Clearstone Drops Uses in Hindi : एसबीएल क्लियरस्टोन ड्रॉप्स एक होम्योपैथिक दवा है इसे Berberis vulgaris Q, Sarsaparilla Q, Ocimum canum Q जैसी होम्योपैथिक दवाओं से मिलाकर बनाया गया है। क्लियरस्टोन ड्रॉप्स का उपयोग मुख्य रूप से गुर्दे और मूत्रवाहिनी में होने वाली पथरी को ठीक करने के लिए किया जाता है इसके अलावा गुर्दे के दर्द‚ मूत्र में रक्त आना‚ पीठ के निचले हिस्से में होने वाले दर्द इत्यादि समस्याओं में लाभ होता है। इस ड्राप्स का उपयोग करने से पहले फायदे और नुकसान के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए। आज Clearstone Drops Uses in Hindi के लेख के माध्यम से क्लियरस्टोन ड्रॉप्स के फायदे‚ उपयोग और नुकसान के बारे जानकारी दी गयी है।
Manufacturer | SBL Pvt Ltd |
Salt Composition | Sarsaparilla Q, Berberis vulgaris Q‚ Ocimum canum Q, Solidago virgaurea Q, Pareira brava Q, Senecio aureus Q, Excipients, Alcohol |
M.R.P. | 165.00 Rs. (30ml Drop per Bottle) |
क्लियरस्टोन ड्रॉप्स के उपयोग (Clearstone Drops Uses in Hindi)
एसबीएल क्लियरस्टोन एक होम्योपैथिक ड्रॉप्स है। इसका उपयोग मुख्य रूप से गुर्दे और मूत्रवाहिनी में बनने वाली पथरी को हटाने में किया जाता है इसके अलावा मूत्र में आने वाले रक्त‚ गुर्दे के दर्द‚ उल्टी‚ पीठ के निचले भाग और पेट में होने वाले दर्द को ठीक करने में मदद मिलती है।
आइये Clearstone Drops Uses in Hindi लेख में आगे जानते है कि क्लियरस्टोन ड्रॉप्स के उपयोग से होने वाले फायदे क्या–क्या हैं।
क्लियरस्टोन ड्रॉप्स के फायदे (Clearstone Drops Benefits in Hindi)
एसबीएल क्लियरस्टोन डॉप्स को सरसापैरिला क्यू (Sarsaparilla Q)‚ बर्बेरिस वल्गैरिस क्यू (Berberis vulgaris Q), सॉलिडैगो विर्गोरिया क्यू (Solidago virgaurea Q) जैसी होम्योपैथिक दवाओं को मिलाकर बनाया गया है। इसके उपयोग से होने वाले फायदे जैसे-
गुर्दे की पथरी में क्लियरस्टोन ड्रॉप्स से लाभ (Clearstone Drops Benefits in Kidney Stone in Hindi)
गुर्दे की पथरी को नेफ्रोलिथिआरीस (Nephrolithiaris) कहते हैं। किडनी स्टोन एक क्रिस्टलीय खनिज है यह गुर्दे या मूत्र पथ में कही भी हो सकता है। इस रोग में पीठ के निचले भाग में दर्द होना‚ पेट में दर्द और ऐंठन होना‚ जी मिचलाना या उल्टी आना‚ मूत्र त्याग के समय दर्द होने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। क्लियरस्टोन ड्रॉप्स का सेवन करने से गुर्दे और मूत्रवाहिनी में होने वाली पथरी को गलाने में मदद मिलती है।
मूत्र में रक्त आने पर क्लियरस्टोन ड्रॉप्स से लाभ (Clearstone Drops Benefits in Blood in Urine in Hindi)
मूत्र में खून आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे किडनी स्टोन होना‚ मूत्राशय में संक्रमण होना इत्यादि। एसबीएल क्लियरस्टोन डॉप्स में उपस्थित Pareira brava Q दवा मूत्र में खून आने की समस्या को ठीक करने में मदद करती है।
और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा
क्लियरस्टोन ड्रॉप्स का सेवन कैसे करें (How to Use Clearstone Drops in Hindi)
एसबीएल क्लियरस्टोन ड्रॉप्स का उपयोग करने से गुर्दे और मूत्रवाहिनी में बनने वाली पथरी को हटाने‚ मूत्र में आने वाले रक्त को रोकने‚ गुर्दे के दर्द‚ उल्टी‚ पीठ के निचले भाग और पेट में होने वाले दर्द को ठीक में मदद मिलती है। क्लियरस्टोन ड्रॉप्स का सेवन डॉक्टर के अनुसार करना चाहिए डॅाक्टर रोगी के रोग‚ आयु‚ वजन और पुराने चिकित्सा इतिहास को देखकर क्लियरस्टोन ड्रॉप्स की उचित खुराक और ड्रॉप्स पीने का सही समय निर्धारित करता है जिससे व्यक्ति की बीमारी जल्द ठीक हो जाती है। तो चलिये Clearstone Drops Uses in Hindi इस लेख में आगे जानते हैं कि उपरोक्त रोगों को ठीक करने के लिए क्लियरस्टोन ड्रॉप्स की खुराक क्या होनी चाहिए।
क्लियरस्टोन ड्रॉप्स की खुराक (Clearstone Drops Dosage in Hindi)
- गुर्दे की पथरी होने पर क्लियरस्टोन ड्रॉप्स की 10-15 बूंद को 1/4 कप पानी में डालकर दिन में तीन बार भोजन करने से पहले या बाद में पीना चाहिए।
- मूत्र में खून आने की समस्या होने पर क्लियरस्टोन ड्रॉप्स की 10 बूंद को 1/4 कप पानी में डालकर सुबह‚ दोपहर और शाम को खाना खाने से पहले या बाद में पीनी चाहिए।
यह एक होम्योपैथिक ड्राप है‚ जिसके कभी–कभी कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। आइये Clearstone Drops Uses in Hindi के इस लेख में इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं।
और पढ़ें– लिव 52 सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान
क्लियरस्टोन ड्रॉप्स से होने वाले साइड इफेक्ट (Clearstone Drops Side Effects in Hindi)
एसबीएल क्लियरस्टोन एक होम्योपैथिक ड्रॉप्स है इसका सेवन करने वाले व्यक्तियों पर अभी तक कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है। यदि आपको इसका सेवन करने से कोई साइड इफेक्ट हो रहा है तो इसका सेवन करना तुरन्त बन्द कर देना चाहिए और दोबारा क्लियरस्टोन ड्रॉप्स का उपयोग करने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
क्लियरस्टोन ड्रॉप्स से जुड़ी कुछ सावधानियां (Clearstone Drops Precautions in Hindi)
- डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गयी क्लियरस्टोन ड्रॉप्स की खुराक का सेवन करना चाहिए।
- अन्य दवाओं के साथ क्लियरस्टोन ड्रॉप्स का सेवन करने से पहले चिकित्सक से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
- Clearstone Drops का सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट अवश्य देख लेनी चाहिए।
- एसबीएल क्लियरस्टोन ड्रॉप्स को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
- Clearstone Drops को धूप और नमी वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए।
और पढ़ें– वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग
निष्कर्ष (Conclusion)
इस Clearstone Drops Uses in Hindi लेख का निष्कर्ष यही है कि क्लियरस्टोन ड्रॉप्स का प्रयोग गुर्दे और मूत्रवाहिनी में होने वाली पथरी को ठीक करने‚ मूत्र में आने वाले रक्त‚ गुर्दे के दर्द‚ उल्टी‚ पीठ के निचले भाग और पेट में होने दर्द को दूर करने में किया जाता है। इसका सेवन चिकित्सक के अनुसार ही करना चाहिए ताकि रोगी को क्लियरस्टोन ड्रॉप्स की उचित मात्रा और ड्रॉप्स पीने का सही समय ज्ञात हो सके।
Frequently Asked Questions (F&Qs)
आप Clearstone Drops का उपयोग कैसे करते हैं ?
क्लियरस्टोन ड्रॉप्स का सेवन सुबह‚ दोपहर और शाम को भोजन करने से पहले या बाद में करना चाहिए।
Clearstone Drops की कीमत क्या है ॽ
क्लियरस्टोन ड्रॉप्स की कीमत 165.00 Rs. (30ml Drop per Bottle) है।
SBL Clearstone Drops को किस कम्पनी द्वारा बनाया जाता है ॽ
एसबीएल क्लियरस्टोन ड्रॉप्स को SBL Pvt Ltd कम्पनी द्वारा बनाया जाता है।
Clearstone Drops का उपयोग किस लिये किया जाता है ॽ
क्लियरस्टोन ड्रॉप्स का उपयोग गुर्दे और मूत्रवाहिनी में होने वाली पथरी को ठीक करने‚ गुर्दे के दर्द‚ मूत्र में रक्त आना‚ उल्टी आना‚ पीठ के निचले भाग और पेट में होने दर्द और ऐठन को ठीक के लिए किया जाता है।
ये भी पढ़ें–