एलोवेरा स्किन को चमकदार बनता है और इसका एंटी- एक्ने गुण मुंहासों को घटाता है
ग्रीन टी सूरज की रौशनी से आपके चेहरे को बचाती है और यह चेहरे पर निकलने वाले मुंहासों से भी बचाती है
नारियल तेल त्वचा को नमी प्रदान करता है, और हमारी स्किन को ठंडा भी रखता है l
दूध में विटामिन ए होता है जो आपकी स्किन की चमक बरकरार रखता है
हल्दी त्वचा की परेशानियों को दूर करने में कारगर भूमिका निभाती है और यह त्वचा को ग्लोइंग बनाती है
मुल्तानी मिट्टी त्वचा को नर्म और मुलायम बनाती है और त्वचा को में मदद करती है
बादाम तेल का उपयोग करने से स्ट्रेच मार्क्स के दाग काफी हद तक हल्के हो सकते हैं
बादाम तेल त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने में मददगार साबित हो सकता हैं
नींबू का रस त्वचा को निखारने में मदद करता है l