पिंपल्स को करे अलविदा इन दस घरेलू उपायों से

बेसन का पेस्ट ऑयली स्किन से पिंपल को हटाने के लिए बेहतरीन है

निम्बू का रस पिंपल्स और उसके दाग को हटाता है

हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट गुण मुहांसे को दूर करने में मदद करते हैं

  नीम में विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट गु होते हैं जो आपके चेहरे पर हेल्दी ग्लो बनाता है

चंदन के पेस्ट का इस्तेमाल पिंपल्स, एक्ने के लिए किया जाता है

गुलाब जल के उपयोग से कील-मुंहासों को कम किया जा सकता है

बर्फ के इस्तेमाल से पिंपल्स और मुंहासों को दूर किया जा सकता है

लौंग को पीस कर चेहरे पर लगाने से पिंपल्स खत्म हो जाते है

Thank you