेवन डॉक्टर की बिना परामर्श से न करें।

ये भी पढ़ें–

सूमो टैबलेट के उपयोग

बवासीर को जड़ से समाप्त करने की दवा

मैक्सीरिच कैप्सूल के उपयोग

अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से फायदे एवं नुकसान

Leave a Comment