Damiaplant Homeopathic Medicine Uses in Hindi : डेमियाप्लान्ट एक होम्योपैथिक दवा है इसका उपयोग मुख्य रूप से पुरुषों में होने वाली कई सेक्स सम्बन्धी समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है। यदि इस दवा का उपयोग सही तरह से न किया जाये तो व्यक्ति के शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। इसलिये डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा का उपयोग करने से पहले फायदे और नुकसान के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए। आइये आज Damiaplant Homeopathic Medicine Uses in Hindi के इस लेख के माध्यम से डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा के फायदे‚ उपयोग और नुकसान के बारे विस्तारपूर्वक जानते हैं।
Manufacture | Dr Willmar Schwabe India Pvt Ltd |
Indications | Ginseng Ø1x: 10%, Damiana Ø1x 10%, Agnus castus 2x: 10%, Nuphar luteum 2x: 10%, Muira puama Ø1x: 10%, Excipients, Water |
MRP | 425-00 Rs. (30 ml Drop Per Bottle) |
डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा के उपयोग (Damiaplant Homeopathic Medicine Uses in Hindi)
डेमियाप्लान्ट एक होम्योपैथिक दवा है इसका उपयोग मुख्य रूप से पुरुषों में होने वाली यौन सम्बन्धी समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है जैसे-
- नपुंसकता (इरेक्टाइल डिसफंक्शन या स्तंभन दोष) को ठीक करने।
- पुरुषों में कामेच्छा बढ़ाने।
- यौन कमजोरी को दूर करने।
- शीघ्रपतन की समस्या को ठीक दूर करने।
इस दवा के उपयोग जानने के बाद आइये इस Damiaplant Homeopathic Medicine Uses in Hindi के लेख में आगे जानते हैं कि इसके फायदे क्या–क्या हैं।
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वश्रेष्ठ दवा
डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा के फायदे (Damiaplant Homeopathic Medicine Benefits in Hindi)
डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा के उपयोग से होने वाले फायदे निम्नानुसार हैं-
नपुंसकता की समस्या में डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा से लाभ
इस रोग में पुरुषों को यौन सम्बन्ध बनाने के लिए लिंग में उत्तेजना बनाये रखने में असमर्थता होती है। नपुंसकता (इरेक्टाइल डिसफंक्शन या स्तंभन दोष) की समस्या होने पर डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से लाभ होता है।
डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा से कामेच्छा बढ़ाने में लाभ
कामेच्छा में कमी होना सेक्स ड्राइव में कमी होना ही है। सेक्स ड्राइव में कमी होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे नींद की कमी‚ कम टेस्टोस्टेरोन‚ तनाव या अवसाद और ज्यादा मादक द्रव्यों का सेवन करना इत्यादि। पुरुषों की कामेच्छा में कमी होने पर डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा का उपयोग करने से फायदा होता है।
शीघ्रपतन में डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा के फायदे
शीघ्रपतन एक आम प्रकार की यौन समस्या है यह तब होती है जब किसी पुरुष को संभोग सुख प्राप्त होता है और वह अपने साथी की अपेक्षा जल्दी स्खलन (वीर्य त्याग) कर देता है। डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से पुरुषों में होने वाली शीघ्रपतन की समस्या को ठीक करने में मदद मिलती है।
यौन कमजोरी में डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा से लाभ
वर्तमान समय में लोग अपने काम में अधिक व्यस्त हो गये हैं जिसकी वजह से वे खुद का ठीक प्रकार से ध्यान नहीं रख पाते हैं। उचित आहार न लेना और शारीरिक गतिविधि जैसे योग‚ व्यायाम न करने के कारण भी यौन कमजोरी की समस्या हो सकती है। पुरुषों में यौन कमजोरी की समस्या होने पर डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा का उपयोग करने से लाभ होता है।
और पढ़ें– सेक्स कमजोरी को जड़ से समाप्त करने की सर्वश्रेष्ठ दवा
डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा का सेवन कैसे करे (How to Use Damiaplant Homeopathic Medicine in Hindi)
डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा का उपयोग नपुंसकता को ठीक करने‚ कामेच्छा बढ़ाने‚ शीघ्रपतन और यौन कमजोरी को दूर करने के लिये किया जाता है। यदि इसका सेवन ठीक प्रकार से न किया जाये तो कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। इस लिये इस दवा का सेवन किसी होम्योपैथिक चिकित्सक के निर्देशानुसार ही करना चाहिए। चिकित्सक रोगी के रोग की स्थिति‚ आयु‚ वजन और पुराने चिकित्सा इतिहास को देखकर दवा की उचित खुराक और दवा लेने का सही समय निर्धारित करता है जिससे रोगी जल्द स्वस्थ हो जाता है।
चलिये इस Damiaplant Homeopathic Medicine Uses in Hindi के लेख में आगे जानते हैं कि डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा की खुराक क्या होनी चाहिए।
डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा की खुराक (Damiaplant Homeopathic Medicine Dosage in Hindi)
- नपुंसकता की समस्या को ठीक करने के लिए डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा की 15-20 बूंद का सेवन दिन में तीन बार भोजन करने से पहले या बाद में करना चाहिए।
- यौन कमजोरी को दूर करने के लिए डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा की 15-20 बूंद का सेवन सुबह‚ दोपहर और शाम को खाना खाने से पहले या बाद में करना चाहिए।
आइये Damiaplant Homeopathic Medicine Uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते हैं कि इसको प्रयोग करने से क्या–क्या दुष्प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ सकते हैं।
और पढ़ें– त्रिभुवन कीर्ति रस के फायदे और नुकसान
डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा से होने वाले साइड इफेक्ट (Damiaplant Homeopathic Medicine Side Effects in Hindi)
डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा का सेवन करने वाले पुरुषों पर भी तक कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है। यदि आपको इसका सेवन करने से कोई साइड इफेक्ट हो रहा है‚ तो इसका सेवन करना तुरन्त बन्द कर देना चाहिए और दोबारा उपयोग में लाने से किसी अच्छे होम्योपैथिक चिकित्सक से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा से जुड़ी कुछ सावधानियां (Damiaplant Homeopathic Medicine Precautions in Hindi)
- Damiaplant Homeopathic Medicine का सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
- डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गयी डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा की खुराक का सेवन करना चाहिए।
- अन्य दवाओं के साथ डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से पहले किसी अच्छे होम्योपैथिक चिकित्सक से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
- Damiaplant Homeopathic Medicine को धूप और नमी वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए।
- डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा को छोटे बच्चों की पहु्ंच से दूर रखना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज “Damiaplant Homeopathic Medicine Uses in Hindi” के इस लेख में हमने जाना कि डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा का उपयोग मुख्य रूप से पुरुषों में होने वाली यौन सम्बन्धी समस्याएं जैसे नपुंसकता‚ कामेच्छा बढ़ाने‚ शीघ्रपतन और यौन कमजोरी को ठीक करने के लिये किया जाता है। यदि इस दवा का सेवन उचित मात्रा में न किया जाये तो कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते है‚ इसलिये इसका उपयोग किसी होम्योपैथिक चिकित्सक के निर्देशानुसार ही करना चाहिए।
Frequently Asked Questions (F&Qs)
डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा का उपयोग क्यों किया जाता है ॽ
Damiaplant Homeopathic Medicine का उपयोग नपुंसकता को ठीक करने‚ कामेच्छा बढ़ाने‚ शीघ्रपतन और यौन कमजोरी को ठीक करने के लिये किया जाता है।
Damiaplant Homeopathic Medicine की कीमत क्या है ॽ
डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा की कीमत 425-00 Rs. (30 ml Drop Per Bottle) है।
Damiaplant Homeopathic Medicine का सेवन कैसे करना चाहिए ॽ
डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा का सेवन चिकित्सक के निर्देशानुसार करना चाहिए। डेमियाप्लान्ट होम्योपैथिक दवा की 15-20 बूंद का सेवन दिन में तीन बार भोजन करने से पहले या बाद में किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें–
टेन्टेक्स फोर्ट टेबलेट के फायदे और नुकसान